Uttarakhand PCS की तैयारी कैसे करें, पीसीएस के लिए योग्यता,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे Uttarakhand PCS Ki Taiyari Kaise Karen और Uttarakhand PCS Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Uttarakhand PCS की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Uttarakhand PCS का Syllabus, Uttarakhand PCS के कितने पेपर होते हैं, Uttarakhand PCS की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Uttarakhand PCS Ki Taiyari Kaise Kare

एग्जाम सिलेबस और पैटर्न की सही जानकारी से आपको एग्जाम Structure, Type of Question, Number Distribution आदि के बारे में पता चलता है. तैयारी के लिए Time Table बनाएँ. इसमें Daily, Weekly और Monthly Schedule शामिल करें. जिसमें आप Practice, Test, रिवीजन, Rest Time आदि के लिए दिन और टाइम सेट कर सकते हैं.

आप पढ़ने के लिए अलग-अलग प्लेटफोर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे कि Online Resource, Coaching Institute, Books, Notes आदि. आप अपनी सुविधा अनुसार इसका चयन करें. तैयारी के लिए सभी Topics को Notes बनाकर Cover करें. Notes की मदद से आप अपनी Preparation और सही ढंग से रिवीजन कर सकते हैं.

रिवीजन के साथ पिछले साल के प्रश्नों को Solve करने की प्रैक्टिस करें. इससे Exam Pattern, Trend of Questions और Important Topics के बारे में पता चलता है. इससे Revision करने में आसानी भी होती है. एग्जाम के समय टाइम मैनेजमेंट बहुत जरुरी है. एग्जाम में सभी प्रश्नों को सोल्व करने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है.

इसलिए Time Manage करने के लिए अपनी दिनचर्या और प्रश्नों को हल करने की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. इसके लिए वर्तमान घटनाओं, समाज, आर्थिक विकास, विज्ञान, पर्यावरण, राजनीति, इतिहास, सामान्य ज्ञान पर ध्यान देना होगा. इसके लिए Newspapers, News Channel, Internet आदि की मदद ले सकते हैं.

Uttarakhand PCS Ka Syllabus

Prelims Syllabus:

पेपर 1: General Studies

  • Current Events of National and International Importance
  • History of India and The Indian National Movement
  • Indian and World Geography – Physical, Social, and Economic
  • Geography of India and The World
  • Indian Polity and Governance – Constitution, Political System,
  • Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues
  • Economic and Social Development – Sustainable Development
  • Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector Initiatives
  • General Issues on Environmental Ecology
  • Bio-Diversity, and Climate Change, General Science

पेपर 2: General Aptitude

  • Comprehension
  • Interpersonal Skills Including Communication Skills
  • Logical Reasoning and Analytical Ability
  • Decision-Making and Problem-Solving
  • General Mental Ability

Mains Syllabus:

  • पेपर 1. Language
  • पेपर 2. History of India, National Movement, Society and Culture
  • पेपर 3. Indian Polity, Social Justice, and International Relations
  • पेपर 4. Geography of India & World
  • पेपर 5. Economic and Social Development
  • पेपर 6. General Science and Technology
  • पेपर 7. General Aptitude and Ethics

Uttarakhand PCS Ki Books in Hindi

  • 1. उत्तराखंड सामान्य अध्ययन – अरविन्द कुमार जी (arvind Kumar)
  • 2. उत्तराखंड सामान्य अध्ययन (लक्ष्य मुख्य परीक्षा) – अजय गुप्ता (ajay Gupta)
  • 3. उत्तराखंड सामान्य ज्ञान – सतीश चंद्र जी (satish Chandra)
  • 4. उत्तराखंड वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर – बाबू लाल जी (babu Lal)
  • 5. उत्तराखंड जनसंख्या – संजीव कुमार (sanjeev Kumar)
Uttarakhand PCS Me Selection Process

1. Preliminary Exam

सबसे पहले आपको उत्तराखंड Pcs का प्रीलिम्स एग्जाम देना होता है. इसमें Objective टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें Solve करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है. एग्जाम पास करने के बाद ही आप Main Exam दे सकते है.

2. Main Exam

Mains एग्जाम में केवल वही उम्मीदवार शामिल होते हैं, जो Prelims एग्जाम Qualify करते है. इसमें कुल 7 पेपर होते है. जिनमें विस्तृत प्रश्न पूछे जाते हैं.

3. Interview

मुख्य परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाता है. इसके माध्यम से Interviewer आपकी जानकारी एवं संबंधित विषयों पर ज्ञान और उसकी क्षमता का टेस्ट लेता है. फिर चुने गए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

Uttarakhand PCS Ki Age Limit

उत्तराखंड Pcs के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए.

Uttarakhand PCS Ki Salary

उत्तराखंड PCS की सैलरी ₹15600 से ₹1,77,500 होती है. सैलरी के साथ ग्रेड पे 5400 और अन्य भत्तों की सुविधा दी जाती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Uttarakhand PCS Ki Taiyari Kaise Kare पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *