आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की IRS क्या है और IRS Kon Hota Hai, IRS कैसे बने, IRS के कार्य, IRS का syllabus, IRS को मिलने वाली सुविधा एवं यदि आप IRS बनना चाहते है उससे सबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

Contents
IRS Ka Full Form
IRS का Full Form Internal Revenue Service होता है. जिसे हिंदी में भारतीय राजस्व सेवा कहते है यह Sarvice पब्लिक Service के अन्दर आती है.
IRS क्या है
IRS को भारतीय राजस्व सेवा के कहते है यह सेवा वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्य करता है यह ग्रैड A की Job होती है IRS, UPSC Exam clear करके ही बना जा सकता है. इसका मुख्य काम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करो का संग्रह केन्द्र सरकार को उपलब्ध करना होता है.
यह एडमिनिस्ट्रेटिव रेवेन्यु सर्विस होती है जो भारत सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करता है. यह डिपार्टमेंट भारत सरकार को अलग – अलग तरीके से रेवेन्यु जनरेट करने में मदद करता है.
यह नौकरी भारत में सबसे सम्मानित और जिम्मेदारी वाली होती है जिसके लिए प्रत्येक वर्ष लाखो विधार्थी आवेदन देते है जिसमे कुछ ही इस Exam को पास कर पाते है. UPSC में सबसे ज्यादा रॉयल पोस्ट IPS और IAS की होती है परन्तु इसमें उन्हें जनता के संपर्क में आना होता है. लेकिन IRS की जॉब में उनका पब्लिक इंटरैक्शन कम होता है और वे ऑफिस से देश के लिए काम कर सकते है.
IRS Kon Hota Hai
IRS Officer की Job एक सरकारी Job होती है जिसके लिए विधार्थी की बहुत ही मेहनत करनी होती है जिसके बाद ही वह IRS Officer बन सकता है. IRS Officer राजस्व विभाग में होता है यह केन्द्र सरकार के समान होता है यह एक केन्द्र सिविल सेवा है जो ग्रुप A श्रेणी के अन्दर आती है.
IRS Officer की दो ब्रांच होती है.
- IRS Income Tax department के लिए
- IRS Customs and Central Excise department के लिए
IRS अधिकारी का मुख्य काम कार्य विकास, सुरक्षा और शासन के लिए राजस्व का संग्रह करना होता है. यह अधिकारी भारत सरकार के कार्य करने वाले प्रभाग की Civil सेवा में एक शीर्ष क्रम का अधिकारी होते है. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद होता है.
IRS Kaise Bane
IRS Officer बनने के लिए विधार्थी के पास कुछ योग्यता होनी चाहिए जो इस प्रकार है.
- IRS Officer बनने के लिए विधार्थि का भारत का नागरिक होना जरुरी है.
- वह किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
- वह व्यक्ति जो IRS बनना चाहता है उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए.
- सामान्य वर्ग के उमीदवार के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष OBC वर्ग के विधार्थी के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और SC/ST वर्ग के विधार्थी के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष होना चाहिए.
IRS Ke Karya
IRS के काम निम्नलिखित है
- IRS Officer का काम कानून प्रवर्तक के रूप में होता है.
- IRS अधिकारी ख़ुफ़िया एजेंसी जैसे CBI, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, इंटेलीजेंस ब्यूरो आदि के लिए नियुक्त किया जता है.
- इसका काम यह भी होता है की यदि कोई आयकर विभाग में कोई चोरी करता है तो उसी जाँच और उसे पहचानना आना चाहिए.
- ये यदि कोई अवैध धन रखता है तो उसे जब्त कर लेता है और दोषियों एवं बुरा काम करने बाले लोगो को गिरफ्तार कर लेता है.
- IRS अधिकारी का मुख्य काम आयकर, सीमा शुल्क, कर सेवा, और केन्द्रीय उत्पादक शुल्क कर जैसे करो का संग्रह करना होता है
IRS Ka Syllabus
IRS बनने के लिए UPSC Exam देनी होती है. जिसमे विधार्थी को भारतीय भाषा का आना अनिवार्य होता है उसे अंग्रजी, निबंध, सामान्य अध्ययन में नैतिकता, अखंडता, योग्यता, एवं current अफेयर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है.
IRS Ke Liye Qualification
IRS बनने के लिए सबसे पहले विधार्थी को UPSC की Exam देना होगा जिसे तीन भागो में विभाजित किया गया है.
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
इन तीनो परीक्षाओ को पास करके कोई भी विधार्थी IRS बन सकता है
IRS Ko Milne Wali Suvidha
IRS को मिलने बाली सुविधाए निम्नलिखित है.
- IRS Officer के कही भी किसी छोटे कस्बे, शहर, और स्थान पर उन्हें अपने परिवार के साथ रहने के लिए बंगला दिया जाता है.
- बड़े शहरो में इन्हें छोटे फ्लेट दिए जाते है.
- आवास उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उन्हें आवास का किराया दिया जाता है.
- IRS अधिकारी को सरकार की तरफ से सरकारी वाहन भी दिया जाता है.
- इन्हें DA और CCA जैसे अन्य भत्ते भी दिए जाते है.
- IRS officer बीना किसी राजनैतिक हस्तक्षेप के स्वतंत्र रूप से काम कर सकता है.
IRS Officer से सबंधित – FAQs
IRS Kya Hai
भारतीय सिविल सेवा में राजस्व सेवा के अंतर्गत जो अधिकारी आता है, वह IRS अधिकारी होता है.
IRS Ke Liye Height
IRS बनने के लिए पुरुषो की height 165 cm और महिलाओ की height 150 cm होनी चाहिए.
IRS Officer Salary
IRS officer को 90,000 रुपय प्रतिमाह दिया जाता है.
IRS Contact Number
800-829-1040
IRS Ki Salary
एक IRS का वेतन क्या है
इस पद के लिए IRS अधिकारी की Salary प्रति माह रु। 15,600–39,100 रुपये + 6,600 ग्रेड पे के साथ है
अगर आपको हमारी यह IRS क्या है और IRS Kon Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते है.
Leave a Reply