RTO Officer क्या होता है, आरटीओ ऑफिसर कैसे बने, Qualification,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी RTO Officer से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा RTO Officer Kya Hota Hai और RTO Officer Kaise Bane.

इसके साथ ही मैं आपको RTO Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: RTO Officer की योग्यता, RTO Officer का कार्य, RTO का Full Form इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

RTO Officer Kya Hota Hai

RTO का मतलब Regional Transport Office होता है. इसे हिंदी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कहा जाता है. यह एक सरकारी संस्था है. इसमें मोटर वाहन के रजिस्ट्रेशन और बीमा से जुड़े सभी कार्य होते हैं. यह वही कार्यालय है जहाँ Driving License, Pollution Test आदि कार्य किए जाते हैं.

राज्य के सभी वाहनों का काम उन सभी राज्य के RTO Office में होता है.

RTO Officer Kaise Bane

RTO Officer बनने के लिए सबसे पहले आपको 10th Class पास करना होगा. RTO में उच्च पोस्ट के लिए आपको Graduation भी पास करना होगा. उसके बाद आप RTO Officer के लिए आवेदन कर सकते हैं. समय-समय पर RTO Officer की भर्ती के लिए Notification निकलता है.

जब RTO Officer कि Vacancy निकलती है तो आप उसपर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद आपको लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू पास करना होता है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक एवं Medical Test होता है. यह दोनों परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है.

इंटरव्यू पास करने के बाद आपका Selection RTO Officer के लिए हो जाता है.

RTO Officer Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

RTO में जॉब पाने  के लिए ग्रेजुएशन का होना बहुत जरूरी होता है. इसके अलावा आपको Government द्वारा आयोजित कराए गए सभी Exams देने होता हैं. जब आप उन Exams को पास कर लेते हैं, तो आपको Interview के लिए बुलाया जाता है.

अगर आप Interview पास कर लेते है तो आपको RTO अधिकारी की जॉब दी जाती है.

RTO Ke Liye Qualification

  • आपको 10th पास होना जरूरी है.
  • अपने ग्रेजुएशन किया है तो आप RTO अधिकारी बनने के लिए Apply कर सकते हैं.
  • RTO अधिकारी बनने के लिए महिला और पुरुष दोनों Apply कर सकते है.
  • आपकी Age RTO अधिकारी बनने के लिए 21 साल से 30 साल तक होना चाहिए.
  • आपके पास 1 साल Driving का Experience होना चाहिए.

RTO Me Job Eligibility

  • आप RTO में जॉब लेना चाहते है तो आपको कम से कम 10th  पास होना जरूरी है.
  • इसमें जॉब के लिए आपकी उम्र 18 साल से 30 साल तक  ही होना चाहिए.
  • अगर आप ST/SC Category में आते है तो आपको 5 साल की छूट Exam में मिलती है.
  • अगर आप OBC Category में आते है तो आपको 3 साल की छूट मिलती है.

RTO Kaise Bane

अगर आपको RTO अधिकारी बनना है तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना पड़ेगा. जैसे ही आपका ग्रेजुएशन Complete हो जाता है उसके बाद आप RTO अधिकारी  बनने के लिए Eligible हो जाते है. जिसके बाद Government के द्वारा जब भी Vacancy निकलती है.

आप उसको Apply कर सकते है. उसके बाद आपको Exam देना होगा एवं उसे पास करना होगा. उसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा एवं आपको Interview पास करना होगा. उसके बाद आपको अधिकारी पोस्ट दे दी जाती है.

RTO Ka Full Form Hindi Me

RTO का Full Form Regional Transport Office होता है.

RTO Toll Free Number

0751-2621926

RTO Officer Ki Salary

RTO Officer की ₹1.1 लाख से लेकर एक RTO कार्यकारी के लिए ₹1.2 लाख प्रति वर्ष है.

आशा करते हैं आपको RTO Officer Kya Hota Hai और RTO Officer Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *