Yuva Swabhiman Yojna Kya Hai – युवा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे

भारत की जनसँख्या बहुत अधिक है, इसलिए हर व्यक्ति को जॉब मिलना मुस्किल है. पर जिस व्यक्ति के पास अच्छी स्किल है वह कही पर भी जॉब बहुत ही आसानी से पा सकते है. इन लोगो को अपने आप ही स्किल को डेवेलोप करना जरुरी है,

अगर वह स्किल को डेवेलोप नहीं करेंगे तो उनको बहुत ही मुस्किल से जॉब मिलती है. लोगो को स्किल सिखाने में सरकार भी बहुत मदद करती है. इसके लिए बहुत सारे कार्यक्रम का भी आयोजन करती है, जिससे लोग जागरूक हो.

मध्य प्रदेश के लोगो को मध्य प्रदेश की सरकार ने स्किल सिखाने के लिए भी इसी तरह की एक योजना की शुरुआत की. इसका नाम है यूवा स्वाभिमान योजना.

तो चलिए आज हम जानते है की Yuva Swabhiman Yojna Kya Hai. आप इसका लाभ कैसे ले सकते है. इसमें स्किल को सिखने के लिए क्या एलिजिबिलिटी की आवश्यकता होती है. इसकी सिलेक्शन प्रोसेस क्या है.

अगर आपको यूवा स्वाभिमान योजना क्या है के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आने लगेगा की आप इसका लाभ कैसे ले सकते है.

Yuva Swabhiman Yojna Kya Hai

इस योजना को सबसे पहले मध्य प्रदेश के लोगो के लिए लागू किया गया था, इसमें राज्य के 21 साल से लेकर 30 तक के जो युवा बेरोजगार है उनको 100 दिन तक रोजगार देना था और उसके साथ ही उनको एक कोई सी भी स्किल जिसमे वो अपनी रूचि रखते है उसको सिखाना था.

इस योजना से बहुत सारे लोग जुड़े, इस योजना के तहत जो लोग जुड़ते थे उनको महीने के 4000 रूपए का स्‍टाइपेंड भी मिलता था, जिससे लोगो का आर्थिंक खर्चा भी चल सकता है.

इस योजना में बेरोजगार युवाओं को एक वर्ष में 100 दिवस का रोजगार उपलब्‍ध कराया जाता है, तथा उनकी रूचि अनुसार ऐसे क्षेत्र (Trade) में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है जिससे भविष्‍य में उन्‍हें स्‍थाई रोजगार प्राप्‍त हो सकें. योजना में पात्रता हेतु परिवार की समस्‍त स्‍त्रोतों से वार्षिक आय 2.00 लाख रूपये से कम होना चाहिए.

Yuva Swabhiman Yojna Yojna Kya Hai
Yuva Swabhiman Yojna Yojna Kya Hai

Yuva Swabhiman Yojna Ki Details

इस योजना के अंतर्गत कैंडिडेट को एक वर्ष में 100 दिनों के लिए काम मिलता है एवं इसके साथ ही उनको , 4,000/- रूपये प्रतिमाह स्‍टाइपेंड (Stipend) भी मिलता है.

अगर आप इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको इसमें 2 विकल्प होते है.

  • चिन्‍हांकित कार्यो में से कार्य हेतु विकल्‍प, जैसे – सम्‍पत्ति कर की वसूली, जल कर की वसूली, सम्‍पत्ति कर हेतु सर्वे, निर्माण कार्यो में श्रमिक के रूप में कार्य
  • इस विकल्प में आपको जिस कौशल प्रशिक्षण में रूचि हो आप उसको चुन सकते है.

जिस भी कैंडिडेट को जो कार्य दिया जाएगा, उसको पहले 10 दिनों तक उस कार्य को करने के लिए बहुत अच्छे से प्रेक्टिकल के साथ सिखाया जाता है. इसके बाद आपको बाकि के 90 दिनों तक उस काम को अपनी स्किल बनाने के लिए कार्य करना होता है.

काम के समय के अलावा आपको सुबह और शाम को अपनी स्किल के रिलेटेड और भी स्किल को सिखाया जाता है, जिससे आपको उस स्किल में जॉब बहुत ही आसानी से मिल सके.

यह भी पढ़े: PM Kisan Man Dhan Yojna Kya Hai – Eligibility, Registration, Profit

Yuva Swabhiman Yojna Me Apna Registration Kaise Kare

इस योजना में अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसी ऑफिसियल वेबसाइट www.yuvaswabhimaan.mp.gov.in है.

  • इसके बाद आपको इसमें एक पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए एक आप्शन दिख जायेगा.
  • इसके बाद आपको इसमें अपनी सारी डिटेल्स को सही से भरना है, इसके अलावा आप इसकी टर्म और कंडीशन को भी सही से पढ़ ले.
  • इसके बाद आपको इसमें आगे बढ़ना है, इसमें आपको एक OTP दिया जाता है, जिसको आपको यहा पर भरना होता है.
  • इसके बाद आपका इसमें रजिस्ट्रेशन हो जाता है, जब आपका सिलेक्शन इसमें हो जाता है तो आपको इसमें कॉल करके और आपको मेसेज को भेज कर बता दिया जाता है.

आज आपने जाना की Yuva Swabhiman Yojna Kya Hai, अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो अप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी टी इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके.

यह भी पढ़े: Mudra Yojna Kya Hai – Details, Apply, Document

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *