फूड इंस्पेक्टर क्या होता है-Food Inspector, Salary,कार्य

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की फूड इंस्पेक्टर क्या होता है और Food Inspector Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Food Inspector बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

फूड इंस्पेक्टर क्या होता है

फूड इंस्पेक्टर हर राज्य और हरजिले में होता है,फूड इंस्पेक्टर का काम खाने वाले पदार्थों की जांच करना होता है, जैसे कि बाजार में जितनी भी खाद्य पदार्थ की दुकानें होती हैं|उनमें खाद्य पदार्थ को बेचने के लिए लाइसेंस दिया जाता है|

यह लाइसेंस प्रूफ होता है कि इस दुकान का खाद्य पदार्थ सर्वश्रेष्ठ उत्तम,और यह पदार्थ खाने के योग्य है,अगर किसी भी दुकानदार का खाद्य पदार्थ मैं कोई भी गड़बड़ी होती है तो उस दुकानदार के खाद्य पदार्थ बाले लाइसेंस को रद्द कर दिया जाता है|

कंट्रोल पर राशन कार्डसे मिलने वाला सामान जो बाजार की कीमतों से कम कीमत मैं सरकार द्वारा दिया जाता है उन सभी खाद्य पदार्थों का निरीक्षण फूड इंस्पेक्टर करता है|

Food Inspector Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप Food Inspector की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Food Inspector की तैयारी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको 12Th पास होना होता है|
  • ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होता है|
  • ग्रेजुएशन विज्ञान भौतिक विज्ञान विज्ञान से की है तो आपका इस को बहुत लाभ मिल सकता है|
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं|
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें|
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें|
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें|
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें|
  • टेस्ट लगाए|
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें|
  • किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करके पड़े|
  • मॉक टेस्ट लगाएं|

फ़ूड इंस्पेक्टर योग्यता

फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th मे 50% मार्क्स से पास होना चाहिए,इसी के साथ अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री,भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान, और जीव विज्ञान से ग्रेजुएशन कंप्लीट की है,तो आपके लिए इसमें बहुत सारे लाभ होते हैं| फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए आपकी न्यूनतम एज 18 साल से अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए|

Food Inspector Syllabus in Hindi

फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा यूपीएससी कंडक्ट कराता है,इसलिए फूड इंस्पेक्टर का सिलेबस वही होता है|जो यूपीएससी का होता है क्योंकि यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार की योग्यता अनुसार उसको जॉब दी जाती है

वह किस डिपार्टमेंट के लिए परफेक्ट है,उसके हिसाब से उम्मीदवार को नियुक्त किया जाता है| इसी तरह फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा भी तीन चरणों में पूर्ण होती है-pre,मींस और इंटरव्यू मे होती है|

Food Inspector Job Eligibility

अगर आप एक प्राइवेट सेक्टर में फूड इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको प्राइवेट सेक्टर में एक खास कोर्स होता है वह कोर्ट आपको फूड इंस्पेक्टर की जॉब के लिए करना होता है|

उस कोर्स को करने के बाद आप पुलिस स्पेक्टर बन सकते हैं| प्राइवेट सेक्टर में फूड इंस्पेक्टर की सैलरी 20,000 से 30,000 होती है,इसके साथ ही आपको फूड इंस्पेक्टर का काम करते करते काफी समय हो जाता है, तब आपकी सैलरी बढ़ा दी जाती है,आपके सैलरी समय के अनुसार बढ़ा दी जाती है|

Food Inspector Ke Liye Yogyata

फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा देना होता है, फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा यूपीएससी तथा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाती है, अगर आप यूपीएससी के द्वारा फूड इंस्पेक्टर बनते हैं केंद्र सरकार के अंडर में काम करते हैं,उम्मीद अगर राज्य सरकार द्वारा फूड इंस्पेक्टर बनता है तो वह राज्य सरकार के अंडर में कार्य करता है| फूड इंस्पेक्टर को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए जिससे कि वह देखने मात्र से खाद्य पदार्थ की पहचान कर की खाद्य पदार्थ सही है या खराब है|

Food Inspector Ki Salary

फूड इंस्पेक्टर की शैली 30,000 से 40,000 रुपए प्रति मां होती है इसी के साथ फूड इंस्पेक्टर को कई सारी भत्ते भी दिए जाते हैं|

Food Inspector Ka Kya Kaam Hota Hai

फूड इंस्पेक्टर का काम खाने वाले पदार्थ का निरीक्षण करना जैसे सरकारी स्कूलों में मध्य पूजन मिलता है, उसका निरीक्षण सी फूड इंस्पेक्टर करता है, खाद्य पदार्थों बच्चों के लिए खाने योग्य है या नहीं इन सभी बातों का ध्यान रखना होता है|

फूड इंस्पेक्टर का काम सरकारी प्राइवेट दोनों खाद्य पदार्थ की दुकानों का निरीक्षण करना इसी के साथ कंट्रोलर पर दिया जाने वाला खाद्य पदार्थों मार्केट से कम दाम में गरीब जनता को सरकार द्वारा वितरित किया जाता है

उसका निरीक्षण करना कि वह खाद्य पदार्थ मनुष्य के खाने के योग्य है या नहीं| इसी के साथ खाद्य पदार्थ पर काम करने वाले व्यक्ति सभी को उचित दाम पर सामान दे रहा है या नहीं कोई मिलावट तो नहीं कर रहा है या तोलने में कोई गड़बड़ी तो नहीं कर रहा है| इन सभी का निरीक्षण फूड इंस्पेक्टर के डिपार्टमेंट का होता है|

Food Inspector – FAQs

Food Inspector Ki Yogyata

फूड इंस्पेक्टर के लिए ट्वेल्थ के साथ ग्रेजुएशन कंप्लीट होना अनिवार्य है|

Food Inspector Salary Per Month

फूड इंस्पेक्टर मैं सरकारी डिपार्टमेंट में शुरुआत की सैलरी 30000 प्रतिमाह होती है,और प्राइवेट सेक्टर में फूड इंस्पेक्टर की सैलरी ₹30000 प्रति माह होती है|

फ़ूड इंस्पेक्टर सैलरी

फूड इंस्पेक्टर मैं सरकारी डिपार्टमेंट की सैलरी₹35000 से लेकर ₹40000 प्रतिमाह होती है|

Food Inspector Kise Kahate Hain

खाद्य पदार्थों का निरीक्षण करने वाले अधिकारी को फूड इंस्पेक्टर कहते हैं|

Food Inspector Contact Number

Food Inspector Contact No. 0866‑2550121

आशा करते हैं की आपको फूड इंस्पेक्टर क्या होता है और Food Inspector Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *