RRB ALP क्या होता है, एएलपी की तैयारी कैसे करें, योग्यता, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी RRB ALP बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा RRB ALP Kya Hota Hai और ALP Ki Taiyari Kaise Kare.

इसके साथ ही में आपको ALP से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: ALP के लिए योग्यता, ALP का Syllabus, ALP के लिए Best Book इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

RRB ALP Kya Hota Hai

ALP असिस्टेंट लोको पायलट, लोको पायलट का Helping Hand होता है. जब लोको पायलट ट्रेन चलता है तब उस समय असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेन चलाने में लोको पायलट की मदद करता है,

जैस ट्रेन चलाने से पहले ट्रेन की सारी चेकिंग करने का काम असिस्टेंट लोको पायलट का होता है. वह हर रोज हजारों यात्रियों को अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाते है, लोको पायलट की जॉब आपको डायरेक्ट नहीं मिलते हैं.

उससे पहले आपको असिस्टेंट लोको पायलट की जॉब में नियुक्त किया जाता है, जो ग्रुप सी की जॉब होती हैं. असिस्टेंट लोको पायलट में आपको कम से कम 10 साल तक काम करना होता है. उसके बाद आपका प्रमोशन लोको पायलट की पोस्ट पर कर दिया जाता है.

ALP Ki Taiyari Kaise Kare

असिस्टेंट लोको पायलट की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको 10th क्लास पास करना होगा. इसके साथ ही आपको 2 साल का ITI कोर्स करना होगा. उसके बाद आप असिस्टेंट लोको पायलट की जॉब के लिए आवेदन कर सकते है.

असिस्टेंट लोको पायलट के एग्जाम की तैयारी करने से पहले सिलेबस को अच्छी तरह से जान ले. फिर अपनी स्टडी करने का टाइम टेबल बनाना होगा, एक सप्ताह में आपको कौन से दिन कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है.

हर रोज आपको कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी. पुराने पेपर को सॉल्व करते रहे जिससे आपको पेपर कैसा आता है उसकी नॉलेज हो सके

ALP Ke Liye Qualification

असिस्टेंट लोको पायलट की जॉब में आवेदन करने लिए आपकी एज लिमिट 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अगर आप रिजर्वेशन कैटेगरी में आते हैं तो आपके लिए ऐज लिमिट में विशेष छूट दी जाती है. जैसे-

SC/ST को 5 साल की छूट, OBC 3 साल की छूट, PWD UR को 10 साल की छूट,PWD OBC को 13 साल की छूट ,PWD SC/ST को 15 साल की छूट दी जाती है.

ALP Ka Syllabus
MathematicsReasoningGeneral Science
Number SystemAnalogiesCurrent Affairs
BODMASAlphabetical and Number SeriesScience and Technology
DecimalsCoding and DecodingSports
FractionsMathematical OperationsCulture
LCM, HCFRelationshipsPersonalities
Ratio and ProportionSyllogismEconomics
PercentagesJumblingPolitics 
MensurationVenn Diagram
Time and WorkData Interpretation and Sufficiency
Time and DistanceConclusions and Decision Making
Simple and Compound InterestSimilarities and Differences
Profit and LossAnalytical Reasoning
AlgebraClassification
Geometer and TrigonometryDirections
Elementary StatisticsStatement-Arguments and Assumptions etc
Square Root
Age Calculations
Calendar and Clock
Pipes and Cistern etc.
ALP Ke Liye Best Book

My First Railway Assistant Loco Pilot Exam 2022, Railway Loco Pilot बुक, आरआरबी एएलपी रीजनिंग (स्टेज I और II) सॉल्वड पेपर्स और प्रैक्टिस टेस्ट, मनोरमा इयरबुक, आरपीएच संपादक बोर्ड द्वारा आरआरबी सहायक लोको पायलट और तकनीशियन परीक्षा सामान्य विज्ञान, ल्यूसेंट पब्लिकेशन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य विज्ञान.

ALP Exam Pattern in Hindi

Step: 1 यह पेपर Online Computer के मध्यम से होता है. इस पेपर में चार विषय होते हैं. गणित, Reasoning, General Science, करंट अफेयर होते है.

Mathematics में से 20 क्वेश्चन आते हैं. Reasoning में से 25 क्वेश्चन आते हैं. General Science से 20 क्वेश्चन आते हैं, Current Affairs से 10क्वेश्चन आते हैं.

इन विषयों मैं से आपके पेपर में टोटल 75 क्वेश्चन आते है, जिनको हल करने के लिएआपको 1घंटे का समय दिया जाता है.

Step-2 Part A, में 4 विषय होते हैं, Mathematics, General Science & Reasoning, Basic Science and Engineering, General Awareness and Current Affairs इन सभी विषयों मैं से आप से 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिनको Solve करने के लिए आपको 1 घंटा का समय दिया जाता है.

Part B में आपने ITI जिस भी विषय से की है, उस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इस पेपर में Total 75 प्रश्न होते हैं. इनको हल करने के लिए आपको 1 घंटा का समय दिया जाता है.

Step-3 यह Test Computer आधारित होता है जिसके द्वारा उम्मीदवार से कंप्यूटर, पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में क्वेश्चन पूछे जाते हैं.

इन तीनों स्टेप को पास करने के बाद लास्ट मे आप के डॉक्यूमेंट वेरीफाई होते है,जिसमें आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाना होता है.

Physical Test

Physical Test में आपकी Health को देखा जाता है, जिसमें सबसे पहले आपकी आंखें की जांच की जाती है, इस टेस्ट में आप अपनी आँखों से दूर और पास की वस्तुओं को देख सकते हैं कि नहीं और आपको Colour की पहचान है कि नहीं.

ALP Ke Liye Qualification

 Assistant Loco Pilot की जॉब के लिए आपको 10th और 12th क्लास पास होना होगा. जिसके साथ ही आपको 2 साल की ITI कोर्स भी  करना होता है.

Assistant Loco Pilot Ki Salary

Assistant Loco Pilot की सैलरी 35000 रुपए होती है.

Assistant Loco Pilot Work

Assistant Loco Pilot का प्रमुख कार्य ट्रेन मे बैठे यात्रियों को सुरक्षित उनकी मंजिल तक पहुंचाना होता है.

ALP Kis Group Mein Aata Hai

Assistant लोको पायलट Group C में आता है.

ALP Ki Salary Kitni Hoti Hai

Assistant लोको पायलट की सैलरी ₹35,000 रुपए होती है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको RRB ALP का कार्य, परीक्षा का Pattern इत्यादि जैसे Important सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको RRB ALP Kya Hota Hai और ALP Ki Taiyari Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *