VIP क्या होता है, वीआईपी किसे कहते हैं, मिलने वाली सुरक्षा
क्या आप भी VIP से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा VIP Kya Hota Hai और VIP Kise Kahate Hain.
इसके साथ ही में आपको VIP से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: VIP को मिलने वाली सुविधाएँ, VIP की योग्यता, VIP का कार्य, VIP की Age इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

VIP Kya Hota Hai
VIP एक उपाधि होती है, जो ऐसे व्यक्ति को दी जाती है जिसने समाज के लिए कुछ किया होता है. समाज में जिसका सम्मान होता है, जिसका नाम होता है. VIP Person राजनेता, समाजसेवी, फिल्म अभिनेता, खेल से जुड़ी कोई हस्ती, कोई विशेष छात्र, सरकारी अधिकारी, या किसी भी विशिष्ट पद पर हो सकता है.
विज्ञान, अर्थशास्त्र, Social Media के प्रसिद्ध व्यक्तियों, चिकित्सा क्षेत्र, नोबेल पुरस्कार, भारत रत्न एवं ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति एवं अलग-अलग क्षेत्र के सम्मानित एवं प्रसिद्ध व्यक्तियों को VIP श्रेणी में रखा जाता है.
VIP Kise Kahate Hain
- VIP Person को Special Treat किया जाता है.
- VIP Person को जिस जगह Invite किया जाता है वहां की Security बढ़ाई जाती है.
- VIP person के लिए अलग से रहने की व्यवस्था की जाती है.
- VIP person के पीने का पानी, खाना मुफ्त रहता है.
- VIP person के लिए हवाई अड्डे पर रहने की अलग से व्यवस्था की जाती है.
- VIP person के लिए Private Jet की व्यवस्था की जाती है.
- VIP व्यक्तियों को कार्यक्रम, महोत्सव एवं अन्य अवसरों पर विशेष सम्मान के साथ व्यवहार किया जाता है एवं उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाती है.
- VIP person को लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होती है.
VIP Kaise Bane
VIP बनने लिए आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर अधिकारी बन सकते हैं. आप नेता या Movie Star भी बन सकते हैं. VIP बनने के लिए बहुत मेहनत करना होता है. इसके लिए आपको अपने Interest से संबंधित Field का चुनाव करना होता है. आप समाज के लिए अच्छी चीज़ें करके नाम कमा सकते है. इस प्रकार समाज में आप VIP बन सकते हैं.
Sachin Tendulkar, PM Modi, Shahrukh Khan, Ronaldo, IAS Officer, Company CEO, इत्यादि सभी VIP Person की श्रेणी में आते हैं.
VIP Ki Visheshta Kya Hai
- VIP Person को Special Treat किया जाता है.
- VIP Person को जिस जगह Invite किया जाता है वहाँ की Security बड़ा दी जाती है.
- VIP person के लिए अलग से रहने की व्यवस्था की जाती है.
- VIP person के पीने का पानी, खाना मुफ्त रहता है.
- VIP Person के लिए हटाई अड्डे पर रहने की अलग से व्यवस्था की जाती है.
- VIP Person के लिए Private Jet की व्यवस्था की जाती है.
- VIP व्यक्तियों को कार्यक्रम, महोत्सव एवं अन्य अवसरों पर विशेष सम्मान के साथ व्यवहार किया जाता है एवं उनके लिए विशेष व्यवस्थाओं की जाती है.
- VIP person को लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होती है.
VIP Ko Milne Wali Surksha
VIP लोगों को मिलने वाली सुरक्षा विशेष प्रकार की होती है. VIP लोग प्रसिद्ध व्यक्ति होते है एवं इन्हें विशेष सुरक्षा प्रदान करना आवश्यक है. इन लोगों की सुरक्षा की लिए विशेष Protocol होते हैं. भारत में सुरक्षा व्यवस्था को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है.
- Z+
- Z
- Y
- X
Z+ श्रेणी: | 55 जवानों का एक सुरक्षा कवच | 10+ Commando और पुलिस अधिकारी |
Z श्रेणी: | 22 जवानों का एक सुरक्षा कवच | 4/ 5 NSG commando और पुलिस अधिकारी |
Y श्रेणी: | 11 जवानों का एक सुरक्षा कवच | 1/ 2 Commando और पुलिस अधिकारी |
X श्रेणी: | 5/ 2 जवानों का एक सुरक्षा कवच | केवल सशस्त्र पुलिस अधिकारी |
VIP Ko Milne Wali Surksha Ka Varnan
SPG सुरक्षा: Special Protection Group की सुरक्षा सिर्फ प्रधानमंत्री, भूतपूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिजनों को मिलती है, परन्तु भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों को यह सुरक्षा छह महीने तक मिलती है, लेकिन कुछ विशेष कानूनी प्रावधान के जरिये यह सुविधा अनिश्चित काल के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एवं उनके परिजनों को दी गई है.
Z+ श्रेणी: Z+ श्रेणी उच्चतम श्रेणी की सुरक्षा है. इसमें 55 जवान सुरक्षा प्रदान करते हैं ये जवान मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित होते है. ये जवान बिना किसी हथियार के भी दुश्मन से लड़ने में सक्षम होते हैं. Jammer, Road Opening Vehicle आदि भी Z+ श्रेणी की सुरक्षा में आते है.
Z श्रेणी: Z श्रेणी की सुरक्षा दूसरे स्तर की सुरक्षा सुविधा है इसमें 22 जवान सुरक्षा प्रदान करते हैं. वर्तमान में तकरीबन 38 लोगों को यह सुविधा दी जा रही है जिसमें योग गुरु रामदेव, कई अभिनेता जैसे कि आमिर खान आदि आते हैं, इसमें CISF, ITBP, BSF या दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहते हैं.
Y श्रेणी: Y श्रेणी तीसरे स्तर की सुरक्षा सुविधा है जिसमें 11 जवान सुरक्षा प्रदान करते हैं. इनमें पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के जवान आते हैं ऐसी सुरक्षा प्राप्त लोगों की संख्या काफी है.
X श्रेणी: X श्रेणी चौथे स्तर की सुरक्षा सुविधा है, जिसमें 2 या 5 जवान रहते हैं यह सुविधा राज्य पुलिस वाले से ही ली जाते हैं. ये पीएसओ के नाम से जानें जाते हैं ऐसी सुरक्षा प्राप्त लोगों की संख्या हजारों में है.
VIP Kon Hota Hai
VIP एक उपाधि होती है, जो एसे व्यक्ति को दी जाती है जिसने समाज के लिए कुछ किया होता है. समाज में जिसका सम्मान होता है, जिसका नाम होता है. VIP Person राजनेता, समाजसेवी, फिल्म अभिनेता, खेल से जुड़ी कोई हस्ती, कोई विशेष छात्र, सरकारी अधिकारी, या किसी भी विशिष्ट पद पर हो सकता है.
VIP का Full Form Very Important Person होता है.
इसे Hindi में अति महत्वपूर्ण व्यक्ति कहते है.
आशा करते हैं आपको VIP Kya Hota Hai और VIP Kise Kahate Hain पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)