इस आर्टिकल में हम बात करेगे की RTO में जॉब कैसे पाए , RTO क्या होता है एवं 12th पास को RTO में काम मिलता है या नही, साथ ही RTO से संबंधित सारी जानकारी हम विस्तार से बतायेगे . जिससे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी .

Contents
- 1 आरटीओ का मतलब क्या होता है
- 2 RTO Officer Kaise Bane
- 3 10th के बाद RTO Officer Kaise Bane
- 4 आरटीओ क्या है
- 5 RTO Me Job Kese Paye
- 6 RTO Helpline Customer Care Number
- 7 RTO Kaise Bane in Hindi
- 8 RTO Me Naukri Kese Dhudhe
- 9 आरटीओ अधिकारी बनने के लिए क्या करे
- 10 RTO Ke Liye Qualification
- 11 RTO Me Job Eligibility
- 12 RTO Kaise Bane
- 13 RTO – FAQs
- 14 RTO Ka Full Form Hindi Me
- 15 RTO Toll Free Number
- 16 आरटीओ हेल्पलाइन नंबर up
- 17 RTO Officer Salary
आरटीओ का मतलब क्या होता है
RTO का मतलब Regional Transport Office होता है जिसे हिंदी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कहा जाता है . यह एक सरकारी संस्थान है . इसमें मोटर वाहन के रजिस्ट्रेशन और बीमा से जुड़े सभी कार्य होते है .
यह वही कार्यालय होता है जहाँ आपके Driving License, pollution test आदि कार्य किये जाते है .जितने भी वाहन होते है उन सभी का काम RTO में होता है
RTO Officer Kaise Bane
एक बार आप ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेते है तो बारी आती है नौकरी ढूढ़ने की जिसके लिए आप सरकारी website को चेक कर सकते है एवं अख़बार या govt job पोस्ट करने वाली वेबसाइट को follow कर सकते है. जिस पर RTO office की जॉब vacancy की जानकारी आपको मिल सकेगी.
RTO Office में नौकरी पाने के लिए आपकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच ही होना चाहिए अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है या 30 वर्ष से ज्यादा है तो आप नौकरी में select नहीं किये जाएँगे. इसी के साथ RTO की जॉब selection process में दो test लिए जाते है.
- Written Exam
- Medical Test
अगर आप यह दोनों टेस्ट सफलता से पास कर लेते है तो इसके बाद आपको एक final interview देना होता है जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते है .
RTO office अपने employee को शुरुआती salary 20,000 से 30,000 हजार रूपए प्रति महिना तक देता है. इसके साथ आपकी salary समय के साथ और experience के साथ बढती रहती है .
10th के बाद RTO Officer Kaise Bane
अगर आप 10 पास है तो भी आप RTO में जॉब प्राप्त कर सकते है. चुकी आप सिर्फ 10 वी पास है तो आपको उसी level को जॉब मिलेगी. RTO office समय-समय पर 10वी पास लोगों के लिए भी जॉब vacancy निकालता रहता है . इसके लिए भी आपको exam देना होता है साथ ही इसमें भी medical test होता है लेकिन 10th job के लिए आपका कोई interview नहीं लिया जाता .
इसकी जगह आपको exam pass कर लेने पर Direct joining दे दी जाती है . लेकिन आपकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच ही होना चाहिए. अन्यथा आप नौकरी नहीं कर सकेंगे .
आरटीओ क्या है
RTO एक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय होता है जो भारत सरकार का एक संस्थान होता है . जो भारत के सारे राज्यों में होता है . RTO में सभी वाहनों का vehicle registration , pollution टेस्ट और सभी वाहनों के नाम ट्रान्सफर होते है , rto में सभी के driving license बनाये जाते है आदि इस type के कार्य होते है .
RTO Me Job Kese Paye
rto में जॉब पाने के लिए ग्रेजुएशन का होना बहुत जरुरी होता है .यदि आप rto में जॉब पाना चाहते है तो आपको ग्रेजुएशन करना पड़ेगी तभी आप RTO अधिकारी की पोस्ट के लिए apply कर पायेगे .
आपको इसके लिए government के द्वारा जो exam होता है वो देना पड़ेगा अगर आप उस exam को पास कर लेते है तो आपको interview के लिए बुलाया जायेगा एवं अगर आप interview पास कर लेते है तो आपको rto अधिकारी के रूप में जॉब मिल जाएगी .
RTO Helpline Customer Care Number
RTO Helpline Customer Care No. 0755-2573737
RTO Kaise Bane in Hindi
RTO में जॉब लेने के लिए आप नीचे दी गई steps को follow कर सकते है .
- सबसे पहले आपको RTO की वेबसाइट पर जाना है उसके बाद वहाँ जा कर जॉब vacancy चेक करना है . (यह बात ध्यान रखे की सभी राज्यों की अपनी खुद की एक RTO की website होगी तो आप उसे Transport.(state Short Name) लिख कर सर्च कर सकते है . Example: Transport.mp.gov.in
- अब आप अपने आधार कर और मोबाइल number की मदद से अपना एक account create कर सकते है .
