Vikreta किसे कहते हैं- विक्रेता क्या होता है,प्रकार,उद्देश्य

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की विक्रेता क्या होता है और विक्रेता किसे कहते है, विक्रेता का क्या उद्देश्य है, विक्रेता के क्या काम होते है, यदि आप विक्रेता बनना चाहते है, या उससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की Knowledge चाहते है, तो आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

विक्रेता किसे कहते हैं -विक्रेता क्या होता है इसके उद्देश्य
Vikreta Ka Arth

विक्रेता का अर्थ बेचने वाला यानि की Seller होता है.

Vikreta Kya Hota Hai

बाजार में आपने विभिन्न प्रकार की वस्तुओ को विकते हुए देखा होगा जिन्हें हम अपनी आवश्यकता के अनुशार खरीदते है. जो उन वस्तुयों को वेचता है वही व्यक्ति विक्रेता कहलाता है. Vikreta एक तरह का सेलर होता है जो वस्तुऑ को बेचने का काम करता है.

Vikreta कई तरह के होते है जैसे +

.Seller, Vendor, Salesman, Dealer, Merchandiser, Salesperson. एक अच्छा विक्रेता कभी भी अपने ग्राहक को खाली हाथ वापस नहीं जाने देता है.

विक्रेता किसे कहते हैं

विक्रेता वह व्यक्ति होता है जो किसी वस्तु या सामान को किसी दुसरे व्यक्ति को बेचता है किसी वस्तु को बेचने वाले व्यक्ति को ही विक्रेता कहते है,

विक्रेता आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से उत्पादन, वितरण, वस्तुओं या सेवाओं के क्रय-विक्रय का काम करता है.

विक्रेता का क्या उद्देश्य है

विक्रेता के कई प्रकार के उद्देश्य होते है जो निम्नलिखित है

  • आर्थिक उद्देश्य
  • सामाजिक उद्देश्य
  • मानवीय उद्देश्य

आर्थिक उद्देश्य : विक्रेता के आर्थिक उद्देश्य में लाभ कमाना, ग्राहक बनाना, समय – समय पर नए परिवर्तन करना एवं उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करना आता है.

सामाजिक उद्देश्य : विक्रेता के सामाजिक उद्देश्य में अच्छी गुणवत्ता वाली वस्तुओं का इस्तेमाल करना, व्यापारिक प्रथाएँ अपनाना, समाज के कार्यों में योगदान एवं कल्याणकारी सुविधाओं में योगदान करना इस आता है.

मानवीय उद्देश्य : ग्राहकों से अच्छे व्यवहार बनाना, ग्राहकों को सही सामान सही कीमत पर देना, ग्राहकों से अच्छी शांत आवाज में बात करना.

Vikreta Ka Kaam Kya Hai

विक्रेता के कई प्रकार के कार्य होते है

  • विक्रेता बड़े उधोग पतियों से थोक माल खरीदता है.
  • विक्रेता डूर टू डूर जाकर वस्तुए बेचता है.
  • विक्रेता थोक माल खरीदकर छोटे दुकानदारो को बेचता है.
  • विक्रेता अलग – अलग कम्पनियों में जाकर सामान बेचता है.
  • विक्रेता दुकानों और बड़े – बड़े Showrooms  में सामान बेचने का काम करता है.
विक्रेता से सम्बंधित – FAQs

विक्रेता क्या है.

किसी वस्तु को बेचने वाले व्यक्ति को विक्रेता कहते है.

Vikreta Ka Arth 

विक्रेता का अंग्रेजी भाषा में अर्थ Saller होता है विक्रेता का अंग्रेजी में आशय किसी वस्तु को Sale करना होता है.

Vikreta Ka Matlab

विक्रेता का मतलब विक्रय करनेवाला होता हैं

अगर आपको हमारी यह Vikreta Kya Hota Hai एवं विक्रेता किसे कहते हैं पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है.