Civil Judge क्या होता है, सिविल जज कैसे बने, कार्य, योग्यता,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Civil Judge से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Civil Judge Kya Hota Hai और Civil Judge Kaise Bane.

इसके साथ ही मैं आपको Civil Judge से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि Civil Judge का काम क्या होता है, Civil Judge के लिए Eligibility, Civil Judge के कार्य इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Civil Judge Kya Hota Hai

सिविल जज की जॉब बहुत जिम्मेदारी की होती है क्योंकि इसमें जज को दोनों पक्षों की बात को चुनना होता है और उसके बाद सही और गलत का फैसला देना होता है.

जिससे उस फैसले से किसी को कोई भी हानि न हो और किसी के अधिकार का हनन भी ना हो इन सभी का ध्यान रखें जज को फैसला देना होता है.

सिविल जज को न्यायिक मजिस्ट्रेट को प्रथम श्रेणी में रखा जाता है, आपराधिक मामलों को  देखने, सुनने का अधिकार दिया गया है. इसके साथ वर्तमान में आपराधिक मामलों की सुनवाई करने का अधिकार होता है.

सिविल जज और मजिस्ट्रेट आपराधिक मामलों की सुनवाई करते हैं उसी के साथ उनका फैसला भी करते हैं यह सभी काम वह  संविधान और Law में किस अनुच्छेद  के अंतर्गत आता है. उसके अनुसार मामले की सुनवाई की जाती है और निर्णय लिया जाता है.

Civil Judge Kaise Bane

Civil Judge बनने के लिए सबसे पहले आपको Class 12 पास होना होगा. इसके बाद विद्यार्थी को LLB की डिग्री करना अनिवार्य है, इसके साथ किसी भी High Court में 10 साल तक वकील के पद पर कार्य करने अनुभव होना चाहिए.

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा, उस राज्य के राज्यपाल के परामर्श से की जाती है. जब हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश राज्य के राज्यपाल के पास अपना प्रस्ताव भेजता है. इस प्रस्ताव के बारे में, राजपाल प्रधानमंत्री से परामर्श करता है, फिर उस राज्य में हाई कोर्ट में Civil Judge की नियुक्ति करता है.

हाई कोर्ट के जज की न्यूनतम आयु निश्चित नहीं है. अगर उम्मीदवार ने 62 वर्ष की आयु पूरी नहीं की है, तो वह सिविल जज बन सकता है.

Civil Judge Syllabus in Hindi

  1. Civil Procedure Code.
  2. Property Law.
  3. Land Laws.
  4. Constitutional and Ethical Values.
  5. Negotiable Instruments Act.
  6. Civil Amendment Laws.
  7. Literacy Laws.
  8. Consumer Protection Laws.
  9. Arbitration Laws.
  10. Dispute Resolution Process.

यह सिलेबस आपकी भर्ती परीक्षा के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकता है, इसलिए आपको अपनी भर्ती परीक्षा के विशिष्ट सिलेबस को जांचने की सलाह दी जाती है, और उसके अनुसार तैयारी करनी चाहिए.

Civil Judge Ke Liye Eligibility

सिविल जज के लिए सबसे पहले आपको 12th पास होना चाहिए. 12th पास करने के बाद आपको LLB की डिग्री करनी होती है. इसके बाद आपको कम से कम 10 साल तक वकील के पद पर काम करना होता है.

Civil Judge Ka Kya Kaam Hota Hai

सिविल जज का काम अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. जैसे कि सिविल Judge जब कोई मामला देखता है तो उन्हें District Judge कहते हैं. यही जब Criminal Cases देखता है तो उन्हें सेशन जज कहते हैं. जज एक ही होता है जो दोनों तरह के मामलों की कार्रवाई करता है.

डिस्ट्रिक्ट जज और सेशन जज कोर्ट के फैसले को High Court में चुनौती दी जाती है.

Civil Judge Kon Hota Hai

सिविल जज criminal मामलों की सुनवाई करता है और उस पर फैसला लेता है.

Civil Judge Ki Age Limit

Civil Judge की Age Limit 21 से 35 Years के बीच होनी चाहिए.

Civil Judge Ki Salary Kitni Hoti Hai

भारत में जिला स्तर पर जजों की आय ₹25,000 से ₹65,000 रुपए प्रति महीने होती है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको Civil Judge का कार्यकाल, Civil Judge का कार्य इत्यादि जैसे Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Civil Judge Kya Hota Hai और Civil Judge Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *