PSI Officer कैसे बने, पीएसआई बनने के लिए क्या करें, Salary
क्या आप भी PSI Officer से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा PSI Officer Kaise Bane और PSI Banne Ke Liye Kya Kare.
इसके साथ ही मैं आपको PSI से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: PSI की योग्यता, PSI का कार्य, PSI की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

PSI Officer Kaise Bane
PSI Officer बनने के लिए सबसे पहले कक्षा 12 की परीक्षा पास करें. इसके बाद Graduation की डिग्री अर्जित करें. फिर आपको राज्य या केंद्रीय भर्ती निकायों द्वारा जारी रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद आपको इस परीक्षा को Qualify करना होता है.
एक बार यह परीक्षा Qualify कर लेते हैं, उसके बाद आपको PSI Officer के पद पर नियुक्त कर लिया जाता है.
PSI Banne Ke Liye Kya Kare
Police Sub Inspector (PSI) बनने के लिए आपको कक्षा 12वी कम से कम 35% से पास करनी होगी. इसके बाद आपको UG डिग्री किसी भी एक सब्जेक्ट में पास करनी होगी. PSI बनने के लिए राज्य का (लोग सेवा आयोग) PET या PST की परीक्षा का आयोजन करता है. जिसके लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इसके साथ ही आपका एक Physical Test और Medical Test भी होता है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की लम्बाई 170 CM तक मांगी जाती है. इन सब के पश्चात आपकी लिखित परीक्षा होगी जिसमे पास होना अनिवार्य है. PSI बनने के लिए आपको इन सभी मापदंडो को पूरा करना होगा.
PSI Ke Liye Qualification
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से (किसी भी विषय) में 50% अंकों के साथ UG डिग्री पास करनी होगी.
- उम्मीदवार भारत का मूल नागरिक होना चाहिए.
- उम्मीदवारों की लम्बाई 170 CM और छाती 80-85 CM होनी चाहिए
- दिल्ली पुलिस पद के मामले में, उम्मीदवार को PET परीक्षणों के लिए LMV (मोटरसाइकिल और कार) के लिए एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी जमा करना होगा. यदि लाइसेंस नहीं है तो उम्मीदवार को PTE Exam से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- SDO Officer कैसे बने, एसडीओ के लिया योग्यता, कार्य, Full Form
- RTO Officer क्या होता है, आरटीओ ऑफिसर कैसे बने, Qualification
PSI Banne Ke Liye Kya Karna Hoga
PSI बनने के लिए आपको Staff Selection Commission/ SSSC द्वारा आयोजित PET (Preliminary Eligibility Test) या PST (Physical Standard Test) में से किसी एक एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा. इसके बाद आपको PET/PST के सिलेबस के अनुसार अपना एक टाइम टेबल बनना होगा.
इसमें आपको Maths, Physics, Chemistry, Biology, General Knowledge, Current Affairs आदि की पढाई करनी होगी. आपको रोज़ 4 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी. इसके साथ ही आपको Last Year’s के कुछ Questions पेपर को भी solve करके देखना होगा. ताकि आपको पता चले की आपकी तैयारी कैसी है.
एग्जाम की तैयारी और भी बेहतर बनाने के लिए आप PET और PST के Mock Test भी दे सकते है. इससे आप किस विषय में कमजोर है आपको पता चलता रहेगा.
चुकी PSI के एग्जाम में फिजिकल टेस्ट भी होता है तो आपको अपनी Physical Fitness पर भी ध्यान देना होगा और रनिंग के साथ Cardio Exercise भी करनी चाहिए.
- PCS Officer क्या होता है, पीसीएस ऑफिसर के कार्य, Salary, सुविधा
- SI क्या होता है, एसआई किसे कहते हैं, कार्य, Full Form, Age
- Sub Inspector कैसे बने, SI एसआई बनने के लिए क्या करें, योग्यता
लम्बाई: पुरुषों की 170 Cm और महिलाओं की 157 cm. पुरुषों की छाती: 80 सेमी.
PSI की सैलरी सालाना ₹1,80,000 से ₹2,76,000 तक होती है. इसमें कई भत्ते भी शामिल होते है.
PSI के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से अधिकतम आयु 31 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 34 वर्ष तक राखी गई है.
PSI बनने के लिए, उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से UG ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
PSI बनने के लिए, उम्मीदवारों को SSC/ SSSC द्वारा आयोजित PET और PST की परीक्षा देनी होती है. जो शारीरिक पात्रता शारीरिक दक्षता पर आधारित होती है.
PSI का फुल फॉर्म Police Sub-Inspector होता है.
आशा करते हैं आपको PSI Officer Kaise Bane और PSI Banne Ke Liye Kya Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)