Haryana Police कैसे बने, की तैयारी कैसे करें, Job,Salary,No.

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Haryana Police Kaise Bane और Haryana Police Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं. पूरी जानकारी

अगर आपको Haryana Police करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Haryana Police कैसे बने, की तैयारी कैसे करें, Job,Salary,No.

Haryana Police Kaise Bane

अगर आप हरियाणा पुलिस की तैयारी करना चाहते हैं,तो सबसे पहले आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए,इसके साथ ही आपको उसके  सिलेबस के बारे में जानकारी होनी चाहिए|

यह किस तरह का एग्जाम है और कितने प्रकार से होता है यह सब जानकारी आपको होना चाहिए , हरियाणा पुलिस से संबंधित सारी जानकारी हम ने इस आर्टिकल में आपको दी हैं|

आप हरियाणा पुलिस के इग्ज़ैम की तैयारी कर रहे है तो, आप किताबों ऑर यूट्यूब की सहायता से अनलाइन स्टडी करके हरियाणा पुलिस की तैयारी कर सकते हैं|

हरियाणा पुलिस के लिए आप फॉर्म भरने चाहते हैं तो आपको उस के बारे में जानकारी होना जरूरी है ,हरियाणा पुलिस की age 18 साल से 25 साल तक होती है| पुलिस की आयु सीमा हर राज्य में अलग-अलग होती है|

GEN Age– अगर आप GEN कैटेगरी से है तो आप  18 से 25 साल होगी जिससे आपको हरियाणा पुलिस की परीक्षा मेंआवेदन के लिए कोई विशेष छूट नहीं दी जाती है|

EWS Age– अगर आप EWS कैटेगरी से है तो आप  18 से 25 साल होगी जिससे आपको हरियाणा पुलिस की परीक्षा मेंआवेदन के लिए कोई विशेष छूट नहीं दी जाती है|

SC/BC Age- अगर आप SC/BC कैटेगरी से है तो आप  18 से 30 साल होगी जिससे आपको हरियाणा पुलिस की परीक्षा मेंआवेदन के लिए 5 साल की छूट मिलती है|

हरियाणा पुलिस का एग्जाम दो प्रकार से होता है|

लिखित परीक्षा-

लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ के प्रकार के क्वेश्चन आते हैं| यह परीक्षा में 100  प्रश्न होते है सही उत्तर दे आपको 0.8 मार्क्स दिए जाते है परीक्षा का समय 90 मिनट का होता है| यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती है|आप लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको फिजिकल के लिए बुलाया जाता है|

फिजिकल परीक्षा-

जब आप लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे तो फिर आपको फिजिकल परीक्षा देना होता है अगर आप दोनों परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आप कि डॉक्यूमेंट वेरीफाई होते हैं डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको को ट्रेनिंग मे  भेज दिया जाता है और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको हरियाणा पुलिस बन जाते हैं|

Haryana Police Ki Taiyari Kaise Karen

अगर आप Haryana Police की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Haryana Police की तैयारी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको (10+2) पास होना होता है|
  • अपने सिलबस को जाने |
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं|
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें|
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें|
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें|
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें|
  • टेस्ट लगाए|
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें|
  •  मॉक टेस्ट लगाएं|

Haryana Police Post List

  • Assistant SP (IPS) or Deputy SP (HPS)
  • Superintendent of Police (SP)
  • Director General of Police (DGP)
  • Inspector General of Police (IGP)
  • Additional Director General of Police.
  • Deputy Inspector General of Police.
  • Additional Superintendent of Police.
  • Senior Superintendent of Police.

Haryana Police Qualification

हरियाणा पुलिस के लिए क्वालिफिकेशन में आपको सबसे (10+20) बोर्ड से पास होना चाहिए| इसके बाद हरियाणा पुलिस के लिए फॉर्म भरने के योग्य हो जाते हैं|इसके साथ ही आपको 10 क्लास मे हिन्दी या संस्कृत दोनों बिषय मे से कोई एक बिषय होना जरूरी होता है|

Haryana Police Ka Syllabus

  •  संख्यात्मक क्षमता
  • सामान्य तर्क और मानसिक क्षमता
  •  सामयिकी
  • सामान्य जागरूकता
  • कंप्यूटर ज्ञान
  • पशुपालन
  • कृषि विभाग
  • सामान्य अध्ययन
Haryana Police Ka Physical Kaise Hota Hai

हरियाणा पुलिस की  जॉब में फिजिकल के लिए सबसे पहले आपकी हाइट नापी जाती है हाइट में पुरुषों की लंबाई 170सेंटीमेटेर होती है वहीं महिला उम्मीदवार की लंबाई 158| सेंटीमीटर होती है|

उसके बाद सीने की लंबाई की जाती है, पुरुष उम्मीदवार का सीना 83 सेंटीमीटर सीना होना चाहिए ऑर  सीना फुलाने पर 87 सेंटीमीटर होना चाहिए महिला उम्मीदवारों के लिए ऐसे कोई रिक्वायरमेंट नहीं है|

दौड़ कराई जाती है, दौड़ में पुरुष उम्मीदवार को 2.5 किलोमीटर 12 मिनिट  में पूरा करना होता है वही महिला उम्मीदवार को 1 किलोमीटर 6 मिनिट  में पूरा करना होता है|

Haryana Police Ke Liye Kitni Height Chahiye
  • पुरुष उम्मीदवार

जनरल कैटेगरी मैं पुरुष की हाइट 170 सेंटीमीटर है,सीना 83 cm चेस्ट फुलाने पर 87cm होना चाहिए|

BCA/BCB/SC/ST  के लिए हाइट 168cm होती है,  सीना 81 cm चेस्ट फुलाने पर 85cm होना चाहिए|

  • महिला उम्मीदवार

यही महिलाओं के लिए जनरल के लिए हाइट 158cm होती है चेस्ट फुलाने की कोई मान्य नहीं होता है |

BCA/BCB*/SC/ST  की महिलाओं के लिए हाइट 156cm  होनी चाहिए|चेस्ट फुलाने की कोई मान्य नहीं होता है |

Haryana Police Contact Number

Police Assistance –

  •  100
  •  112

Woman Helpline –

  •  1091

Police Control Room  –

  • 0124-2316100
  • 0124-2221601
  • 0124-2300100

Control Room Fax Number

  • 01242320100

SMS To Police Control Room

  • 0124100

Senior Citizens Helpline

  • 0124-2221559

Cyber Crime Call

  • 0124-2311033

Traffic Helpline Number

  • 1095
  • 0124-2386000

Toll Free Number To Report For Suspicious Person

  • 1090

AIG Traffic Control Room Karnal

  • 0184-2283199
हरियाणा पुलिस हेल्पलाइन नंबर

Haryana Police का Contact No. 100, 112

Haryana Police Female Height

हरियाणा पुलिस में जनरल महिलाओं की हाइट 158cm,BCA/BCB*/SC/ST  की महिलाओं के लिए हाइट 156cm होती है|

Haryana Police Ki Salary Kitni Hai 

हरियाणा पुलिस की सैलरी 37000 से 38800 होती है यह सैलरी हाउस रेंट ऑर भत्ते भी शामिल होती है|

Haryana Police Training Period

हरियाणा पुलिस  ट्रैनिंग 7 से 8 महीने की होती है|

Haryana Police Station Number

Haryana Police No. 100

आशा करते हैं की आपको Haryana Police Kaise Bane और Haryana Police Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *