PCS Officer क्या होता है, पीसीएस ऑफिसर के कार्य, Salary, सुविधा,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी PCS से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा PCS Officer Kya Hota Hai और PCS Ka Kya Kaam Hota Hai.

इसके साथ ही में आपको PCS Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: PCS ले लिए Qualification, PCS का Syllabus क्या है, PCS Officer को मिलने वाली सुविधा इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

PCS Officer Kya Hota Hai

PCS एक तरह की प्रशासनिक नौकरी होती है जिसे अंग्रेजी में Administrative Service कहते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य अपने लिए Grade A और Grade B के प्रशासनिक अधिकारी का चुनाव करती है. भारत के सभी राज्यों की चयन प्रक्रिया अलग-अलग होती है.

जैसे कि: उत्तर प्रदेश के लिए UPSC, बिहार के लिए BPSC, राजस्थान के लिए RPSC एवं उत्तराखंड के लिए UKPSC. इसी तरह से सभी राज्य अपने अनुसार PCS Exam आयोजित करते हैं.

PCS अधिकारी कानून व्यवस्था और राजस्व प्रशासन व्यवस्था के रखरखाव के लिए होते हैं. PCS अधिकारी विभिन्न स्तर जैसे जिला मंडल और उप मंडल मैं नियुक्त किए जाते हैं. वे वहाँ के सभी तरह के कार्यों को संभालते हैं.

PCS Ka Kya Kaam Hota Hai

1. PCS Officer राजस्व मामलों की देखभाल करते है.

2. PCS Officer का काम संचालन और कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है एवं वह उनका रख – रखाव भी करता है.

3. PCS Officer राज्य स्तर उपमंडल जिला और मंडल पर विभिन्न पदों पर रह सकता है.

4. PCS में कुल 56 तरह के पद शामिल किए जाते हैं. जैसे कि: डिप्टी एसपी, जिला सूचना अधिकारी, वीडियो, एसडीएम, सप्लाई ऑफीसर, एक्साइज इंस्पेक्टर, प्रिंसिपल जी आई जी आदि.

5. PCS इन पदों पर रहकर विभाग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यों को ढंग से करवाता है.

6. PCS Officer किसी संस्था का प्रमुख माना जाता है.

PCS Ke Liye Qualification

  • वह उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • PCS करने के लिए विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन का होना जरूरी है.
  • विद्यार्थी की आयु सीमा 21 वर्ष 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए इस नियम में कुछ छूट प्रदान की गई है.
  • PCS Officer बनने के लिए विद्यार्थी की लंबाई 165 cm  से 167 cm के मध्य होनी चाहिए.
  • PCS Officer बनने के लिए विद्यार्थी को जिस राज्य में वह रह रहा है उसकी भाषा होना अनिवार्य है एवं उसे, उस राज्य से संबंधित सभी बातों का पता होना चाहिए.

PCS Ka Syllabus Kya Hai

PCS Officer की परीक्षा 2000 मार्क्स की होती है PCS की Exam में General Knowledge, General Hindi, General English से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. जैसे कि: भारतीय इतिहास, राष्ट्रीय आंदोलन, सामाजिक और आर्थिक विकास, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं, भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन, जैव विविधता, पर्यावरण पारिस्थितिकी, जलवायु परिवर्तन, सामान्य ज्ञान इत्यादि.

General Hindi में शब्द रचना, वाक्य रचना, पर्यायवाची शब्द और मुहावरे आदि पूछे जाते हैं. इसी तरह General English में Parts of Speech, Comprehension, Active – Passive Voice आदि पूछे जाते है. Mathematics में Arithmetic, Algebra), Statistics एवं Geometry से सम्बंधित प्रश्न आते हैं.

PCS Officer Ko Milne Wali Suvidha

1. PCS Officer को मुफ्त आवास दिया जाता है.
2. PCS Officer को चिकित्सा के लिए वेतन दिया जाता है.
3. PCS Officer को फोन का बिल दिया जाता है.
4. PCS Officer के लिए आधिकारिक उद्देश्यों के लिए वाहन की व्यवस्था की जाती है.
5. PCS अधिकारी को उच्च अध्ययन के लिए अवकाश भी दिया जाता है.
6. PCS अधिकारी को सुरक्षा गार्ड और घरेलू सहायता प्रदान की जाती है.
IAS PCS Full Form in Hindi

Indian Administrative Service (IAS) एवं Provincial Civil Service (PCS)

PCS Ki Salary Kitni Hoti Hai

PCS Officer को ₹15,600 से ₹39,100 रुपये सैलरी दी जाती है एवं उसे ग्रेड पे ₹5,400 दिया जाता है.

PCS Me Kitne Attempt Hote Hai

 यूपी पीसीएस में सामान्य श्रेणी के छात्र 40 वर्ष तक परीक्षा दें सकते है तथा अन्य श्रेणी के छात्र भी अपनी आयु सीमा तक प्रयास कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको PCS Officer Kya Hota Hai और PCS Ka Kya Kaam Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *