Gram Vikas Adhikari कैसे बने, ग्राम विकास अधिकारी के कार्य, Salary,2024

| | 3 Minutes Read

क्या आप भी Gram Vikas Adhikari से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Gram Vikas Adhikari Kaise Bane और Gram Panchayat Adhikari Ke Karya.

इसके साथ ही में आपको VDO Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Gram Panchayat Adhikari Ke Karya, VDO Banne Ke Liye Qualification, VDO Ki Salary Kitni Hoti Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Gram Vikas Adhikari Kaise Bane

ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए आपको एक प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करनी होगी. अधिक परिस्थितियों में 12वीं पास (Intermediate) की डिग्री की आवश्यकता होती है. इसके लिए आप सरकारी नौकरी तैयारी के लिए प्रसिद्ध Coaching Institutes से जुड़ सकते हैं या स्वयं पढ़ाई कर सकते हैं.

पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान और ग्रामीण विकास के मूल तत्व शामिल होते हैं. इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी की पोस्ट के लिए आपको प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली Professional Exam देनी होगी. जब व्यावसायिक परीक्षा आयोजित हो, तो आवेदन करें और अपनी योग्यता और प्रतिभा का Certificate तैयार रखें.

इसमें आपको परीक्षा के लिए आवेदन दस्तावेज, जैसे कि शिक्षा प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और कोई भी अन्य आवेदन से जुड़ा दस्तावेज Submit करना होगा. व्यावसायिक परीक्षा के प्रथम चरण को पार करने के बाद, आपको Interview के लिए बुलाया जाता है.

जब आप परीक्षा और Interview दोनों में सफल होते हैं, तो आप Village Development Officer के पद के लिए चयन कर लिए जाते हैं. अब आपको प्रदेश सरकार की घोषणा के अनुरूप नौकरी दी जाती है.

Gram Panchayat Adhikari Ke Karya

1. गाँव में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने पर विशेष ध्यान देता है.

2. यह गाँव में होने वाली जन्म, म्रत्यु, विवाह एवं भूमि से सबंधित दस्तावेजों का रखरखाव करते है.

3. किसानों को खाद भंडार से सबंधित सामग्री प्रदान करता है.

4. यह छोटे उद्योग, कृषि सबंधित कार्य, और वाणिज्य के विकास में सहायता करता है.

5. VDO के अंतर्गत आने वाले अधिनियम के अनुसार यह सभी कामों पर ध्यान रखता है.

6. VDO ग्राम पंचायत का वार्षिक बजट बनाकर जिला परिषद में प्रस्तुत करता है.

7. यह गांव में भूमि सुधार, भू-संरक्षण, लघु सिंचाई, पशुपालन, कृषि सबंधित काम आदि जिला परिषद के आदेश पर VDO करता है.

VDO Banne Ke Liye Qualification

1. ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.

2. Graduation Complete होना चाहिए एवं CCC सर्टिफिकेट होना चाहिए.

3. अभिभावक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.

4. उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

5. उस व्यक्ति के खिलाफ किसी तरह का मुकदमा न चल रहा हो.

6. VDO बनने वाले व्यक्ति की किसी भी आपराधिक गतिविधि में कोई Involvement नहीं होना चाहिए.

VDO Ki Salary Kitni Hoti Hai

VDO की तनखा ₹5,200 से  ₹20,200 तक हो सकती है.

VDO Ka Full Form

VDO (Village Development Officer) होता है.

VDO Kya Hota Hai

VDO एक ऐसा अधिकारी है जिसका काम ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि की सुविधा को लोगों तक पहुंचाना है. ग्राम विकास अधिकारी ग्राम में रहने वाले लोगों को सुविधा दिलाता है. इसमें वह ग्राम हित में जारी की गई योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को देता है.

आशा करते हैं आपको Gram Vikas Adhikari Kaise Bane और Gram Panchayat Adhikari Ke Karya पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *