IRS क्या है, आईआरएस कैसे बने, Qualification, कार्य, Salary,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी IRS से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा IRS Kya Hai और IRS Kaise Bane.

इसके साथ ही में आपको IRS से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: IRS के अधिकार, IRS की योग्यता, IRS का कार्यकाल, IRS की Age इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

IRS Kya Hai

IRS भारतीय सरकार की एक प्रशासनिक सेवा है जो भारतीय राजस्व विभाग (Income Tax Department) के अंतर्गत आती है. IRS के अधिकारियों का मुख्य काम राजस्व संबंधित कार्यों का प्रबंध करना होता है जैसे की आयकर की वसूली, आयकर निर्धारण और राजस्व का व्यावसायिक Equipment को सुधारना.

IRS को भारतीय राजस्व सेवा कहते है यह सेवा वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्य करती है यह ग्रेड A की Job होती है IRS, UPSC Exam Clear करके ही बना जा सकता है. इसका मुख्य काम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कर इकट्ठा करके केन्द्र सरकार को उपलब्ध करना है.

यह Administrative Revenue सर्विस होती है जो भारत सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करता है. यह Department भारत सरकार को अलग – अलग तरीके से Revenue Generate करने में मदद करता है. यह नौकरी भारत में सबसे सम्मानित और जिम्मेदारी वाली होती है.

जिसके लिए प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी आवेदन देते है जिसमें कुछ ही इस Exam को पास कर पाते है. UPSC में सबसे ज्यादा रॉयल पोस्ट IPS और IAS की होती है परन्तु इसमें उन्हें जनता के संपर्क में आना होता है. लेकिन IRS की जॉब में उनका पब्लिक इंटरैक्शन कम होता है और वे ऑफिस से देश के लिए काम कर सकते है.

IRS Kaise Bane

IRS बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation पूरा करना होगा. उसके बाद आप UPSC Civil Services के Exam को देने के लिए सक्षम हैं. इसका Notification आने पर इसका Application Form भर सकते है.

इसके बाद Prelims Exam की तैयारी करें और Clear करें. प्रारंभिक परीक्षा pass करने के बाद जब मुख्य परीक्षा का Application Form भरना होता है. Mains Exam अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

Interview की तैयारी करें और अच्छे अंकों से इंटरव्यू पास करें. Mains और Interview के number के आधार पर आपकी अक मेरिट List बनती है. इस में रैंक के आधार पर आपको IRS Officer पोस्ट मिलती है.

IRS Ke Liye Qualification

  • विद्यार्थी का भारत का नागरिक होना जरूरी है.
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate होना चाहिए.
  • आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए.
IRS Ka Kam Kya Hota Hai

1. IRS Officer का काम कानून प्रवर्तक के रूप में होता है.

2. IRS अधिकारी खुफिया एजेंसी जैसे CBI, Research and Analysis Wing, Intelligence Bureau आदि के लिए नियुक्त किया जाता है.

3. इसका काम, आयकर विभाग में चोरी की जांच और उसे पहचानने का होता है.

4. यदि कोई अवैध धन रखता है तो उसे जब्त करता है और दोषियों एवं बुरा काम करने वाले लोगों को गिरफ्तार करता है.

5. IRS अधिकारी का मुख्य काम आयकर, सीमा शुल्क, कर सेवा और केन्द्रीय उत्पादक शुल्क कर जैसे करों का संग्रह करना होता है.

IRS Ko Milne Wali Suvidha
  • IRS Officer के कही भी किसी छोटे कस्बे, शहर, और स्थान पर उन्हें अपने परिवार के साथ रहने के लिए बंगला दिया जाता है.
  • बड़े शहरों में इन्हें छोटे Flat दिए जाते है.
  • आवास उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उन्हें आवास का किराया दिया जाता है.
  • IRS अधिकारी को सरकार की तरफ से सरकारी वाहन भी दिया जाता है.
  • इन्हें DA और CCA जैसे अन्य भत्ते भी दिए जाते है.
  • IRS officer बीना किसी राजनैतिक हस्तक्षेप के स्वतंत्र रूप से काम कर सकता है.

IRS Kon Hota Hai

IRS Officer की Job एक सरकारी Job होती है जिसके लिए विद्यार्थी की बहुत ही मेहनत करनी होती है जिसके बाद ही वह IRS Officer बन सकता है. IRS Officer राजस्व विभाग में होता है यह केन्द्र सरकार के समान होता है यह एक केन्द्र सिविल सेवा है जो ग्रुप A श्रेणी के अन्दर आती है.

IRS Ka Syllabus

IRS बनने के लिए UPSC Exam देनी होती है. जिसमें विद्यार्थी को भारतीय भाषा का आना अनिवार्य है. उसे अंग्रेजी, निबंध, सामान्य अध्ययन में नैतिकता, अखंडता, योग्यता, एवं Current अफेयर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है.

IRS Kya Hai

भारतीय सिविल सेवा में राजस्व सेवा के अंतर्गत जो अधिकारी आता है, वह IRS अधिकारी होता है.

IRS Ke Liye Height

IRS बनने के लिए पुरुषों की Height 165 Cm और महिलाओं की Height 150 Cm होनी चाहिए.

IRS Officer Salary

IRS Officer को ₹90,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है.

IRS Contact Number

800-829-1040

IRS Ki Salary

IRS अधिकारी की Salary ₹15,600 से ₹39,100 रुपये + 6,600 Grade Pay के साथ है.

IRS Ki Training Kahan Hoti Hai

IRS की Training मसूरी के Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration (LBSNAA) में IRS की ट्रेनिंग होती है.

IRS Full Form in Hindi

IRS का Hindi Full Form इंडियन रिवेन्यू सर्विस होता है.

आशा करते हैं आपको IRS Kya Hai और IRS Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *