आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है और Vdo Kya Hota Hai, Vdo कौन होता है, ग्राम विकास अधिकारी के लिए योग्यता, ग्राम विकास अधिकारी के कार्य, ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने, एवं यदि आप VDO बनना चाहते है, तो उससे सबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

Contents
- 1 Vdo Ka Full Form
- 2 ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है
- 3 Vdo Kya Hota Hai
- 4 Vdo Kon Hota Hai
- 5 ग्राम विकास अधिकारी के लिए योग्यता
- 6 ग्राम विकास अधिकारी के कार्य
- 7 Gram Vikas Adhikari Vacancy
- 8 ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- 9 Gram Vikas Adhikari Ka Syllabus
- 10 Vdo Kya Hai
- 11 VDO Ki Salary
- 12 VDO Age Limit
- 13 VDO Ki Training
- 14 Gram Vikas Adhikari Ki Salary
Vdo Ka Full Form
Vdo का फुल फॉर्म Village Development Officer होता है.
ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है
Vdo (Village Development Officer) होता है इसे हिंदी मे ग्राम विकास अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है यह सरकार द्वारा निर्मित योजनायें जैसे की जो योजनाए सरकार गाव के हित में और उनके विकास के लिए बनाते है उसे लागु करवाने एवं उसमे ज़रूरत पड़ने पर बदलाव करवाने का काम करता है VDO के अन्दर 2 से 3 गांव आते है. और कुछ महीनो बाद गावो की संख्या बढ़ा दी जाती है.
Vdo Kya Hota Hai
ग्राम विकास अधिकारी एक ऐसा अधिकारी होता है जिसका काम ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि की सुविधा को लोगों तक पहुचना है. ग्राम विकास अधिकारी का कार्य ग्राम में रहने वाले लोगों को सुविधा दिलवाना होता है जिस में वह ग्राम हित में जारी की गई योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को देता है और फिर उन्हें उन योजनाओ से लाभ कैसे ले बताता है.
जिसके बाद अगर किसी ग्राम वासी को योजना का लाभ लेने में समस्या हो रही है तो उसकी मदद करने की जिम्मेदारी भी ग्राम विकास अधिकारी की होती है.
Vdo Kon Hota Hai
Vdo एक सरकारी कर्मचारी होता है. Vdo को ग्राम पंचायत के कामो को करवाने और उसका निरीक्षण करने के लिए रखा जाता है.
जब भी किसी गाँव में कोई समस्या आती है, जैसे की लोगों की फसल ख़राब हो जाये या गांव में कोई बीमारी फ़ैल हो, पानी, बिजली, सड़कों आदि से जुडी कोई भी समस्या लोगों को आती है तो ग्राम विकास अधिकारी का कार्य उन समस्यों को जानना और ग्राम सरपंच को उस समस्या से अवगत कराना होता है .
ठीक इसी के साथ ग्राम वासियों को उस समस्या से समाधान दिलवाने में भी ग्राम विकास अधिकारी का काम होता है.
ग्राम विकास अधिकारी के लिए योग्यता
ग्राम विकास अधिकारी की योग्यता कुछ इस प्रकार है:
- ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बिच मे होनी चाहिए.
- Graduation कम्पलीट होना चाहिए एवं ccc सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- अभिवावक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- उमीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उस व्यक्ति के खिलाफ किसी तरह का मुकदमा न चल रहा हो.
- Vdo बनने वाले व्यक्ति की किसी भी अपराधिक गतिविधि में कोई इन्वोल्मेंट नहीं होना चाहिए.
ग्राम विकास अधिकारी के कार्य
ग्राम विकास अधिकारी के कार्य निम्नलिखित है जो इस प्रकार है.
- गाँव में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने पर वेशेष ध्यान देता है.
- यह गाँव में होने वाली जन्म, म्रत्यु, विवाह एवं भूमि से सबंधित दस्ताबेजो का रख रखाव करते है.
- किसानो को खाद भंडार से सबंधित सामग्री प्रदान करवाते है.
- यह छोटे उधोग, क्रषि सबंधित कार्य, और वाणिज्य के विकास में सहायता करता है.
- VDO के अंतर्गत आने वाले अधिनियम के अनुसार यह सभी कामो पर ध्यान रखता है.
- VDO ग्राम पंचायत का वार्षिक वजट बनाकर जिला परिषद में प्रस्तुत करता है.
- यह गांव में भूमि सुधार, भू-संरक्षण, लघु सिंचाई, पशुपालन, क्रषि सबंधित काम आदि जिला परिषद् के आदेश पर VDO करता है.
Gram Vikas Adhikari Vacancy
ग्राम विकास अधिकारी की vacancy हर साल सरकार January महीने में निकलती है. इससे सबंधित अन्य जानकारी जैसे-
Update Month: January
Total post: Various Vacancy
Age Limit:
- Lower Age – 18 year
- Highest Age – 40 year
Application Fees:
- General/OBC – 185 Rs
- SC/ST – 95Rs
- PWD – 25Rs
Payment Mode: Candidate VDO का form भरने के बाद online fees जमा करनी होती है जिसके लिए वह Net Banking, Debit Card, Internet Banking, Mobile payment app, Cash Cards etc.
ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए आपके 12वी मे 60% से ज्यादा मार्क्स आने चाहिए उसके साथ ही सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. एवं VDO के लिए सरकार हर साल vacancy निकलती है, जिसके लिए आपको कुछ प्रोसेस से गुजरना होता है. जो इस प्रकार है
- सबसे पहले आपको online फॉर्म भरना होता है.
- Written exam
- Interview
- Physical fitness test
written exam, Interview, Physical Fitness test देने के बाद यदि आप इन सभी परीक्षा में पास होते है तो आपको ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाता है.
Gram Vikas Adhikari Ka Syllabus
VDO का Syllabus कुछ इस प्रकार है
- सामाजिक विषय (Social Subjects) में राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय एवं राज्य से सबंधित प्रश्न पूछे जाते है.
- भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास (Agriculture and Economic Development with special reference to India and Rajasthan)
- इतिहास और संस्कृति (History and Culture Resources) में जनजातियो और उनकी अर्थव्यवस्था, भाषा, धार्मिक संस्थान, नृत्य, त्यौहार, वस्त्र, एवं आभूषण के बारे में पूछा जाता है.
- कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान(Level Basic Knowledge of Computers)
- साधारण मानसिक योग्यता (Mental Ability).
- तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता (Reasoning and Analytical Ability).
- भूगोल और प्राकृतिक संसाधन (Geography and Natural Resources).
- अंग्रेजी (English ), हिंदी (Hindi), गणित (Mathematics) में आपको दसवी कक्षा तक की नॉलेज होना चाहिए.
- राज्य,जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर प्रश्न पूछे जाते है.
Vdo Kya Hai
VDO ग्रामीण विकास मंत्रालय में आने वाला एक सरकारी पद होता है.
VDO Ki Salary
VDO की तनखा 5200 से 20200 तक हो सकती है.
VDO Age Limit
VDO बनने की उम्र 18 से 40 के बिच होना चाहिए.
VDO Ki Training
उमीदवार के तीनो exam पास करने के बाद उसे 6 महीने की Training दी जाती है.
Gram Vikas Adhikari Ki Salary
भारत में ग्रामीण विकास अधिकारी का वेतन ₹ 1.4 लाख से ₹ 5.7 लाख के बीच है और औसत वार्षिक वेतन ₹ 3.0 लाख है
अगर आपको हमारी यह ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है और Vdo Kya Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते है.
Leave a Reply