Judge कैसे बने, जाने जज बनने के लिए योग्यता, Subject, Age
क्या आप भी Judge बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Judge Kaise Bane और Judge Banne Ke Liye Kya Kare.
इसके साथ ही मैं आपको Judge से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि Judge का काम क्या होता है, Judge बनने के लिए Qualification, Judge के लिए Subject, Judge की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Judge Kaise Bane
Judge बनने के लिए आपको Arts विषय से 12th क्लास पास करनी होगी, 12th में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए. इसके बाद जज बनने के लिए आपको Law Subject से Graduation पास करनी होगी. Law की Degree करने में 3 साल का समय लगता है.
Law Degree के बाद, आपको Judicial Service Exam देना होगा. Exam Clear करने के बाद, आप Judicial Magistrate के जज बन सकते हैं. Judicial Magistrate के बाद आपको Higher Judicial Service Exam देना होगा. यह Exam Clear करने के बाद, आप High Court के Judge बन सकते हैं.
Judge Banne Ke Liye Kya Kare
जज बनने के लिए आपको न्यायपालिका द्वारा आयोजित Competitive Exam देना होगा. Exam की तैयारी के लिए आपको Regular Practice करना होगा, Previous Year के Papers Solve करना होगा और Current Affairs से Updated रहना होगा.
जज बनने के लिए आपको बहुत सारी पढ़ाई और रिसर्च की जरूरत होगी. आपको कानून की पढ़ाई करनी होगी और इस Field के Latest Updates और Amendments को Follow करना होगा. आपको Internship करना होगा ताकि आप Practical Knowledge में माहिर हो पाएं.
जज बनने के लिए आपको बहुत सारी Soft Skills की जरूरत होगी जैसे Communication Skills, Analytical Skills, Problem Solving Skills, Decision Making Skills और Leadership Skills. इन Skills को Develop करने के लिए आप Classes Join कर सकते हैं.
जज बनने के लिए आपका Character और Ethics बहुत महत्वपूर्ण है. आपको Honest और Impartial होना चाहिए और अपनी Community को Serve करने के लिए तैयार होना चाहिए. जज बनने के लिए आपको Patience और Persistence की जरूरत होगी.
Judge Banne Ke Liye Qualification
- आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th क्लास पास करनी होगी.
- जज बनने के लिए आपको Law Subject से ग्रेजुएशन पास करनी होगी.
- इसके अलावा, आपको Legal Knowledge, Reasoning, Language Proficiency और Current Affairs के बारे में Knowledge होना चाहिए.
- Judiciary के Exam को स्पष्ट करना होगा, जिस तरह आपको Multiple Choice Questions और Essay Writing के लिए Test दी जाएगी.
- Exam के Eligibility Criteria और Format काफी State से State और Central Level पर अलग-अलग करता है, इसे आपको अपने अधिकार क्षेत्र के अनुरूप न्यायपालिका Website पर Eligibility Criteria और Exam के बारे में जानकारी लेनी होगी.
Judge Banne Ke Liye Subject
- Law
- Political Science
- Sociology
- Public Administration
- History
- Economics
- English
- Psychology
- Law की तैयारी कैसे करें, लॉ की Practice कैसे करें, Syllabus, Salary
- Civil Judge क्या होता है, सिविल जज कैसे बने, कार्य, योग्यता
- CLAT की तैयारी कैसे करें, क्लैट के लिए Eligibility, Books, Exam
Judge की Salary न्यायालय के आधार पर ₹2.5 लाख से ₹2.8 लाख तक है.
जज को हिन्दी में न्यायाधीश कहते हैं.
भारत में जज बनने के लिए, Judicial Services Examination या PCS (J) देना होता है.
जज बनने के लिए, आपको Law में Graduate होना चाहिए. इसके लिए, किसी भी Stream से Law Course कर सकते हैं.
भारत में, District Judge बनने के लिए Candidate की Age 35 साल से कम और 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. यह Age Limit अलग-अलग States में अलग-अलग हो सकती है.
आशा करते हैं आपको Judge Kaise Bane और Judge Banne Ke Liye Kya Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)