RPF SI कैसे बने, आरपीएफ एसआई के लिए योग्यता, Syllabus,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे RPF SI Kaise Bane और RPF SI Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको RPF SI की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: RPF SI का Syllabus, RPF SI का पेपर कितनी बार दे सकते हैं, RPF SI Ka Full Form इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

RPF SI Kaise Bane

RPF SI बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं Arts Stream से पास करना होता है. इसके बाद आपको BSC/ BA/ Bcom/ BCA कोर्स से ग्रेजुएशन Complete करना होगा. उसके बाद आपको RPF SI के लिए आवेदन करना होता है.

SSC द्वारा समय समय पर RPF SI पद के लिए Notification जारी किया जाता है. इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद आपको कंप्यूटर Based Test देना होता है. फिर इसमें चुने गए उम्मीदवारों को Physical Test के लिए बुलाया जाता है.

जो उमीदवार Physical टेस्ट पास करते हैं उन्हें Document Verification के लिए भेजा जाता है. यहाँ जिन उम्मीदवारों के सभी Documents उपलब्ध होते हैं, उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. ट्रेनिंग होने के बाद आपको RPF SI के पद पर नियुक्त किया जाता है.

RPF SI Ke Liye Qualification

1. RPF SI के लिए 12th कॉमर्स/ आर्ट्स/ साइंस स्ट्रीम से कम से कम 55% Marks से पास होना चाहिए.

2. आपकी ग्रेजुएशन डिग्री BSC/ BA/ Bcom इत्यादि कोर्स से 60% से 70% Marks से Complete होना चाहिए.

3. आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.

4. Male कैंडिडेट की Height 165 सेंटीमीटर एवं Female कैंडिडेट की Height 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

5. पुरुष उम्मीदवारों का Normal चेस्ट Size 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए.

6. आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए.

RPF SI Ki Taiyari Kaise Kare

RPF SI की तैयारी के लिए इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी लें. इससे एग्जाम में आने वाले टॉपिक्स के बारे में पता चलता है. आप पढ़ने के लिए टाइम टेबल बनाएं. इसमें टेस्ट, Revision आदि का दिन और टाइम सेट करें. इससे आप Systematic ढंग से तैयारी कर सकते हैं.

हर विषय के Proper Notes बनाएँ. इसके बाद तैयार नोट्स की मदद से डेली रिवीजन करते रहें. आप पिछले साल के Question पेपर को Solve करने की Practice कर सकते हैं. साथ ही हफ्ते में 2 से 3 बार mock Test जरुर दें. इससे आप अपनी तैयारी का Level जान सकते हैं.

Current Affairs और General Knowledge के लिए न्यूज़ पेपर, इंटरनेट, Books इत्यादि की मदद ले सकते है. एग्जाम नजदीक आने पर हर एक विषय के Important Topic को ध्यान से पढ़ें. ज्यादा से ज्यादा Mock टेस्ट और Pervious Year के Questions Papers Solve करें. इससे एग्जाम Preparation में मदद मिलती है.

पढ़ाई के साथ-साथ सेहत का ध्यान देना जरूरी है. इसके लिए खाने में हरी सब्जियां एवं फल फ्रूट्स को शामिल करें. Continue Study के बीच में थोड़ा Break लें, इससे Mind फ्रेश रहता है.

RPF SI Syllabus

General Awareness

  • History of India
  • Art, Culture
  • Geography
  • Economic
  • Constitution of India
  • Sports, General Science.

Arithmetic

  • Number System
  • Whole Number
  • Decimal & Fraction
  • Number and Properties
  • Percentage
  • Ratio and Proportion
  • Average, Interest
  • Profit and Loss
  • Discount, Mensuration
  • Time and Distance

General Intelligence & Reasoning

  • Analogies, Spatial Visualization
  • Problem Solving Analysis
  • Decision Making
  • Discriminating Observation
  • Arithmetical Reasoning
  • Arithmetic Number Series
  • Coding and Decoding
  • Syllogistic Reasoning
  • Similarities and Differences
  • Spatial Orientation
  • Judgment, Visual Memory
  • Relationship Concepts
  • Verbal and Figure Classification
  • Non-Verbal Series
  • Statement Conclusion

RPF SI Best Book

1. A Modern Approach to Verbal and Non-Verbal Reasoning: Dr. R.S Aggarwal

2. Analytical Reasoning: M K Pandey

3. Lucent G.K: Dr. Binay and Manwendra Mukul

4. Lucent General Science: Lucent

5. Quantitative Aptitude for Competitive Examination: R.S Aggarwal

6. Fast-Track Objective Arithmetic: Arihant Publication

RPF SI Kya Hota Hai

RPF SI एक Security Forces ऑफिसर है जो भारतीय रेलवे नेटवर्क और उसके यात्रियों की सुरक्षा करने का काम करता है. जैसे कि Station पर अनुशासन को बनाए रखने, अपराध रोकने, रेल्वे यात्रियों की सुरक्षा करने, पीड़ित यात्रियों की सहायता करें, जरूरत पड़ने पर अन्य क़ानूनी कार्यवाही करने इत्यादि.

यह Sub-Inspector की रैंक के अंतर्गत आता है. RPF SI का फुल फॉर्म Railway Protection Force Sub-Inspector होता है. यह भारतीय रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करने, रेलवे के अन्य विभागों में सहयोग करने, रेलवे पुलिस और प्रशासनिक पुलिस के बीच सभी गतिविधियों की निगरानी रखता है.

RPF SI Full Form

RPF SI का फुल फॉर्म Sub Inspector in Railway Protection Force या Railway Protection Force Sub-Inspector होता है.

RPF SI Ki Salary

RPF SI की सैलरी ₹9,300 से ₹52,030 प्रतिमाह होती है. हर महीने सैलरी के साथ Grade Pay ₹4,200 दिए जाते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट RPF SI Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *