CG SI की तैयारी कैसे करें, सीजी एसआई के लिए योग्यता, Age Limit,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे CG SI Ki Taiyari Kaise Kare और CG SI Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको CG SI की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: CG SI का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, CG SI के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

CG SI Ki Taiyari Kaise Kare

CG SI Exam की तैयारी के लिए आपको Exam Pattern और Syllabus के बारे मे अच्छे से समझना होगा. पढ़ने के लिए सही Books, Previous Year Papers, Online Mock Tests और Practice Sets का उपयोग करें. आप Study के लिए Time Table बनाएं.

Time Table के अनुसार नियमित सभी टॉपिक को Cover करें. Mock Test और Previous Year के Papers को सॉल्वे करें. प्रैक्टिस करने से Exam Pattern और रिवीजन करने में मदद मिलती है.

किसी भी टॉपिक को समझने में दिक्कत होने पर आप ऑनलाइन Tutorial या किसी टीचर की मदद लें.  तैयारी के समय अपने कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दें. साथ ही विषय के सभी कांसेप्ट को अच्छे से समझने का प्रयास करें.

डेली Revision करने से Important Topics और Formulas अच्छी तरह से याद हो जाते है. इसके अलावा रिवीजन करने से आपका कॉन्फिडेंस Level भी बढ़ता है.

CG SI Exam मे Physical Fitness टेस्ट होता है. इसलिए फिजिकल फिटनेस के लिए Regular Exercise और पोस्टिक आहार को खाने में शामिल करें.

CG SI Mains Ki Taiyari Kaise Kare

1. Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. आप Official Website या कोचिंग सेंटर से मदद ले सकते हैं.

2. सही Study Material के लिए Books, Previous Year के Papers, Online Mock Tests और Practice Sets का प्रयोग करें.

3. Exam की तैयारी के लिए Time Management बहुत जरूरी है. आप अपने शेड्यूल में स्टडी टाइम, प्रैक्टिस टाइम, रिवीजन टाइम और रेस्ट टाइम को मैनेज करने का प्रयास करें.

4. Mock Test और पिछले साल के Papers को Solve करने की प्रैक्टिस करें. इससे परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण विषयों के बारे में पता चलता है. साथ ही परीक्षा के लिए समय प्रबंधन और गति में सुधार करने में मदद मिलती है.

5. Current Affairs के लिए Daily Newspaper पढ़ें, Current Affairs के नोट्स बनाना और ऑनलाइन करेंट अफेयर्स क्विज सॉल्व करने का प्रयास करें.

6. Syllabus Cover करने के साथ Regular Revision करें. इससे दिमाग को महत्वपूर्ण टॉपिक्स और फॉर्मूले अच्छी तरह से याद रखने में मदद मिलेगी.

7. Previous Year के Question Papers को solve करने की practice करें. इससे Exam Pattern और Important Topics के बारे में पता चलेगा. आप Previous Year के Question Papers रोज Solve कर सकते हैं.

CG SI Ka Syllabus

1. Preliminary Exam

  • General Studies
  • General Knowledge of Chhattisgarh
  • Mental Ability Test
  • Analytical Ability Test

2. Mains Exam

  • General Studies
  • General Knowledge of Chhattisgarh
  • Mental Ability Test
  • Analytical Ability Test
  • Language Test (Hindi/English)
  • Mathematics
  • Reasoning
  • Computer Knowledge

3. Physical Efficiency Test

  • Race: पुरुष के लिए 5 मिनट 40 सेकंड में 1500 मीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 800 मीटर 3 मिनट 20 सेकंड में.
  • High Jump: पुरुष के लिए न्यूनतम 1.20 मीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 0.90 मीटर.
  • Broad Jump: पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 4.00 मीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 2.75 मीटर.
  • Shot Put: (पुरुष के लिए 7.26 किलोग्राम और महिला के लिए 4 किलोग्राम) – पुरुष के लिए न्यूनतम 5.60 मीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 4.00 मीटर.
CG SI Ke Liye Best Book

1. Arihant Publications: द्वारा छत्तीसगढ़ सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा.

2. V.V.K.  द्वारा सीजी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा सुभराज.

3. Arihant Prakashan: द्वारा सीजी एसआई सब-इंस्पेक्टर परीक्षा गाइड.

4. Lal and Jain: द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा.

5. Upkar Publications: द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा.

CG SI Ke Liye Qualification

1. CG SI के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.

2. आपकी आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट दी जाती है.

3. ग्रेजुएशन डिग्री BCA, B.SC, BAA, BA, B.com इत्यादि में से किसी भी एक कोर्स से कम्पलीट होनी चाहिए.

Note: CG SI Exam के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा जारी Official Notification के आधार पर Eligibility Criteria भिन्न होते हैं.

CG SI Ki Age Limit

CG SI के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 34 वर्ष की होनी चाहिए. Reserved Category के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है.

आशा करते हैं आपको हमारी CG SI Ki Taiyari Kaise Karen और CG SI Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *