SDO Officer कैसे बने, एसडीओ के लिया योग्यता, कार्य, Full Form
Highlights:
- SDO बनने के लिए आपके पास 12वी और ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है.
- इस परीक्षा के Pre में Aptitude, Reasoning, General Knowledge, English के प्रश्न होते हैं.
- इसका पेपर 200 अंको का होता है.
क्या आप भी SDO बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा SDO Kaise Bane और SDO Ka Kya Kam Hota Hai.
इसके साथ ही में आपको SDO Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: SDO के लिए Qualification, SDO की Salary, SDO को हिंदी में क्या कहते हैं, SDO का Full Form इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

SDO Officer Kaise Bane
इस पद के लिए सीधी भर्ती भी होती है, जिसका EXAM देना पड़ता है. यह तीन भागों में विभाजित है. प्रथम दो परीक्षाएं लिखित होती है, जिसमें Objective Type प्रश्न पूछे जाते है.
1. PRELIMINARY EXAM
सबसे पहले जो परीक्षा ली जाती है उसे प्रारंभिक परीक्षा कहा जाता है इसमें 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते है यह exam objective type होती है इसमें पूछे जाने वाले subject कुछ इस प्रकार है जैसे Aptitude, Reasoning, General Knowledge, English.
2. MAINS EXAM
Mains Exam दूसरे चरण की Exam होती है इस परीक्षा को वही उम्मीदवार दे सकता है जिसने Preliminary Exam पास कर ली हो इस परीक्षा में भी हिंदी, अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते है यह परीक्षा प्रथम चरण की परीक्षा से थोड़ी कठिन होती है.
3. INTERVIEW
इस परीक्षा को वही उम्मीदवार दे सकता है जिसने पहले दोनों चरण की परीक्षा पास कर ली हो. इसमें उम्मीदवार का Interview लिया जाता है, जिसमें उसका Self Confidence, उनकी कम्युनिकेशन Skills, मेंटल एबिलिटी इत्यादि से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है. इस परीक्षा को जो पास कर लेता है, वह SDO बन जाता है
यदि कोई भी उम्मीदवार उस विभाग का पहले से अधिकारी है, तो उसे Promotion के द्वारा भी SDO बनाया जाता है.
SDO Ka Kya Kam Hota Hai
1. SDO अधिकारी का मुख्य कार्य, डिपार्टमेंट की अच्छी तरह से जांच करना और सभी Files को चेक करने का होता है.
2. SDO की जांच और परमिशन के बिना डिपार्टमेंट में कोई भी काम नहीं किया जाता है.
3. SDO का काम सरकारी डिपार्टमेंट में हो रहे सभी कार्यों को सुचारु रूप से करवाए.
4. SDO छोटे अधिकारियों की शिकायत की सुनवाई भी करता है.
5. SDO तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों के मदद से अपने क्षेत्र में विकास का काम करते है और उस कार्य पर नजर रखते हैं.
- PCS Officer क्या होता है, पीसीएस ऑफिसर के कार्य, Salary, सुविधा
- RTO Officer क्या होता है, आरटीओ ऑफिसर कैसे बने, Qualification
- PSI Officer कैसे बने, पीएसआई बनने के लिए क्या करें, Salary
SDO Ke Liye Qualification
SDO परीक्षा में Appear होने के लिए Graduate एवं Technical विभाग में SDO बनने के लिए B Tech होना अनिवार्य है.
SDO बनने के लिए कैंडिडेट को Public Service Commission Exam (PSC) देनी होती है.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष होना चाहिए एवं OBC और SC/ST के उम्मीदवारों को 3 और 5 साल की छूट दी गई है.
- Block में Job कैसे पाए, ब्लाक में Job की योग्यता, Salary, Posts
- Gazetted Officer कौन होता है, राजपत्रित अधिकारी के पद, कैसे बने
SDO की Average सैलरी ₹23,640 पर Month होती है.
इसे हिंदी में उपविभागीय अधिकारी भी कहते हैं.
SDO का फुल फॉर्म Sub Divisional Officer होता है.
My Advice: इस Article में मैंने आपको SDO का हिंदी, परीक्षा की तैयारी इत्यादि सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.
आशा करते हैं आपको SDO Kaise Bane और SDO Ka Kya Kam Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इसे Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)