Railway में Job कैसे पाये-रेलवे में नौकरी कैसे करे

रेलवे के बारे में आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी विस्तार से मिलेगी .रेलवे में आप जॉब कैसे पाए ,रेलवे क्या होती है ,रेलवे से जुडी सारी जानकरी मिलेगी .बस आपको इस आर्टिकल में शुरु से अंत तक पूरा पढना होगा .

Railway में Job कैसे पाये-रेलवे में नौकरी कैसे करे

Railway Me Job Kaise Paye

रेलवे में जॉब के लिए आपको पहले ये decide करना पड़ेगा की आप किस पोस्ट और किस विभाग में जाना चाहते है क्योकि रेलवे में बहुत सारे विभाग और पोस्ट होती है .

तो आपको अपनी पढाई के हिसाब से पोस्ट के लिए apply करना पड़ेगा . जैसे 10th,12th, ITI, Graduation, Post-Graduation, Polytechnic, Engineering आदि सभी के लिए अलग -अलग पोस्ट होती है .

जब भी रेलवे मंत्रालय के द्वारा जगह आएगी .आपको अपनी field के अनुसार ही form भरना है और exam देना है .उसके बाद आपको जॉब मिल जाएगी .

Railway Me Naukri Kaise Paye

आपको हम बता दे की रेलवे विभाग एक सरकारी विभाग है तो इसमें नौकरी पाना इतना आसान नही है नौकरी पाने के लिए आपको सरकार की तरफ से vacancy निकलने का इंतज़ार करना पड़ेगा .उसके बाद जब भी vacancy आएगी .आपको नौकरी के लिए apply करना होगा .

उसके बाद जिस भी पोस्ट के लिए आपने apply किया है उसके लिए आपका exam होगा .exam 2 प्रकार के होते है .

  1. Pre -exam में आपसे Math’s, Reasoning, General Knowledge के questions पूछे जायेंगे .
  2. Mains-exam में आपसे आपकी degree या Diploma के आधार पर questions पूछे जायेंगे .

पहले आपको Pre Exam Clear करना पड़ेगा .फिर आपको Mains Exam देने को मिलेगा .अगर आप ये दोनों exam clear कर लेते है तो आपको Railway Ministry की side से  interview के लिए Call Letter आयेगा और आपका interview लिया जायेगा .

अगर आप interview में पास हो जाते है तो आपको रेलवे में जॉब मिल जाएगी .

रेलवे भर्ती की जानकारी

रेलवे की भर्ती जानकारी के लिए आपको रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट से ही मिलेगी .आपको समय-समय पर वेबसाइट को चेक करते रहना होना .जैसे ही कोई भर्ती आएगी आपको वेबसाइट के होम पेज पर दिख जाएगी .

इसके लिए हम आपको रेलवे की वेबसाइट की link दे रहे है जिससे आप भर्ती देख सकेगे .इस link पर आप visit कर सकते है .

http://indianrailways.gov.in/IndianRailways/hindex13.html

Railway Me Job Pane Ke Liye Kya Kare

Railway में जॉब पाने के लिए पूरी प्रकिया नीचे दी गयी है

  1. सबसे पहले आपको 10th,12th,Diploma,Degree कुछ भी आपको complete करना पड़ेगी .
  2. उसके बाद ही आप जॉब पा सकेगे .
  3. रेलवे के द्वारा जब भी खाली पदों पर vacancy निकलती है .वो आपको चेक करना पड़ेगी .
  4. उसके बाद आपको जॉब के लिए apply करना पड़ेगा .रेलवे की वेबसाइट पर जा कर .
  5. जैसे ही आप अपनी पढाई के अनुसार जॉब के लिए apply कर देगे उसके बाद आपको  रेलवे की तरफ से एडमिट कार्ड आयेगा .
  6. फिर आपको पेपर देना होगा .जिसे आपको पास करना रहेगा .
  7. फिर आपको रेलवे इंटरव्यू के लिए बुलाएगी .
  8. अगर आप इंटरव्यू भी पास कर लेते है तो आप की जॉब लग जाएगी .
Railway Me Job Ke Liye Age Limit

Railway में age limit अलग -अलग पोस्ट और विभाग की अनुसार है .

  • ITI के आधार पर 18 से 25 वर्ष तक
  • Graduation के आधार पर 21 वर्ष से 35 वर्ष तक
  • Engineering के आधार पर 18 वर्ष से 33 वर्ष तक

रेलवे की नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए

रेलवे में नौकरी के लिए 4 Group बाटें गये है .

आपको 10th के बाद ये decide करना पड़ेगा की किस पोस्ट और विभाग में जाना है क्योकि railway में बहुत सारे विभाग है .

  1. आप ITI करने के बाद भी नौकरी के लिए apply कर सकते है .आपको D Group की जॉब मिलेगी .इसमें इलेक्ट्रिसिटी इंजीनियर .मैकेनिकल इंजीनियर ऐसी पोस्ट मिलेगी .
  2. आप 12th पास करने के बाद भी apply कर सकते है इसमे आपको C Group में जॉब मिलेगी.clerk level की जॉब मिलेगी .
  3. आप ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते है और कोई भी स्ट्रीम से कर सकते है .उससे आप B Group में जॉब पा सकते है .इसमें आपको स्टेशन मास्टर ,टिकट कलेक्टर , काउंटर एजेंट आदि.
  4. अगर आप इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल डिग्री करते है तो आपको रेलवे में इंजीनियर की पोस्ट मिल जाएगी .
रेलवे में नौकरी के लिए योग्यता

रेलवे के लिए कुछ योग्यताये चाहिए होती है जो आपको follow करना पड़ेगी .

  1. आप भारत के नागरिक होना चाहिए .
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष तक होनी चाहिए .न इससे कम हो ,न ज्यादा हो .
  3. आपने 10th,12th, ITI, Graduation, Engineering कुछ भी एक करना जरुरी है तभी आप जॉब के लिए योग्य होगे .

ये सब होने के बाद ही जॉब के लिए apply कर पायेगे .

Railway Helpline Number

 Railway Helpline No. 1800111321

रेलवे की नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है

railway की salary आपकी पोस्ट के अनुसार ही आपको मिलती है

  • जैसे Group -D के लिए आपको  18000 रुपये से 35000 रुपये मिलते है .
  • Group B & C के लिए 25000 रुपये से 45000 रुपये तक मिलते है
  • Group -A के लिए 32000 रुपये से 55000 रुपये तक मिलते है
इंजीनियरिंग के लिए रेलवे में नौकरी कैसे पाएं

रेलवे में एक इंजीनियरिंग विभाग होता है जिसमे इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल, सिविल,जूनियर इंजीनियर , तकनीशियन आदि पोस्टो के लिए नौकरी निकलती रहती है .इसमें कुछ पोस्ट ITI और Polytechnic के जरिये भी भरी जाती है .जिन्हें junior engineer की पोस्ट पर रखते है .रेलवे में इंजीनियर की पोस्ट हमेशा निकलती है और इसकी बहुत डिमांड है .

Railway Me Job Officer Kaise Bane

Railway में Officer बनने के लिए आपको UPSC के द्वारा एक exam होता है जिसे आप पास करने के बाद officer बन जायेगे .अब हम आपको इसका प्रोसेस बतायेगे .

  1. आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए .
  2. आपकी उम्र 21 वर्ष से 33 वर्ष तक हो .
  3. आप भारत के नागरिक हो .

इसके बाद रेलवे विभाग के द्वारा हर 2-5 वर्ष में vacancy निकाली जाती है .आपको अपनी तैयारी पूरी रखनी है और जब भी vacancy आये .तब आप apply कर सकते है .उसके बाद आपको exam देना होगा और ज्यादा नंबर exam में ले कर आना होगा तभी आपका सिलेक्शन होगा.

और उसके बाद आपको interview के लिए बुलाया जायेगा .उसके बाद आप interview में select होते है तो आपको ऑफिसर के लिए appoint कर लिया जायेगा .

Railway Me Kitne Pad Hote Hai

रेलवे में बहुत सारे पद होते है और उसे 4 ग्रुप में विभाजित किया गया है .

  1. Group A- Manager , General Manager
  2. Group B – Station supervisor , Chief Master
  3. Group C- Loco Pilot, Train Ticket, Junior Engineer
  4. Group D- Helper , Track Men.
Railway Me Apprentice Kya Hota Hai

UPSC के द्वारा एक exam करवाया जाता है जिसको पास करके आपको apprentice मिल जाएगी .जिसका नाम है UPSC SCRA ( Special Class Railway apprentices ) का exam हर साल लेती है जो 12th पास करने के बाद आप दे सकते है और आपकी उम्र 17 वर्ष से 21 वर्ष तक होना चाहिए .अगर आप ये exam पास कर लेते है तो आपको रेलवे में  apprentices मिल जाएगी .

Railway Me Apply Kaise Kare

रेलवे में apply करने के लिए आपको रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा .उसके बाद जो भी vacancy आएगी .उसमे आप apply कर पायेगे .

नीचे link दी जा रही है जिसे आप follow करके जॉब apply कर सकते है .

https://indianrailways.gov.in/ इस link पर जा आपको recruitment में जाना पड़ेगा उसके बाद आप अपने पढाई के हिसाब से जॉब चुन सकते है .

रेलवे PNR नंबर

पीएनआर (PNR) एक 10 अंकों की संख्या है जो यात्री नाम रिकॉर्ड के लिए है। यह एक यूनिक नंबर है जो भारतीय रेलवे में बुक किए गए प्रत्येक ट्रेन टिकट को सौंपा जाता है। PNR स्टेटस बुक किए गए ट्रेन टिकट की वर्तमान स्थिति को दर्शाता है यानी यह कन्फर्म है, प्रतीक्षा सूची में है या आरएसी (रद्दीकरण के खिलाफ आरक्षण)।

Railway Me Bharti Kaise Hoti Hai

रेलवे में भर्ती के लिए आपको रेलवे के द्वारा जॉब के notification का इंतज़ार  करना पड़ेगा .जब तक vacancy नही आती है तब तक आपको अपनी तैयारी पूरी रखना चाहिए की जब भी vacancy आये तो आपको exam देना पड़ेगा .अगर आपने exam पास कर लिया तो आपकी जॉब रेलवे में लग जाएगी .

Railway Me Kya Kya Job Hota Hai

Railway में बहुत सारे पद होते है.आपकी पढाई के हिसाब से ही आपको जॉब मिलती है. इसमें 4 group में जॉब मिलती है Group- A,B,C,D और इसके अलावा NTPC, Junior Engineer, RPF, RPSF, Level -1 , level-2 ,Apprentice आदि जॉब होती है

रेलवे के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

Group A, Group B, Group C, और Group D रेलवे जॉब्स के लिए पात्रता मानदंड।GROUP A: ग्रुप ए पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि किसी के पास इंजीनियरिंग (मास्टर ऑफ साइंस), मेडिकल (MBBS) या किसी अन्य प्रासंगिक स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री है। SCRA के लिए, पात्रता PCM या समकक्ष के साथ HSC है।

रेलवे इन्क्वारी नंबर

रेलवे इन्क्वारी के लिए नंबर. 139 हैं

Railway Customer Care Number

Railway Customer Care No. 139

रेलवे का सबसे बड़ा अधिकारी

रेलवे का सबसे बड़ा अधिकारी चेयरमैन रेलवे बोर्ड होता है जोकि भारत सरकार का प्रमुख सचिव भी होता हैं

Railway Ki Shuruaat Kab Hui

Railway की शुरुआत भारत मैं 16 अप्रैल 1853 को हुई थी  

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *