Loco Pilot क्या होता है- लोको पायलट कैसे बने,Salary,Yogyata

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Loco Pilot Kya Hota Hai और Loco Pilot Kaise Bane, Loco Pilot की योग्यता, Loco Pilot के काम, Loco Pilot की Qualification एवं यदि आप Loco Pilot बनना चाहते हो तो उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

Loco Pilot क्या होता है – Station Master कैसे बने

Loco Pilot Kya Hota Hai

Loco Pilot को Railway Driver भी कहा जाता है लोको पायलेट का काम ट्रेन को एक स्थान से दुसरे स्थान तक सफलतापूर्वक पहुचना होता है हम यह भी कह सकते है Loco Pilot का काम ट्रेन को उसके डेस्टिनेशन बाली जगह पर सफलतापूर्वक पहुँचाना है

Loco Pilot की पोस्ट indian railway में एक senior level की पोस्ट होती है जो ट्रेन को चलाने और ट्रेन के आने जाने के दौरान ट्रेन के उचित रख रखाब के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होता है ट्रेन में बैठे लोगो की पूर्ण जिम्मेदारी लोकोपायलेट की होती है उसे उन्हें सुरक्षित उनके डेस्टिनेशन क्षेत्र तक पहुचना होता है

Loco Pilot Kaise Bane

लोको पायलट एक सरकारी जॉब होती है जिसके द्वारा कैंडिडेट की रेलवे में जॉब लगती है जो व्यक्ति लोको पायलट बनना चाहता है वह 12 class को पास कर चूका हो एवं उस विधार्थी के किसी भी Recognized Indian Board से कम से कम 50% marks लाना अनिवार्य है

उसे सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है यह Entrance Test इंडियन रेलवे, असिस्टेंट लोको पायलट के पद के लिए Organize कराता है जिसके बाद उस कैंडिडेट को लोको पायलट के पद के प्रोमोट कर दिया जाता है विधार्थी को लोकोपायलेट की पोस्ट के बाद Senior Loco Pilot की पोस्ट दी जाती है.

Assistant Loco Pilot बनने के लिए Entrance Exam देनी होती है जिसके form पोस्ट के हिसाब से निकलते है इसमें Group C की पोस्ट के लिए online form भरने होते है. Assistant Loco Pilot ट्रेन में loco pilot को assist करता है.

Group C पास करने के बाद विधार्थी को प्रोमोट किया जाता है जिसमे promotion के बाद विधार्थी को Group B में भेज दिया जाता है जो loco pilot की position होती है.

यदि आप loco pilot बनना चाहते है. तो नीचे दी गई apply button पर क्लिक करे.

Loco Pilot Ke Liye Yogyata

लोको पायलट बनने के लिए योग्यताएं

  • लोको पायलट बनने के लिए व्यक्ति का भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
  • लोको पायलट बनने के लिए कैंडिडेट का 10th और 12th मैं पास होना जरूरी है.
  • लोको पायलट की पोस्ट में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को 2 साल की I.T.I. जैसे – Mechanical , Electrical और Automobile इनमें से किसी भी विषय में किया जाना अनिवार्य है.
  • लोको पायलट बनने के लिए कैंडिडेट की मिनिमम आयु 18 एवं अधिकतम आयु वर्ष होनी चाहिए.
  • Government के द्वारा SC/ST/OBC/PWD के लिए age relaxation दिया गया है.
  • यदि कोई व्यक्ति विदेश में loco pilot बनना चाहता है तो उसे IELTS/ TOEFL जैसे इंग्लिस टेस्ट देने होते है.
Loco Pilot Ke Liye Qualification

Loco Pilot बनने के विधार्थी को तीन परिक्षाए देनी होती है. जैसे Written Test, Interview, Medical Examination.

Written Test:  Loco Pilot बनने के लिए विधार्थी को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है जिसमे उसे 90 मिनट का समय दिया जाता है. जिसमे उससे 120 marks के प्रश्न पूछे जाते है इस परीक्षा को पास करने के बाद विधार्थी को आगे की परीक्षाओ की तैयारी करनी होती है. जिसमे उसे अधिक मेहनत करने की जरुरत होती है.

Interview: लिखित परीक्षा पास करने के बाद विधार्थी का Interview लिया जाता है यह परीक्षा लिखित परीक्षा से कठिन परीक्षा होती है, इसमें विधार्थी का आत्मविश्वास एवं कठिन परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता को देखा जाता है. इस Exam को पास कर्ण के बाद विधार्थी को अंतिम परीक्षा देनी होती है.

Medical Examination: प्रथम दोनों परीक्षायो को पास करने के बाद विधार्थी का मेडिकल टेस्ट कराया जाता है इसमें विधार्थी की Eyes का टेस्ट होता है और इसके आलावा भी कई टेस्ट होते है जो इस प्रकार है.

  • Eyes Test: Near Vision (0.6 glasses के साथ और बीना glasses के साथ होना चाहिए)
  • Chest X-ray
  • ECG
  • Diabetes Test
  • Blood pressure check-up
  • Hearing Test
  • Color Blindless Test
Loco Pilot Ka Kaam Kya Hai

Loco Pilot का काम ट्रेन चलाने का होता है यह ट्रेन को एक स्थान से दुसरे स्थान तक सुरक्षित पहुचता है, एवं ट्रेन का अचित रखरखाव करता है. ट्रेन में बैठे लोगो को उनकी मंजिल तक सुरक्षित पहुचने का काम Loco Pilot का होता है.

Loco Pilot से सबंधित – FAQs

Loco Pilot Ki Salary Kitni Hai

Loco Pilot की सैलरी 60000 रुपय प्रति महीने है.

Loco Pilot Ke Liye Age Limit

Loco Pilot के लिए विधार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.

अगर आपको हमारी यह Loco Pilot Kya Hota Hai और Loco Pilot Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते है.