Bijli Vibhag में Job कैसे पाए, बिजली विभाग में पद, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी Bijli Vibhag से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Bijli Vibhag Me Job Kaise Paye और Bijli Vibhag Ke Liye Qualification.

इसके साथ ही में आपको Bijli Vibhag से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Bijli Vibhag में उपलब्ध Vacancy, Bijli Vibhag की Salary, क्या ITI के बाद Bijli Vibhag में Job मिलता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Bijli Vibhag Me Job Kaise Paye

बिजली विभाग में जॉब के लिए सबसे पहले आपको 10th पास करना होगा. इसके बाद ITI Electronic Trade से करना अनिवार्य है. आप 12th के बाद Engineering करके भी Job के लिए Apply कर सकते है. बिजली विभाग में कई सारे अलग-अलग पोस्ट होते हैं.

जैसे कि Junior Engineer, Senior Engineer, SDO, Manager, Technician, Executive Engineer, Finance Department, Data Entry Department, Collection Department आदि.

विद्युत विभाग में हर साल Vacancy आती रहती है. जैसे-जैसे Population बढ़ रही है वैसे-वैसे ही City और Village में जनसंख्या बढ़ रही है. इस वजह से लोगों को बिजली की ज्यादा जरूरत पड़ने लगी है. इस लिए हर क्षेत्र में नए-नए बिजली विभागों का निर्माण हो रहा है और इसकी Vacancy आती रहती है.

बिजली विभाग में 10th पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन, डिग्री, डिप्लोमा सभी के लिए नौकरी होती है. इन सभी को अलग-अलग Qualification के हिसाब से सैलरी दी जाती है. Apply करने के लिए आप इसकी Official Website Check करते रहे. जब भी इसकी Vacancy आएगी, तो आप Apply करके इसका Exam Qualify करें.

उसके बाद आपको यहाँ जॉब मिल जाएगी.

बिजली विभाग में कौन कौन से पद होते हैं

  • 1.लाइनमैन
  • 2.वायरमैन
  • 3.तकनीकीशियन
  • 4.इलेक्ट्रीशियन
  • 5. सहायक लेखा अधिकारी
  • 6. बिजली बिल देने वाला
  • 7.junior इंजीनियर
  • 8.सीनियर इंजीनियर
  • 9. चपरासी
  • 10.ड्राईवर
  • आदि पद होते है.
ITI pass Bijli Vibhag Me Naukri Kaise Paye

बिजली विभाग ITI वालों को ज्यादा Preference देता है. अगर आपके पास ITI की Degree है तो आपका Selection जल्दी होता है.

बिजली विभाग में कितनी सैलरी होती है

बिजली विभाग में सैलरी ₹14,000 से ₹29,000 तक मिलती है.

विद्युत विभाग के अधिकारी को क्या कहते हैं

बिजली विभाग के अधिकारी को अब General Manager कहते है.

बिजली विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी

बिजली विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी Managing Director होता है.

बिजली विभाग के लिए आवश्यक योग्यता

बिजली विभाग में आपको जॉब पाने के लिए कम से कम 10 एवं ITI करना अनिवार्य है.

बिजली विभाग को हिंदी में क्या कहते हैं

बिजली विभाग को हिंदी में विद्युत विभाग कहते है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको Bijli Vibhag में Job पाने से जुड़े सभी तरह Important सवालों के जवाब दिए हैं. यह अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Bijli Vibhag Me Job Kaise Paye और Bijli Vibhag Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *