SDO क्या होता है- SDO की तैयारी कैसे करे,Salary,Full Form,Syllabus,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की SDO Kya Hota Hai और SDO Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको SDO बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

SDO Kya Hota Hai

एसडीओ एक सरकारी ऑफिसर होता है जो देश के हर राज्य के हर सरकारी विभाग जैसे बिजली विभाग,पुलिस विभाग,सिंचाई विभाग आदि मैं होते हैं,देश के सभी राज्यों में प्रत्येक शहर,जिले में एक SDO नियुक्त किया जाता है.

जो सरकारी प्रणाली सुचारू संचालन के लिए जिम्मेदार है, एसडीओ ऑफिस राज्य सरकार के अंतर्गत कार्य करता हैं, इन अधिकारियों की नियुक्ति और चयन भी राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है.

SDO का फुल फॉर्म SUB DIVISIONAL OFFICER ,(अनुविभागीय या उप मण्डलअधिकारी) होता है,यह एक विभागीय  स्तर की जॉब होती है, हर एक सरकारी विभाग में एसडीओ ऑफिसर की पोस्ट होती है,SDO विभिन्न प्रकार के कार्य को संभालता है,क्योंकि हर डिपार्टमेंट में एसडीओ अधिकारी होता है.

SDO Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप SDO की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर SDO की तैयारी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको 12Th पास होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए.
  • सिलेबस को अच्छे से जान लें.
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं.
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें.
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें.
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें.
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें.
  • टेस्ट लगाए.
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें.
  • किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करके पड़े.
  •  मॉक टेस्ट लगाएं.

SDO Ke Liye Qualification

SDO बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होती है,ग्रेजुएशन आपने किसी भी सब्जेक्ट से की उसके बाद भी आप एसडीओ की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं,अगर आपने 12th के बाद कोई भी डिप्लोमा किया है, तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है.

SDO Ki Salary Kitni Hoti Hai

एसडीओ ऑफिसर की सैलरी 23440 होती है इसी के साथ कई सारे भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, मकान का किराया भत्ता, आदि दिए जाते हैं,इन सभी भत्ता को मिलाकर एसडीओ की शैली 51376 रुपए प्रतिमाह होती है.

SDO Eligibility Criteria

एसडीओ जॉब के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 30 साल होती है.

जनरल कैटेगरी के लिए 21 साल से 30 साल होती है.

ओबीसी कैटेगरी के लिए 21 साल से30 होती है, इसके साथ हीआरक्षण के तहत 3 साल की छूट दी जाती है.

SC/ST कैटेगरी के लिए 21 साल से30 होती है, इसके साथ हीआरक्षण के तहत 5 साल की छूट दी जाती है.

जीपीएस की परीक्षा तीन चरणों में पूर्ण होती है

  1. Prelims
  2. Mains
  3. Interview

SDO Syllabus in Hindi

  • Prelims 

Prelims मे 2 पेपर होते हैं General Studies- 1,General Studies-2,Prelims,इस पेपर मैं माइनस मार्किंग भी होती है.

General Studies- 1 मैं 150 क्वेश्चन होते हैं,जो कि 200 मार्क्स के होते हैं,जनरल स्टडीज- 1 मैं पेपर देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है.

General Studies-2 मैं 100 क्वेश्चन होते हैं,जो कि 200 मार्क्स के होते हैं,जनरल स्टडीज- 2 मैं पेपर देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है.

Paper 1 मैं Current Affairs, Indian History, Indian and World Geography, Economics, Indian Polity and Governance, General Science, Economic and Social Development,से क्वेश्चन पूछे जाते हैं.

Paper 2 मैं Mathematics, Reasoning, Hindi और English से प्रश्न पूछे जाते हैं,इस पेपर में आपको 10th लेवल तक के क्वेश्चन आते हैं,यह क्वालीफाइंग पेपर होता है,इस पेपर के नंबर मेरिट बनते समय नहीं जोड़े जाते हैं,लेकिन इस पेपर में आपको कम से कम 35% मार्क्स लाने होते हैं तभी आप मेंस एग्जाम में दे सकते हैं.

  • Mains

मेंस एग्जाम स्टेट पीसीएस के लिए बहुत इंपॉर्टेंट होता है,क्योंकि इसके द्वारा ही उम्मीदवार के फाइनल सिलेक्शन के लिए मेरिट बनाता है,मेंस में 8 पेपर होते हैं,प्रत्येक पेपर देने के लिएआपको को 3 घंटे का समय दिया जाता है.

  1. General Hindi
  2. Essay
  3. General Studies-I
  4. General Studies-II
  5. General Studies-III
  6. General Studies-IV
  7. Optional Subject- Paper I
  8. Optional Subject- Paper II

General Hindi

हिंदी में से 50 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें

  • शब्द ज्ञान एवं प्रयोग
  •  उपसर्ग एवं प्रत्यय प्रयोग
  •  तार लेखन
  • वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि आदि

Essay Writing

ऐसे राइटिंग में 3 सेक्शन होते हैं जिसमें तीन तीन टॉपिक दिए जाते हैं इन टॉपिक में से आपको एक एक टॉपिक चुनकर उस टॉपिक पर 700 से 800 वर्ड मैं लिखना होता है इसमें आपको लिखने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है.

General Studies

जनरल स्टडीज में टोटल 4 पेपर होते हैं सभी पेपर 200- 200 मार्क्स के होते हैं,General Studies-I, General Studies-II, General Studies-III मैं से Indian History, Economics, World Geography, Disaster, current affairs, etc.

General Studies-IV

जनरल स्टडीज-4 मैं से Ethics के प्रश्न पूछे जाते हैं, इसका मतलब इस पेपर में जो प्रश्न पूछे जाते हैं उनके द्वारा आपके विचारों को समझा जाता है क्योंकि इस पेपर में आप अपने विचारों के माध्यम से ही लिखना होता है.

Optional Subject

ऑप्शनल सब्जेक्ट में 29 विषय होते हैं, जिन में से किसी एक विषय काही पेपर आपको देना होता है.

Interview

जब आप Prelims, Mains दोनों चरणों को पूर्ण कर लेते हैं,उसके बाद आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है,इंटरव्यू 200 मार्क्स का होता है,इसमें कई तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं.आप जिस क्षेत्र से हैं,उसके बारे में कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं.

SDO – FAQs

SDO Ka Full Form in Hindi

SDO का फुल फॉर्म Sub Divissional Officer होता है.

SDO Banne Ke Liye Kya Kare

एसडीओ बनने के लिए आपको पीसीएस की परीक्षा देनी होती है

SDO Kise Kahate Hain

एसडीओ देश के सभी राज्यों में प्रत्येक शहर और जिले की देखरेख के लिए जिस अधिकारी को नियुक्त किया जाता है,उसे एसडीओ कहते हैं.

आशा करते हैं की आपको SDO Kya Hota Hai और SDO Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *