Vikreta क्या होता है, विक्रेता किसे कहते हैं, प्रकार, उद्देश्य,2024

| | 3 Minutes Read

क्या आप भी Vikreta से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Vikreta Kya Hota Hai और Vikreta Kise Kehte Hai.

इसके साथ ही में आपको Vikreta से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: विक्रेता के अधिकार, विक्रेता का उद्देश्य, विक्रेता का काम, विक्रेता का अर्थ इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Vikreta Kya Hota Hai

बाजार में आपने विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को बेचने वाले लोगों देखा होगा, यह अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी सामान खरीदते एवं बेचते हैं. जो व्यक्ति वस्तुओं को बेचता है वह विक्रेता कहलाता है. Vikreta को हम Seller नाम से भी जानते हैं. यह वस्तुओं को उचित भाव में खुद का मुनाफा बनाते हुए बेचने का काम करता है.

Vikreta कई तरह के होते हैं जैसे कि Seller, Vendor, Salesman, Dealer, Merchandiser, Salesperson इत्यादि. एक अच्छा विक्रेता कभी भी अपने ग्राहक को खाली हाथ वापस नहीं जाने देता है.

Vikreta Kise Kehte Hai

विक्रेता वह व्यक्ति होता है जो किसी वस्तु या सामान को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचता है किसी वस्तु को बेचने वाले व्यक्ति को ही विक्रेता कहते है,

विक्रेता आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से उत्पादन, वितरण, वस्तुओं या सेवाओं के क्रय-विक्रय का काम करता है.

Vikreta Ke Uddeshya

  • आर्थिक उद्देश्य
  • सामाजिक उद्देश्य
  • मानवीय उद्देश्य

Economic Objectives: विक्रेता के आर्थिक उद्देश्य में लाभ कमाना, ग्राहक बनाना, समय – समय पर नए परिवर्तन करना एवं उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करना आता है.

Social Purpose: विक्रेता के सामाजिक उद्देश्य में अच्छी गुणवत्ता वाली वस्तुओं का इस्तेमाल करना, व्यापारिक प्रथाएँ अपनाना, समाज के कार्यों में योगदान एवं कल्याणकारी सुविधाओं में योगदान करना इस आता है.

Human Purpose: ग्राहकों से अच्छे व्यवहार बनाना, ग्राहकों को सही सामान सही कीमत पर देना, ग्राहकों से अच्छी शांत आवाज में बात करना.

Vikreta Ka Kaam Kya Hai

1. विक्रेता बड़े उद्योगपतियों से थोक माल खरीदता है.

2. विक्रेता Door-to-Door जाकर वस्तुओं को बेचता है.

3. विक्रेता थोक माल खरीदकर छोटे दुकानदारों को बेचता है.

4. विक्रेता अलग-अलग Companies में जाकर सामान बेचता है.

5. विक्रेता दुकानों और बड़े-बड़े Showrooms में सामान बेचने का काम करता है.

Vikreta Ka Arth

विक्रेता का अर्थ बेचने वाला यानी की Seller होता है.

विक्रेता क्या है.

किसी वस्तु को बेचने वाले व्यक्ति को विक्रेता कहते है.

Vikreta Ka Arth 

विक्रेता का अंग्रेजी भाषा में अर्थ Saller होता है विक्रेता का अंग्रेजी में आशय किसी वस्तु को Sale करना होता है.

Vikreta Ka Matlab

विक्रेता का मतलब विक्रय करने वाला होता हैं.

आशा करते हैं आपको Vikreta Kya Hota Hai और Vikreta Kise Kehte Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *