कम Time में Exam की तैयारी करने के #9 Proven तरीके,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे Kam Time Me Exam Ki Taiyari Kaise Kare.

साथ ही हम आपको कम समय में पढ़ाई से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे कि: Kam Samay Mein Jyada Kaise Padhe, Koi Bhi Exam Kaise Pass Kare, Ek Din Me Exam Ki Taiyari Kaise Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Kam Time Me Exam Ki Taiyari Kaise Kare

1. एग्जाम सिलेबस के हिसाब से पढ़ें.
2. Time Table बनाएं.
3. प्रॉपर Notes तैयार करें.
4. Previous Year के Question Paper को Solve करें.
5. Revision करते रहें.
6. Online Resources का इस्तेमाल करें.
7. खाने में सही Diet ले.
8. पढ़ाई के साथ Break लें.
9. Stress को Control करें.

1. एग्जाम सिलेबस के हिसाब से पढ़ें

किसी भी एग्जाम के लिए सबसे जरूरी सिलेबस होता है. इसलिए पहले एग्जाम सिलेबस की जानकारी लें. उसके बाद अपनी तैयारी शुरू करें. इससे सभी विषयों को पढ़ने में आसानी होती है.

2. Time Table बनाएं

Exam के लिए Time Table बनाएं. सभी Subjects के लिए बराबर Time और दिन सेट करें, कि किस विषय को कितना टाइम देना है एवं कितने समय तक पढ़ाना है. इससे Time Manage करने एवं सिलेबस को समय से ख़त्म करने में मदद मिलती है.

3. प्रॉपर Notes तैयार करें

हर एक Topic की सही जानकारी के साथ प्रॉपर नोट्स बनाएं, इससे एग्जाम के दिनों में पढ़ने में आसानी होती है. नोट्स बनाते समय Important प्रश्नों को Highlight करने के साथ कुछ Topic को Bold Heading दे सकते हैं.

4. Previous Year के Question Paper को Solve करें 

पिछले साल के Question Paper को सोल्व करने की प्रैक्टिस करें, इसके लिए आप Previous Year के पेपर और मॉडल पेपर की मदद ले सकते हैं. इससे एग्जाम पैटर्न और आने वाले प्रश्नों का अंदाजा मिलता है.

5. Revision करते रहें

Syllabus कवर करने के साथ ही Complete किए Topics का Regular Revision करते चले. इससे टॉपिक को समझने एवं उन्हें याद रखने में मदद मिलेगी.

6. Online Resources का इस्तेमाल करें

पढ़ने के लिए Online Resources का उपयोग कर सकते हैं. जैसे कि You Tube, Blogs, Online Courses आदि. इससे किसी भी Topics को समझने और Concept Clear करने में मदद जाती है.

7. खाने में सही Diet ले

तैयारी के साथ अपने खान-पान का ध्यान रखना भी ज़रूरी है. इसके लिए  बेहतर Diet को Follow करें. अपने खाने-पीने में Protein और Vitamins को जरूर शामिल करें.

8. पढ़ाई के साथ Break लें

पढ़ाई के दौरान छोटे-छोटे Break लेते रहें. फ्री टाइम में अपनी बाकि गतिविधियों का ध्यान रखें. इससे Mind Fresh रहता है.

9. Stress को Control करें

Exam के समय Stress हमेशा रहता है. Stress को कम करने के लिए Meditation, Yoga, Music जैसी Activities में Participate कर सकते हैं.

Kam Samay Mein Jyada Kaise Padhe

1. Time Management करें

अपने Time को Manage करें और ज्यादा से ज्यादा Time पढ़ने के लिए निकाले. सभी Subjects को एक साथ पढ़ना मुश्किल होता है. इसमें अपने सबसे कमजोर Subjects को पहले पढ़े और Strong Subjects को बाद में पढ़ें.

2. Study में अपना Focus बनाए रखें 

Study के समय Distraction से दूर रहें और Focus बनाएं रखें. कम समय में ज्यादा तैयारी के लिए सही फोकस के साथ पढ़ना जरुरी है. इसके लिए टाइम टेबल बनाएँ और उसे फॉलो करें.

3. Effective Notes बनाएं

तैयारी के समय Proper Notes के साथ उन्हें इफेक्टिव तरीके से तैयार करने का प्रयास करें. इससे टॉपिक को याद करने और समझने में आसानी होती है. शोर्ट और Long Answer को Important पॉइंट के हिसाब से तैयार करें.

4. Mock Test और Test Series ज्वाइन करें 

सिलेबस कम्पलीट करने के साथ ही आप बीच बीच में Mock Test लेते रहें. इससे आप अपनी तैयारी का Feedback ले सकते हैं.

5. Multitasking से दूर रहे

पढ़ाई करते समय एक साथ सभी विषयों को पढ़ने की कोशिश न करें. इससे Focus बिगड़ता है. इसलिए खुद को मल्टीटास्किंग जैसे कामों से दूर रखे. इससे आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी.

6. Distraction से दूर रहे

आप तैयारी के दिनों में Phone, Social Media, Music, TV जैसे डिवाइस का उपयोग कम से कम करें.

7. Short Break लेते रहे

Continues स्टडी करने से बचे, हो सके तो पढ़ाई के बीच में 10 से 15 मिनिट के छोटे-छोटे Break लेते रहें. इससे Mind Refresh हो जाता है.

Koi Bhi Exam Kaise Pass Kare

एग्जाम पास करने के लिए Syllabus और Pattern के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें. इसके साथ ही Important Topics और Question को पहचानें, Regular Practice के साथ Revision करें, Positive Attitude बनाएं, Time Management का ध्यान रखें. इस तरह आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं.

इसके अलावा Continue Study के साथ Break Time, पर्याप्त नींद और Healthy Diet का ख्याल रखें.

Government Exam Ki Taiyari Kaise Kare

गवरमेंट एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले यह जानकारी होनी चाहिए, की आप किस Exam की तैयारी करना चाहते हैं. उसके बाद Exam के बारे में जानकारी लें. फिर आप उसके According अपना Time Table बनाकर Study करें. आप Online You Tube के माध्यम से भी Study कर सकते हैं.

इसके अलावा आप कोचिंग सेंटर join कर सकते हैं. Coaching Center में आपको कम समय में ज्यादा से ज्यादा Questions कैसे Complete करने हैं इत्यदि के बारे में सिखाया जाता है.

Ek Din Me Exam Ki Taiyari Kaise Kare

एक दिन में Exam की तैयारी करने के लिए आपको Important topics के छोटे से छोटे Notes बनाना होगा जिनके द्वारा आप किसी भी Chapter को Complete कर सकते हैं जैसे Mathematics में Trigonometry के Chapter  में Formulas होते हैं.

15 Din Me Exam Ki Taiyari Kaise Kare

एग्जाम के लिए बचे 15 दिनों में आपको केवल अपने तैयार किए गए Subjects का रिवीजन करना चाहिए. इस दौरान किसी नए Topic की तैयारी करने से बचे. हमारे पास 7 Subjects होते हैं, एक Subjects को आप 2 दिन में Complete करें. इसी तरह आप 14  दिन में सभी Subjects Complete कर सकते हैं.

बचा एक दिन उसमें आप सभी Subjects का एक बार फिर से Revision कर सकते हैं, इस तरह आप आसानी से कम समय में Exam की तैयारी कर सकते हैं.

अगर आपको पोस्ट Kam Time Me Exam Ki Taiyari Kaise Kare पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *