Ri कौन होता है, Revenue Inspecter कैसे बने, Salary,Full Form

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Ri Kya Hota Hai और Ri Kaise Bane, रिवेन्यू स्पेक्टर की योग्यताएं, Revenue Inspector के काम, Revenue Inspector के लिए सिलेक्शन प्रोसेस एवं यदि आप Revenue Inspector बनना चाहते हैं तो उसे संबंधित संपूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं

Ri Full Form In Hindi

Ri का full form Revenue Inspector होता है जिसका हिंदी में मतलब राजस्व निरीक्षक होता है

Ri Kya Hota Hai

Ri एक Revenue inspector होता है यह एक सरकारी नौकरी होती है एवं यह देश के Police Department में यह एक पद होता है Ri मुख्यतः राजस्व विभाग में काम करते है राजस्व विभाग एक एसा विभाग होता है जिस विभाग में एक उच्च एवं प्रतिष्ठित अधिकारी को रखा जाता है इसी वजह से इस विभाग में एक अधिकारी का चयन किया जाता है जिसे Revenue Inspector कहा जाता है Revenue Inspector को हिंदी में राजस्व अधिकारी कहा जाता है

Revenue Inspector की सैलरी भी अच्छी होती है परन्तु इसके भी कई विभाग होते है और उन्हें उस विभाग के अनुसार काम दिया जाता है Revenue Inspector के लिए हर साल भर्ती निकलती है जिसमे योग्य उमीदवार अपना आवेदन देते है परन्तु Revenue Inspector के लिए कुछ राज्यों में सीधी भर्ती भी निकलती है जिसके लिए उमीदवार अपना आवेदन दे सकता है

Revenue Inspector Qualification

Revenue Inspector बनने के लिए कई बातो का ध्यान रखना होता है जैसे आयु सीमा, शिक्षा, अन्य योग्यता जो इस प्रकार है

  • Revenue Inspector बनने के लिए विधार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए.
  • जिन राज्यों में Revenue Inspector के लिए सीधी भर्ती निकलती है उनमे आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए.
  • Revenue Inspector बनने के लिए उमीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या संस्था से कोमर्स या अर्थशास्त्र विषय में ग्रेजुएशन करना होता है
  • Revenue Inspector बनने के लिए कई राज्यों में कम्प्युटर डिप्लोमा की भी मांग की जाती है इसलिए उमीदवार का Form भरने से पहले भर्ती अधिसूचना पढ़ लेना आवश्यक होता है
  • Revenue Inspector के लिए form भरने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए
  • जो उमीदवार जिस क्षेत्र में वह Revenue Inspector के लिए Exam देना चाहता है उसे उस क्षेत्र की भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
  • उमीदवार को कम्पुटर भाषा का बेसिक ज्ञान भी होना चाहिए
  • उमीदवार का शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना आवश्यक है
  • उमीदवार को किसी भी तरह की गंभीर वीमारी से ग्रसित या पीड़ित नहीं होना चाहिए.

Ri Kaise Bane

Revenue Inspector बनने के लिए कुछ चयन प्रक्रिया होती है उमीदवार को उनको ध्यान में रखते हुए इसकी तैयारी करनी होती है जिससे वे Revenue Inspector बन सके

Revenue Inspector बनने के लिए उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपना ग्राजुएशन करना होगा उसके बाद उमीदवार को कुछ अधिसूचना रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्र, जॉब अलर्ट वेबसाइटो और कुछ मोबाईल App पर भी ध्यान देना होगा जिससे उन्हें यह पता चल जायेगा की Revenue Inspector के form कब निकल रहे है जिससे वह उसमे अप्लाई कर सकते है

Ri Ke Liye Selection Process

Revenue Inspector की चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है इसमें उमीदवार की शिक्षा, देखि जाती है उसके बाद लिखित परीक्षा होती है उमीदवार का फिजिकल टेस्ट लिया जाता है Interview, मेडिकल टेस्ट, दस्तावेजो की जाँच की जाती है सबसे अंतिम प्रक्रिया में मेरिट लिस्ट देखि जाती है

Revenue Inspector ka syllabus

Revenue Inspector बनने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रिजनिंग, अंकगणित, सामान्य हिंदी और सामयिकी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं

इस लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है परंतु लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है इसलिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए

Ri Ke Karya

Revenue Inspector के कार्य निम्नलिखित है

  • राजस्व अधिकारी का मुख्य रूप से कार्य राजस्व विभाग में राजस्व का संग्रहण करना होता है.
  • राजस्व अधिकारी अन्य विभागों में अनियमितताओं की जांच करता है.
  • राजस्व अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करता है.
  • राजस्व अधिकारी का काम फील्ड विजिट के दौरान रिपोर्ट तैयार करना होता है.
  • राजस्व अधिकारी का काम राजस्व विभाग में राजस्व निरीक्षक के रूप में होता हैं.
Revenue Inspector से सम्बंधित – FAQ

Revenue Inspector की सैलरी कितनी होती है 

Revenue Inspector की सैलरी हर महीने लगभग 30 हजार से 38 हजार रुपय के बीच दी जाती है इसके आलावा इन्हें कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है.

Ri Kaun Hai 

Revenue Inspector राजस्व विभाग का राजस्व अधिकारी होता है.

Ri Ki Salary Kitni Hoti Hai

भारत में (Ri) राजस्व निरीक्षक की Salary ₹ 4.0 लाख से ₹ 7.5 लाख के बीच है और औसत वार्षिक वेतन ₹ 5.5 लाख है।

Revenue Inspector Salary per Month

भारत में एक Revenue Inspector की औसत Salary 5.5 लाख प्रति वर्ष (₹45.8k प्रति माह) है। वेतन का अनुमान उद्योगों में विभिन्न राजस्व निरीक्षकों से प्राप्त 6 वेतन पर आधारित है।

Revenue Inspector Contact Number

7373890906 

यदि आपको हमारी यह पोस्ट Ri Kya Hota Hai और Ri Kaise Bane अच्छी लगी हो तो आप उससे संबंधित अन्य सभी पोस्ट पढ़ सकते हैं इसके अलावा यदि आपके पास इस पोस्ट से संबंधित प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते हैं