Computer Operator कैसे बने, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए योग्यता,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे Computer Operator Kaise Bane और Computer Operator Ki Taiyari Kaise Kare की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Computer Operator की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Computer Operator का Syllabus, Computer Operator Ka Course, Computer Operator Ki Naukri इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Computer Operator Kaise Bane

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आपको सबसे पहले Commerce/ Arts/ Science Stream से 12th पास करना होगा. इसके बाद कंप्यूटर कोर्स Complete करना होगा. कोर्स करने के बाद आपको Typing सीखना होता है. उसके बाद आप किसी Private Sector में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर सकते हैं.

Computer Operator Ki Taiyari Kaise Kare

कंप्यूटर ऑपरेटर की तैयारी के लिए कंप्यूटर से संबंधित कोर्स करें. इसके लिए आप कंप्यूटर में Diploma या Certification कर सकते हैं. इसमें आपको कंप्यूटर Devices, Software और Hardware, MS Office, MS Word, MS Excel, PPT आदि के बारे में Theoretical नॉलेज के साथ Practice नॉलेज दिया जाता है.

कंप्यूटर नॉलेज के लिए आप किसी Institute या Online Tutorial की मदद भी ले सकते हैं. साथ ही आपको कंप्यूटर पर Typing करना आना चाहिए. इसके लिए आप Typing Classes Join कर सकते हैं. आप ऑनलाइन Typing Software की मदद से भी टाइपिंग सीख सकते है.

हर दिन 2  से 3 घंटे टाइपिंग की प्रैक्टिस करते रहें. इससे टाइपिंग करने की Speed में Improve होती है. आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों Language में टाइपिंग करना आना चाहिए. आपको Computer Operator के लिए Computer नॉलेज के साथ Software एप्लीकेशन के बारे में Practical नॉलेज होना चाहिए.

Computer Operator Ka Course

कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आप Diploma से लेकर Graduation के कोर्स कर सकते हैं, जेसे कि, BCA, COPA (Computer Operator and Programming Assistant), Stenographer, DCA, PGDCA या Basic Computer Course आदि.

कुछ Advance level के Course है, जो इस प्रकार है

  • Diploma in Computer Applications
  • Diploma in Data Entry Operator
  • Advance Diploma in Data Entry Operator
  • Diploma in Software Application
  • Diploma in Desktop Publishing
  • Diploma in Computer Concepts

Computer Operator Ki Naukri

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के बाद आप किसी भी Private Office, हार्डवेयर शॉप, दुकान आदि में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा आप Health Sector Agriculture Sector, Manufacturing Sector, Government/ Private Sector, IT Sector, Automobile Sector, Telecommunication Industry आदि में जॉब कर सकते हैं.

Google पर ऐसी बहुत ही Websites उपलब्ध है, जहाँ आप ऑनलाइन कंप्यूटर ऑपरेटर का काम कर सकते हैं.

Computer Operator Ka Syllabus

1. Basic Computer Knowledge
2. M.S. Excel,
3. Windows and The Internet
4. M.S. Word
5. M.S. PowerPoint
6. Lotus/ Smart Suite Software Knowledge

अगर आपको हमारी Computer Operator Kaise Bane पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *