DSP कैसे बने, डीएसपी बनने के लिए क्या करें, कार्य, Salary
क्या आप भी DSP बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा DSP Kaise Bane और DSP Banne Ke Liye Kya Kare.
इसके साथ ही मैं आपको DSP से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: DSP के लिए Qualification, DSP के कार्य, DSP में Height कितनी चाहिए, DSP की सैलरी इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

DSP Kaise Bane
सबसे पहले Candidate को 12वीं पूरी करनी होगी. इसके बाद आप किसी भी Stream से ग्रेजुएशन कि पढ़ाई कर सकते हैं. Graduation की Degree प्राप्त करने के बाद आप UPSC Exam के लिए Apply कर सकते हैं.
UPSC में Apply करने के लिए आपको इसकी Official Website पर जाना होगा. वहां जाकर DSP कि Requirements Check करनी होगी. उसके बाद अगर किसी जिले में Vacancy खाली है, तो आप अप्लाई कर के Form Fill कर सकते हैं.
इसके बाद UPSC Exam Clear करें, फिर आपको Interview के लिए बुलाया जाता है. एक बाद आप Interview Qualify कर लेते हैं तो आपको ASI के पद पर चुना जाता है. इसके बाद आपको मेहनत करके एवं अच्छी Performance प्राप्त करके DSP पद तक का Promotion के माध्यम से जाना होता है.
DSP Banne Ke Liye Kya Kare
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Post Graduation की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है. इसके बाद आपको SPSC/ UPSC द्वारा आयोजित Exam को पास करना होता है. यह परीक्षा 3 भागों में कराई जाती है:
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
प्रारंभिक परीक्षा में जनरल Studies से संबंधित Question पूछे जाते हैं. यह 300 अंकों का होता है. यह परीक्षा पास करने के बाद आप मुख्य परीक्षा में पेपर देने Qualify हो जाते हैं. मुख्य परीक्षा में 300 अंक के पेपर होते हैं. मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इसमें आपकी मानसिक स्तर की जांच की जाएगी और अगर आप सफलतापूर्वक इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको डीएसपी के पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा.
DSP Ka Kya Kaam Hota Hai
अपराध से निपटने और अपराधियों को पकड़ने का कार्य DSP का होता है. यह आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए ज़िम्मेदार होता है. इसका काम जिले के सभी मामलों की निगरानी करने का होता है. यह किसी भी Case से संबंधित जांच को अपने नियंत्रण में रखता है.
DSP आपसी झगड़ों के मामलों को सुलझाने का कार्य भी करता है. यह अपने जूनियरों के काम और रिपोर्ट की जांच करके
Senior अधिकारियों को Update करता है. पुलिस विभाग के सभी कार्यों की देख-रेख DSP करता है.
DSP Banne Ke Liye Qualification
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- उसकी आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष तक होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार की हाइट 168 सेंटीमीटर होना चाहिए.
- सीना की 84 सेंटीमीटर चौड़ाई चाहिए होती है.
- महिला उम्मीदवार की हाइट 155 सेंटीमीटर होना चाहिए.
- उम्मीदवार को स्नातक की डिग्री लेना बहुत ही आवश्यक होता है..
- DSP की तैयारी कैसे करें, डीएसपी के लिए योग्यता, Syllabus
- PCS Officer क्या होता है, पीसीएस ऑफिसर के कार्य, Salary, सुविधा
- CID क्या होता है, सीआईडी कि तैयारी कैसे करें, योग्यता
DSP Kya Hota Hai
DSP, SP का जूनियर पद होता है जो जिले के पुलिस बल का प्रमुख होता है. यह SP और ASP के बीच की Post होती है. यह जिले के SP या SSP के निर्देशों से बंधा होता है. नजदीकी जिले में होने वाले किसी भी तरह के घटनाक्रम में इन्हे ही Report लेने के लिए भेजा जाता है.
DSP, पुलिस विभाग के कार्यों की समीक्षा करता है. इसकी वर्दी पर तीन Star होते हैं और राज्य पुलिस सेवा का Batch भी शामिल होता है. कुछ राज्यों में ये पद IPS को भी Allotted होता है. DSP बनने के लिए आपको इसके भर्ती Exam के लिए आवेदन करना होता है.
DSP Ka Promotion Kaise Hota Hai
उप पुलिस अधीक्षक (DSP) का प्रमोशन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) Cadre में होता है. प्रमोशन की प्रक्रिया और नियम प्रदेश या संघ के प्रशासनिक नियम और आईपीएस से संबंधित नियम के आधार पर अलग होते हैं,
- SDO Officer कैसे बने, एसडीओ के लिया योग्यता, कार्य, Full Form
- SO क्या होता है, एसओ कौन होता है, Full Form, कार्य, योग्यता
DSP Ke Liye Kon Sa Exam Dena Padta Hai
UPSC or PCS का Exam देना होता है.
DSP का Full Form Deputy Superintendent of Police होता है.
DSP कि Salary रु.15,600/- से (₹39,400) + (ग्रेड वेतन) – (₹5,400) होती है.
3 Star होते हैं.
DSP के ऊपर Superintendent of Police होता है.
DSP को हिन्दी में पुलिस उप-अधीक्षक कहते हैं.
पुरुष उम्मीदवारों की हाइट165 सेंटीमीटर और सीने की चौड़ाई 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेंटीमीटर और सीने की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
उपाधीक्षक के अंतर्गत दो या दो से ज़्यादा थाने आते हैं.
My Advice: इस Article में मैंने आपको DSP का कार्य, हाइट, सैलरी, बनने की प्रक्रिया इत्यादि जैसे Important सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.
आशा करते हैं आपको DSP Kaise Bane और DSP Banne Ke Liye Kya Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)