- अब आपको अपनी जॉब की vacancy को चुनना है और उस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी है और next button पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपसे आपके photo और documents को upload करने के लिए कहा जायेगा. उसके बाद आपको documents upload करना होगा .
- इसके बाद आपको उस जॉब के लिए एक फीस देने होगी जो की आप online net banking की मदद से भर सकते है .
इस तरह आप बढ़ी ही आसानी से RTO की जॉब के लिए apply कर पाएंगे.
RTO Me Naukri Kese Dhudhe
RTO की जॉब के लिए नोटीफिकेशन government के द्वारा निकाला जाता है . समय -समय पर जॉब vacancy निकलती रहती है . आपको goverment.कॉम पर या freejobalert या RTO की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करते रहना पड़ेगा की जॉब vacancy कब आ रही है. यही से आपको नौकरी के बारे में पता चलेगा और आप apply कर पायेगे .
आरटीओ अधिकारी बनने के लिए क्या करे
- RTO में जॉब के लिए आपको सबसे पहले ग्रैजुएट होना चाहिए .
- आपकी age 18 वर्ष से 30 वर्ष तक ही होना चाहिए .
- आपका मानसिक संतुलन ठीक होना चाहिए .
- महिला और पुरुष दोनों जॉब के लिए apply कर सकते है .
- व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए .
RTO में जॉब के लिए government के द्वारा जो exam होता है. उसके लिए आपको सबसे पहले written टेस्ट देना पड़ता है और उसके बाद आपको physical टेस्ट देना पड़ता है . फिर आपको मेडिकल टेस्ट देना होता है .अगर आप ये सभी टेस्ट क्लियर कर लेते है तो आपको फाइनल interview देना पड़ेगा उसके बाद आपका फाइनल सिलेक्शन होता है . उसके बाद आपको RTO में जॉब मिल जाएगी .
RTO Ke Liye Qualification
- आपको 10 Th पास होना जरूरी है.
- अपने ग्रेजुएशन किया है तो आप RTO अधिकारी बनने के लिए apply कर सकते हो .
- rto अधिकारी बनने के लिए महिला और पुरुष दोनों apply कर सकते है .
- आपकी Age RTO अधिकारी बनने के लिए 21 साल से 30 साल तक होना चाहिए .
- आपके पास 1 साल ड्राइविंग का Experience होना चाहिये .
RTO Me Job Eligibility
- आप RTO में जॉब लेना चाहते है तो आपको कम से कम 10th पास होना जरूरी है .
- इसमें जॉब के लिए आपकी उम्र 18 साल से 30 साल तक ही होना चाहिए.
- अगर आप ST/SC केटेगरी में आते है तो आपको 5 साल की छूट Exam में मिलती है .
- अगर आप OBC केटेगरी में आते है तो आपको 3 साल की छूट मिलती है.
RTO Kaise Bane
अगर आपको RTO अधिकारी बनना है तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना पड़ेगा .जैसे ही आपका ग्रेजुएशन Complete हो जाता है उसके बाद आप RTO अधिकारी बनने के लिए Eligible हो जाते है.
जिसके बाद Government के द्वारा जब भी Vacancy निकलती है आप उसको apply कर सकते है . उसके बाद आपको exam देना होगा .एवं उसे पास करना होगा. उसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जायेगा एवं आपको Interview पास करना होगा उसके बाद आपको अधिकारी पोस्ट दे दी जाती है .
- Airport में Job कैसे पाए, Salary, Post, Job, पूरी जानकारी
- MNS Officer की तैयारी कैसे करे, Qualification, Age, Salary
RTO – FAQs
RTO Ka Full Form Hindi Me
rto का फुल फॉर्म होता है . रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस ( Regional Transport Office ) और जिसे हिंदी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कहते है .
RTO Toll Free Number
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग – ईसेवा पोर्टल:
एमपी परिवहन विभाग के पास एक कॉल सेंटर है जिससे सभी प्रश्नों के लिए संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए फोन नंबर 0751-2621926 है और कस्टमर केयर टीम की ईमेल आईडी care.mptransport@gmail.com है। एसएमएस 53030 पर भेजा जाना चाहिए।
आरटीओ हेल्पलाइन नंबर up
1800-1800-151 , 0522-261397
RTO Officer Salary
एक कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए औसत आरटीओ वेतन लगभग ₹1.1 लाख प्रति वर्ष से लेकर एक आरटीओ कार्यकारी के लिए ₹1.2 लाख प्रति वर्ष है। वेतन का अनुमान आरटीओ के विभिन्न कर्मचारियों से प्राप्त 76 आरटीओ वेतन पर आधारित है।
Leave a Reply