SDO क्या होता है, SDO Officer कैसे बने, Job,Salary,Full Form

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Sdo Kya Hota Hai, Sdo का full form, Sdo Kaise Bane, Sdo केलिए परीक्षा, Sdo के कार्य एवं यदि आप Sdo बनना चाहते है, तो आप उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

SDO क्या होता है, SDO Officer कैसे बने, Job,Salary,Full Form

Sdo Ka Full Form

Sdo का फुल फॉर्म Sub Divisional Officer होता है. एवं इसे हिंदी में उप – विभागीय अधिकारी कहते है यह एक सरकारी संगठन के उप विभाग का प्रमुख होता है. Sdo हर सरकारी पद में नियुक्त किये जाते है जैसे बिजली बोर्ड, PWD सिंचाईं, पुलिस, सिविल आदि.

Sdo Kya Hota Hai

Sdo एक सरकारी पद होता है जो सभी विभागों में होता है. यह एक महत्वपूर्ण पद होता है Sdo वह व्यक्ति होता है, जो सरकार की व्यवस्था को अच्छे तरीके से चलाने का कार्य करता है. Sdo के पद के लिए चुनाव राज्य सरकार द्वारा किये जाते है देश के सभी राज्यों के प्रत्येक शहर में और जिले में एक Sdo अधिकारी को नियुक्त किया जाता है.

यह सरकार की व्यवस्था को अच्छे से चलाने का कार्य करता है. प्रत्येक Sdo अधिकारी का यही कार्य होता है, जहा उसे नियुक्त किया जा रहा है उस विभाग के द्वारा होने वाले सभी कार्य की अच्छी तरह से जाँच करना और सभी जरुरी दस्तावेजो की देखभाल एवं उन्हें चेक करना.

Sdo Kaise Bane

यह एक सरकारी पोस्ट होती है इसका चयन भी govt. द्वारा ही किया जाता है Sdo बनने के दो तरीके होते है यदि कोई भी उमीदवार उस विभाग का पहले से अधिकारी होता है तो उसे Promotion के द्वारा Sdo बना दिया जाता है. एवं इस पद के लिए सीधी भर्ती भी होती है जिसके लिए एग्जाम देनी पड़ती है.

Sdo का चयन State Staff Selection Commission Exam के माध्यम से किया जाता है. सामान्य वर्ग के आलावा SC/ST एवं OBC के लिए कुछ छुट दी जाती है. जो इस प्रकार है

  • SDO परीक्षा में appear होने के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता Graduate होना चाहिए एवं Technical विभाग में SDO बन्ने के लिए उमीदवार का Btech होना अनिवार्य है.
  • Sdo बनने के लिए कैंडिडेट को Public Service Commission Exam (PSC) देनी होती है.
  • सामान्य वर्ग के उमीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष होना चाहिए एवं OBC और SC/ST के उमिद्वारो को 3 और 5 साल की छुट दी गई है.
  • इसमें उमीदवार को पहले दो परिक्षाए देनी होती है उसके बाद पर्सनल Interview लिया जाता है उसके बाद कैंडिडेट का चयन किया जाता है.
Sdo पद के लिए परीक्षा

Sdo पद के लिए परीक्षा को तीन भागो में विभाजित किया गया है प्रथम दो परिक्षाए लिखित होती है, जिसमे Objective Type प्रश्न पूछे जाते है.

Preliminary exam 

सबसे पहले जो परीक्षा ली जाती है उसे प्रारंभिक परीक्षा कहा जाता है इसमे 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते है यह exam objective type होती है  इसमे पूछे जाने वाले subject कुछ इस प्रकार है जैसे Aptitude, Reasoning, General Knowledge, English.

Mains exam 

Mains Exam दुसरे चरण की Exam होती है इस परीक्षा को वही उमीदवार दे सकता है जिसने Preliminary Exam पास कर ली हो इस परीक्षा में भी हिंदी, अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते है यह परीक्षा प्रथम चरण की परीक्षा से थोड़ी कठिन होती है.

Interview 

इस परीक्षा को वही उमीदवार दे सकता है जिसने पहले दोनों चरण की परीक्षा पास कर ली हो इसमें उमीदवार का interview लिया जाता है जिसमे उस उमीदवार का सेल्फ कॉंफिडेंट देखा जाता है उनकी कम्युनिकेशन स्किल देखि जाती है मेंटल एबिलिटी से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है ग्रेजुएशन (graduation) से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जाते है जो उमीदवार इस अंतिम परीक्षा को पास कर लेता है वह Sdo बन जाता है

Sdo पद एक सरकारी पद है इसलिए इसकी State Staff Selection Commission करता है यदि आप Sdo की परीक्षा देना चाहते है तो आप इसके लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते है

Sdo Ke Liye Qualification

Sdo बनने के लिए उमीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पास होना आवश्यक है यदि कोई उमीदवार technical फील्ड में जाना चाहता है तो उसका btech में पास होना अनिवार्य होता है

SDM Ko Kya Kahate Hain

SDO (एसडीओ) का मतलब सब डिविजनल ऑफिसर होता है वह सरकार के सब-डिवीजन का प्रमुख होता है संगठन एसडीओ का पद कई सरकारी विभागों जैसे बिजली बोर्ड, पीडब्ल्यूडी सिंचाई आदि में पाया जा सकता है हम कह सकते हैं कि लगभग हर सरकारी विभाग में एसडीओ की नियुक्ति होती है

SDO Ka Karya

Sdo अपने विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है जिसमे उसके अंतर्गत कई तरह के काम आते है जो इस प्रकार  है

  • Sdo अधिकारी का मुख्य कार्य ये होता है की जिस डिपार्टमेंट में उसे नियुक्त किया गया है उस डिपार्टमेंट में होने वाले सभी कार्य की अच्छी तरह से जाँच करना और उन सभी फाईल्स को अच्छी तरह से चेक करना
  • Sdo अधिकारी का काम डिपार्टमेन्ट में हो रहे सभी तरह के काम को सही तरीके से चल रहे हे या नहीं ये चेक करने का होता है
  • Sdo की जांच के और परमिशन के बिना  डिपार्टमेंट में कोई भी काम नहीं किया जा सकता है
  • Sdo का काम ही यही हे की वह सरकारी डिपार्टमेंट में हो रहे सभी कार्य सुचारू रूप से करवाए
  • Sdo छोटे अधिकारियो के लिए जनता द्वारा आने वाली शिकायत की सुनवाई भी करते है
  • Sdo तहसीलदारों और अन्य अधिकारियो के मदद से अपने क्षेत्र में विकास का काम करते है और उस कार्य पर नजर भी रखते है
  • Sdo की भूमिका अपने विभाग में महत्वपूर्ण होती है
  • Sdo के विभाग में आने वाले अन्य सभी छोटे अधिकारी अपने काम के लिए Sdo के प्रति जिम्मेदार होते है
SDO Ko Application Kaise Likhe

SDO, स्थान
प्रदेश का नाम
उप: आवासीय प्रमाण पत्र।
आदरणीय महोदय, सम्मान के साथ मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं _सन से _ प्रदेश का निवासी हूं। …
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे _ प्रमाण पत्र प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
ABC..

Sdo से सम्बंधित – FAQ

Sdo Kon Hota Hai

Sdo किसी भी सरकारी संगठन का एक उप – विभागीय अधिकारी होता है.

Sdo Age Limit

Sdo के लिए आयु 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए.

Sdo Ki Salary

Sdo की average सैलरी 23,640 rupee पर month होती है.