आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Ras Kya Hai और Ras Kya Hota Hai, Ras Full Form, Ras के लिए योग्यता, Ras के लिए तैयारी, Ras के कार्य एवं यदि आप Ras officer बनना चाहते है, तो उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

Contents
Ras Full Form
RAS का फुल फॉर्म राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Rajasthan Administrative Service)होता है इसे पोस्ट राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा निकाली जाती है
Ras Kya Hai
RAS को सिविल सर्विस की पोस्ट माना जाता है RAS को देकर उमीदवार राजस्थान में सिविल ऑफिसर बन सकता है RAS की भर्ती राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा की जाती है RAS officer की पोस्ट राजस्थान में सम्मान वाली पोस्ट होती है एवं State Level मेभी इस पोस्ट का स्तर सबसे ऊँचा माना गया है
Ras Kya Hota Hai
RAS एक तरह की सिविल सर्विस होती है RAS एग्जाम के जरिए राजस्थान में किसी भी उमीदवार को सिविल ऑफिसर बनने का मौका मिलता है एवं RAS राजस्थान में एक बहुत सम्मान वाली पोस्ट होती है RAS को IAS के बाद की सबसे बड़ी पोस्ट माना जाता है
RAS officer बनने के बाद उम्मीदवार को राजस्थान के विभिन्न प्रशासनिक विभागों में अवसर के तौर पर नियुक्त किया जाता है इन विभागों में काम करते हुए उम्मीदवार प्रमोशन पाकर IAS ऑफिसर भी बन सकता है RAS स्टेट लेवल की सबसे बड़ी पोस्ट मानी जाती है
RAS Ke Liye Yogyta
RAS officer बनने के लिए योग्यताएं
- RAS officer बनने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- RAS officer बनने के उम्मीदवार का बार्बी की परीक्षा में अच्छे अंक लाना अनिवार्य है
- RAS officer बनने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से अच्छे अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास करना आवश्यक है
- RAS ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Ras Ke Liye Qualification
RAS ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा में अच्छे अंको से पास होना आवश्यक है. उसका 12वीं कक्षा में पास होने के बाद भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी सब्जेक्ट में अच्छे अंको से पास होना आवश्यक है उम्मीदवार को ग्रेजुएशन के साथ ही साथ इसकी परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए.
Ras Officer Exam Pattern
RAS officer की Exam RPSC के द्वारा कराई जाती है यह ऑफलाइन मोड में कराइ जाती है RAS officer की परीक्षा स्टेट लेवल की होती है. एवं RAS officer की Exam अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित कराई जाती है. यह परीक्षा 3 लेवल में होती है जो विद्यार्थी इन तीनो लेवल को पास कर लेता है उसे RAS officer के पद पर नियुक्त किया जाता है.
प्रारंभिक परीक्षा : यह परीक्षा प्रथम चरण की परीक्षा होती है इस परीक्षा में कुल 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं एवं इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास 3 घंटे का समय होता है उसे इन तीनो घंटों में सभी प्रश्नों का उतर देना होता है यह परीक्षा objective type होती है.
मुख्य परीक्षा : यह दूसरे चरण की परीक्षा होती है जो बच्चे पहले चरण की परीक्षा पास कर लेते हैं वे दूसरे चरण की परीक्षा देने के योग्य हो जाते हैं इस परीक्षा में 800 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें 200 अंक के 4 पेपर होते है.
इस परीक्षा में उम्मीदवार से ऑब्जेक्टिव एवं सव्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे दिया जाता है.
इंटरव्यू : यह अंतिम प्रक्रिया होती है कोई भी विद्यार्थी पहले दो चरणों में पास हो जाता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में उससे, उसके विषय से संबंधित प्रश्न, करेंट अफेयर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं एवं उस व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता को देखा जाता है यह भी देखा जाता है कि वह व्यक्ति कठिन परिस्थिति में किस प्रकार निर्णय ले सकता है एवं उसके आत्मविश्वास की परीक्षा ली जाती है.
RAS Officer Ki Taiyari
RAS officer की तैयारी करने के लिए विद्यार्थी का बेसिक नॉलेज होना जरुरी है इसके लिए वह विद्यार्थी कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10वी तक के सभी विषय की NCRT बुक को अच्छे से पढ़ें. विद्यार्थी को कक्षा 6 से कक्षा 10 तक इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल जैसे विषय की किताबों को अच्छे से पढ़ना होगा.
विद्यार्थी को करेंट अफेयर के लिए रोज अखबार पढ़ना चाहिए साथ ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर नोटस भी बनाने चाहिए Exam से पहले विद्यार्थी को 15 से 20 सालों के प्रश्नों को हल करना चाहिए जिससे उसे, उस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नो का अनुभव हो जाये.
यदि आप RAS officer की exam देना चाहते है, तो उसके लिए आप निचे दी गई बटन पर क्लिक कर सकते है.
Ras Ke Karya
RAS officer का कार्य सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने होता है इस कार्य के लिए वह अपने से नीचे के अधिकारियों को मॉनिटर कर सकता है. एवं सरकार की इच्छा के अनुसार सभी योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट को अपने से उच्च अधिकारियों को देता है इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे की योजनाओं पर विचार विमर्श करती है.
RAS officer से सम्बंधित – FAQ
Ras Officer Salary.
RAS officer की सैलरी 16000 से 40000 तक होती है.
Rajasthan Administrative Service Age Limit.
RAS officer की आयु कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
अगर आपको हमारी यह Ras Kya Hai एवं Ras Kya Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते है.
Leave a Reply