LLB क्या होता है, एलएलबी कैसे करें, Qualification, Salary,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी LLB से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगी LLB Kya Hota Hai और LLB Kaise Kare.

इसके साथ ही मैं आपको LLB से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि LLB के लिए क्या करना पड़ता है, LLB कितना साल का है, LLB की Fees, LLB के लिए कौन सा Subject लेना चाहिए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगी.

LLB Kya Hota Hai

LLB (Legislative Laws Bachelor) एक Undergraduate Level का Degree Course है. इस Course में छात्रों को कानूनी नियमों और प्रक्रियाओं के बारे में पढ़ाया जाता है. LLB करने के बाद कोई भी व्यक्ति वकालत की प्रैक्टिस कर सकता एवं Judicial Advocate, Government Advocate, Practitioner Advocate आदि भी बन सकता है.

LLB कोर्स 3 से 5 वर्ष का होता है. जहाँ एक UG ग्रेजुएट के लिए यह कोर्स 3 वर्ष का होता है. वही अगर आप 12वीं के बाद BA. LLB का कोर्स करते है तो यह 5 वर्ष का होगा.

LLB Kaise Kare

LLB के लिए सबसे पहले आपको किसी भी सब्जेक्ट से 12th पास करना होगा. इसके बाद ही आप LLB कर पाएगे. 12th के बाद आपके पास दो मार्ग होगें.

1. आप एक UG डिग्री कोर्स के साथ LLB कर सकते है, जिसमे 5 वर्ष का समय लगेगा जैसे BA. LLB.

2. आप किसी भी Stream से पहले Undergraduate की डिग्री कर ले, जिसके बाद आप डायरेक्ट LLB में प्रवेश लेकर 3 वर्ष में LLB की डिग्री पूरी कर सकते है.

आप इन्ही में से किसी एक मार्ग को चुन कर LLB कर सकते है. इसके अलवा अगर आप Law में Master Degree करना चाहते है तो इसके लिए LL. M भी कर सकते है.

LLB Karne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

LLB करने के लिए आपको सबसे पहले 10th और 12th Class पास करना होगा. इसके बाद आप LLB करने के लिए CLAT की तैयारी कर सकते हैं. अगर आप CLAT Exam में पास हो जाते है तो आप देश CLAT से जुडी किसी भी University के Law कोर्स में एडमिशन ले पायेगे और अपनी LLB की डिग्री पूरी कर पाएंगे. चुकी CLAT का exam आप 12th के बाद दे सकते है तथा इसके बाद आप LLB के कोर्स में एडमिशन ले सकते है.

LLB Ke Liye Qualification
  • आपको 12th Class किसी भी subject में कम से कम 45% से पास करनी होगी.
  • अगर आप UG के बाद LLB करना चाहते है तो आपको किसी मान्यता प्राप्त University से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होगी.
  • भारत में LLB करने के लिए कोई Age Limit नहीं है इसलिए कोई भी उम्र का व्यक्ति LLB कर सकता है.
LLB Karne Ke Liye Kitne Percentage Chahiye

LLB के लिए न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना ज़रूरी है.

LLB Karne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

LLB करने के लिए आपको अपनी पसंद का Subject चुनना चाहिए. चुकी आप LLB किसी भी Stream से 12वीं पास होने के बाद कर सकते है.

LLB Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai

Undergraduate Law Program की अवधि 3 से 5 साल की है. जहाँ UG डिग्री के स्टूडेंट के लिए अवधि 3 वर्ष व 12th के बाद सीधे LLB में एडमिशन लेने पर 5 वर्ष का समय लगता है.

LLB Ki Fees Kitni Hai

गवर्नमेंट कॉलेज में LLB की फीस ₹12,000 से ₹15,000 के बीच होती है.

LLB Ka Full Form in Hindi

LLB का Full Form Bachelor of Legislative Laws होता है

LLB Ki Salary Kitni Hoti Hai

LLB के बाद सरकारी वकील की सैलरी 35,000 से 70,000 रुपये माह तक होती है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको LLB करने के तरीके, Courses, Fees इत्यादि की जानकारी विस्तार में दी हैं. इन तरीकों को Follow करके आप LLB की Degree आसानी प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको LLB Kya Hota Hai और LLB Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *