Civil Judge क्या होता है-सिविल जज की तैयारी कैसे करें,Salary

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Civil Judge Kya Hota Hai और Civil Judge Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Civil Judge बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Civil Judge क्या होता है – Civil Judge की तैयारी कैसे करें

Civil Judge Kya Hota Hai

सिविल जज की जॉब बहुत जिम्मेदारी की होती है क्योंकि इसमें जज को दोनों पक्षों की बात को सुनना होता है और उसके बाद सही और गलत का फैसला देना होता है

जिससे उस फैसले से किसी को कोई भी हानि ना हो और किसी के अधिकार का हनन भी ना हो इन सभी का ध्यान रखें जज को फैसला देना होता है|

सिविल जज को न्यायिक मजिस्ट्रेट को प्रथम श्रेणी मे रखा जाता है,अपराधिक मामलों को  देखने,सुनने का अधिकार दिया गया है.इसके साथ वर्तमान में आपराधिक मामलों की सुनवाई करने का अधिकार होता है.

सिविल जज यह मजिस्ट्रेट आपराधिक मामलों की सुनवाई करते हैं उसी के साथ उनका फैसला भी करते हैं यह सभी काम वह  संविधान और law मे किस अनुच्छेद  के अंतर्गत आता हैं| उसी के अनुसार मामले की सुनवाई की जाती है और निर्णय लिया जाता है

Civil Judge Ka Kya Kaam Hota Hai

सिविल जज का काम अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है ,जैसे कि सिविल जब कोई मामले देखता है तो उन्हें डिस्टिक जज कहते हैं|

जब यही जज क्रिमिनल मामले देखता है तो उन्हें सेशन जज कहते हैं |जज  एक ही होता है जो दोनों तरह के मामलों की कार्रवाई करता है,डिस्ट्रिक्ट जज और सेशन जज कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाती है|

सिविल जज सैलरी

Civil Judge  की सैलरी 27700 से 44770 रुपये दिए जाते है|इसके साथ ही कई प्रकार के भत्ते सहित के साथ सैलरी दी जाती है|

Civil Judge Ki Taiyari Kaise Karen

अगर आप Civil Judge की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Civil Judge की तैयारी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको 12Th पास होना होता है|
  • ग्रेजुएशन पास होना होता है|
  • पोस्ट ग्रेजुएशन मैं भी पास होना होता है|
  • Civil Judge के लिए LLB की डिग्री होना अनिवार्य है|
  • Civil Judge बनने के लिए आपको law की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए |
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं|
  • संविधान को अच्छे से करें
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें|
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें|
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें|
  • पुराने पेपर के सॉल्व करें|
  • टेस्ट लगाएं|

हाई कोर्ट का जज कैसे बने

  • हाई कोर्ट के जज की तैयारी करने वाले 10+12 class पास होना चाहिए|इसके बाद विद्यार्थी को LLB की डिग्री करना अनिवार्य है, इसके साथ किसी भी हाईकोर्ट में 10 साल तक वकील के पद पर कार्य करने अनुभव होना चाहिए|10 साल तक वह अन्य न्यायिक कार्य करने का अनुभव हो|
  • हाई कोर्ट के जज की न्यूनतम आयु निश्चित नहीं है,ऑर अगर उम्मीदवार ने 62 वर्ष की आयु पूरी नहीं की हो,तो वह उम्मीदवार हाई कोर्ट का जज बन सकता है||
  • उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उस राज्य के राज्यपाल के परामर्श से की जाती है
  • हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश राज्य के राज्यपाल के पास अपना प्रस्ताव भेजता है| इस प्रस्ताव के बारे में राजपाल प्रधानमंत्री से परामर्श कर उस राज्य मे  हाई कोर्ट में जज की नियुक्ति करता है|
  • हाई कोर्ट के जज की वेतन ऑर भत्ता संसद द्वारा  निर्धारित किए जाते हैं |उसी के अनुसार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की  वेतन 90000 होता है और अन्य सभी न्यायाधीशों का वेतन 80000 होता है|
  • भारत में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा संविधान के नियमों के अंतर्गत किया जाता है उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति को परामर्श देने से पहले चार वरिष्ठ न्यायाधीशों से परामर्श कर प्राप्त परामर्श के आधार पर राष्ट्रपति को परामर्श देते हैं

Civil Judge Salary in India

न्यायपालिका के लिए 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद सिविल जज का वेतन रु. 28,000 प्रति माह। यूपी में सिविल जज जूनियर डिवीजन का वेतन 12,000 प्रति माह है जबकि वरिष्ठ स्तर के सिविल जज का वेतन रु। 21,000 प्रति माह हैं

Civil Judge Age Limit in Mp

Civil Judge बनने के लिए न्यूनतम age लिमिट-21 वर्ष है,Civil Judge बनने के लिए अधिकतम age लिमिट-35 वर्ष है, बहुत से राज्यों में सिविल जज की आयु सीमा अलग-अलग होती है क्योंकि सिविल जज बनने की चयन प्रक्रिया हर राज्य में अलग-अलग होती है|

District Judge Ki Salary Kitni Hoti Hai

भारत में जिला स्तर पर जजों की आय ₹25000 रुपए प्रति महीने से 65000 रुपए प्रति महीने होती है आपको बहुत सारी  सुविधा मिलती है|हर राज्य मे Civil Judge की सैलरी अलग अलग होती है|

  • House Building Advance
  • Electricity & water charges
  • Children education allowance
  • Newspaper and magazine allowance
  • Higher qualification allowance
  • Specific location allowance
  • Security ( जैसे घर पर home guard)
  • Medical allowance and reimbursement
  • Telephone allowance and gadgets
  • Personal assistance/peons/home guard
  • residence & maintenance
  • Conveyance (इसमें vehicles आदि सभी आ जाते हैं)
  • Other allowances

Civil Judge qualification

सिविल जज करने के लिए क्वालिफिकेशन मैं सबसे पहले आपको 12th पास होना चाहिए|12th पास करने के बाद आपको एलएलबी की डिग्री करनी होती है अगर आप एलएलबी की डिग्री, 12th पास करने के बाद करेंगे तो यह डिग्री 5 साल की होती है,और अगर आप इस डिग्री को ग्रेजुएशन करने के बाद करते हैं तो यह डिग्री 3 साल की होती है|

जज कितने प्रकार के होते हैं

जज  चार प्रकार के होते हैं-

  • Magistrate/Civil Judge.
  • Session/District Judge.
  • High Court Judge.
  • Supreme Court Judge.

सिविल जज क्या होता है

सिविल जज अपराधिक मामलों की सुनवाई करता है और उस पर फैसला लेता है|

Civil Judge Ka Matlab Kya Hota Hai

सिविल जज का मतलब व्यवहार न्यायाधीश होता है|

आशा करते हैं की आपको Civil Judge Kya Hota Hai और Civil Judge Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.