Law की तैयारी कैसे करें, लॉ की Practice कैसे करें, Syllabus, Salary,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे की आप Law Ki Taiyari Kaise Kare और Law Ki Practice Kaise Kare.

इसके साथी हम आपको Law से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Law की Study कैसे करें, Entrance Exam, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Law Ki Taiyari Kaise Kare

सबसे पहले आपको Syllabus के बारे में जानना होगा. Study Material को तैयार करें जैसे कि Books, Notes इत्यादि. Daily Study करने के लिए TimeTable बनाए , हर Subject के लिए पर Particular Time दे. रोज Mock Test, Sample Paper, और Previous Paper हल करें, ताकि आपको असली परीक्षा में विश्वास आए.

Exam को पास करने के लिए आपको सब से ज़्यादा Study करनी होगी और डिस्ट्रैक्शन से दूर रहें. Daily Revision करें, ताकि आप सभी Subject को Completed कर पाए. अगर आपको कोई Subject  समझ में नहीं आ रहा है, तो आप किसी Teacher  या Senior से Help लें.

आपको अपने राज्य में कानून का अभ्यास करने के लिए  Exam Pass करनी होगी. आप  परीक्षा पास करने के बाद आप एक वकील के पद पर काम करना शुरू कर सकते हैं.

Law Ki Practice Kaise Kare

LLB की Practice के लिए आपको सबसे पहले LLB की Degree को Pass करना होगा. LLB Program के Syllabus के बारे में जानकारी होनी चाहिए,

Study Materials प्राप्त करें: LLB कार्यक्रम की तैयारी के लिए आपको LLB के Study करने के लिए Study Materials की तैयारी करनी होगी

Mock Tests की Practice करें: रोज Mock Tests लगाने से रूप  आप यह निश्चित कर पाएंगे कि आपके पढ़ाई कितना Improvement हुआ है, पहचान करने में मदद मिलेगी

Improvement पर ध्यान दें: LLB Program के मुख्य Subject में संवैधानिक कानून, आपराधिक कानून, अनुबंध कानून और अपकृत्य शामिल हैं. सुनिश्चित करें कि आपको इन विषयों की एक मजबूत समझ है.

LLB Course में आपको Legal Studies, Constitution, Criminal Law, Civil Law, Corporate Law, Intellectual Property Law, Human Rights Law और International Law जैसे Subjects पर Focus करना होगा.

तैयारी के लिए Regular Class Attend करनी होगी.

Law Ke Liye Entrance Exam

  • Common Law Admission Test (CLAT): भारत में National Law Universities (NLUS) में Admission के लिए.
  • All India Law Entrance Test (AILET): National Law School of India University (NLSIU), बेंगलुरु में Admission के लिए.
  • LSAT India: LSAT Scores Accepted करने वाले Private Law School में Admission के लिए.
  • Symbiosis Law School Admission Test (SLAT): Symbiosis Law School, पुणे में Admission के लिए.
  • Uttar Pradesh Common Law Entrance Test (UPCLET): उत्तर प्रदेश के विभिन्न LAW कॉलेजों में Admission के लिए.
  • इस Exam के लिए Eligibility Criteria, Exam Pattern और Syllabus अलग-अलग हो सकते हैं.
Law Ki Study Kaise Kare
  • LAW की Study करने के लिए आपको सबसे पहले एक Undergraduate Degree in Law (LLB) Program Join करना होगा.
  • इसके बाद आप Postgraduate (master’s) Degree in Law (llm) Program Join कर सकते हैं.
  • कार्यक्रमों में आपको कानूनी सिद्धांत, संवैधानिक कानून, आपराधिक कानून, अनुबंध कानून, मानवाधिकार कानून, संपत्ति कानून, अंतरराष्ट्रीय कानून और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
  • Law Firms या Government Agencies में Internship के जरिए आप Practical Experience हासिल कर सकते हैं.
  • आप Exam Clear करने के बाद एक License प्राप्त वकील बन सकते हैं.
Law Ki Padhai Kaise Karte Hain
  • Law डिग्री करने के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है.
  • Law की Study करने के लिए आपको Bachelor of Laws (LLB) की Degree लेना होगा.
  • LLB 3 या 5 साल का Course है. इस कोर्स में आपको Law के बारे में Knowledge प्रशिक्षण दिया जाता है.
  • आप LLM (Master of Laws)या फिर न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आप किसी Reputed Law School में Admission लेने के लिए Entrance Exam Clear करना  होते हैं.
Lawyer per Hour Salary

Lawyer एक Junior Lawyer की प्रति घंटे की 1,000-3,000 रुपये तक हो सकती है, जबकि एक Senior Lawyer कहीं भी 5,000-10,000 रुपये या प्रति घंटे से अधिक चार्ज करता है.

Law Ka Hindi

Law को हिन्दी मे कानून कहते हैं.

लॉ का फुल फॉर्म

Law का कोई Full Form नहीं होता है. इसका मतलब बस, किसी भी देश का कानून होता है.

Lawyer Ki Salary

Lawyer की Salary 15,000 रूपये से 20,000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है.

आशा करते हैं आपको Law Ki Taiyari Kaise Kare और Law Ki Practice Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *