आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Vidhayak Kya Hota Hai और विधायक कौन होता है, विधायक बनने की योग्ता, विधायक क्या काम करता है, विधायक कैसे बने एवं यदि आप विधायक बनना चाहते है तो उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पड़ सकते है.

Contents
Vidhayak Kya Hota Hai
Vidhayak विधानमंडल या विधानसभा का सदस्य होता है जिसे लोकतंत्र में लोगो द्वारा निर्वाचन करके विधानसभा में भेजा जाता है, किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री या राज्य मंत्री बनने के लिए विधायक होना अनिवार्य है. विधायक को इंग्लिश में MLA बोलते हैं MLA का Full Form Member Of Legislative Assembly होता है.
विधायक कौन होता है
विधायक को (MLA) भी कहते हैं विधायक वह होता है जिसे आम जनता अपना वोट देकर अपना प्रतिनिधि बनाती है. विधायक विधानमंडल का सदस्य होता है विधायको का समूह ही राज्य में सरकार बनाता है और विधायक अपनी मीटिंग में ही मुख्यमंत्री और मंत्री चुनते है मुख्यमंत्री आगे चलकर प्रधानमंत्री भी बन सकते है.
Vidhayak Banne Ki Yogyata
विधायक बनने के लिए योग्ता का होना भी अनिवार्य है जो इस प्रकार है.
- विधायक बनने के लिए कैंडिडेट की आयु 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
- विधायक बनने के लिए उसका भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
- विधायक बनने के लिए यह शर्त है की वह व्यक्ति किसी भी सरकारी पद पर पहले से कार्यरत नहीं होना चाहिए.
- वह कैंडिडेट मानसिक स्तर पर ठीक होना चाहिए वह पागल या दिवालिया नहीं होना चाहिए.
- वह कैंडिडेट किसी भी कोर्ट में आरोपी नहीं होना चाहिए.
- वह कैंडिडेट किसी भी तरह की गलत आदतों से ग्रस्त नहीं होना चाहिए.
- उस कैंडिडेट का पहले से कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
Vidhayak Kya Kaam Karta Hai
विधायक के निम्नलिखित कार्य है
- विधायक का काम नए कानून बनाना, अध्ययन करना, विचार – विमर्ष करना, चर्चा करना एवं नए कानूनों में बदलाब करना या उन्हें रद करना होता है.
- विधायक अपने क्षेत्र में होने बाली गतिविधियों का ध्यान रखता है आम जनता को हो रही समस्या का समाधान करता है.
- विधायक कार्यपालिका पर नजर रखता है.
- विधायक को राजकीय कोष की जिम्मेदारी दी जाती है.
- विधायक भारत का प्रधानमंत्री चुनने की भूमिका निभाता है.
- विधायक का सबसे महत्वपूर्ण कार्य कानून बनाना होता है.
- विधायक उन सभी कार्यक्रमों और योजनाओं की देखरेख और निगरानी करता है जो कार्यकारी क्रियान्वयन करते हैं.
विधायक कैसे बने
विधायक बनने के लिए आप निम्नलिखि कार्य कर सकते है.
कोई राजनितिक पार्टी ज्वाइन करें
यदि कोई भी व्यक्ति विधायक बनना चाहता हे तो उसे चुनाव लड़ना होगा, और चुनाव लड़ने के लिए उसे कोई पार्टी ज्वाइन करनी होगी परन्तु यदि कोई व्यक्ति विना किसी पार्टी के लड़ना चुनाव लड़ना चाहता ही तो वह लड़ सकता है पर इस स्थिति में उस व्यक्ति के चुनाव जितने के बहुत कम Chances होते है.
कैंडिडेट कोई भी पार्टी ज्वाइन कर सकता है जो पार्टी उसके क्षेत्र में हो या जिसे वह पसंद करता हो यदि आप विधायक बनना चाहते हे तो ये पहली सीडी है आप किसी ऑफिसियल पार्टी से ज्वाइन होकर अपनी सुरुवात कर सकते है.
लोकप्रियता बढ़ाएं
किसी राजनितिक दल से जुड़ने के बाद समाज की सेवा करना शुरू कर दें, कैंडिडेट को अपनी लोकप्रियता बढाना है. आपको लोगो को बताना होगा आप किस area में काम कर रहे है उसके लिए अपना प्रचार प्रशार कर सकते है. अगर आपकी आर्थिक स्थति अच्छी है, तो न्यूज़ पेपर में समय – समय पर आप अपने बारे में खबर छपवा सकते है.
सर्दियों में गरीबो को कम्बल वाटे, गर्मियों में पंखा वाटे आम लोगो में अपनी अच्छी छवि बनाये आपको अपनी छवि पार्टी के लोगो के सामने भी बनाना है इससे जब भी टिकिट वितरण होगा उसमे आपके नाम की भी चर्चा होगी.
पार्टी से टिकट मांगे
विधायक बनने के लिए या विधायक का चुनाव लड़ने के लिए आपको पार्टी से टिकट की जरुरत होगी इसके लिए आप पार्टी के नेताओ से कांटेक्ट कर सकते हैं, आप पार्टी को अपने बारे में और अपने काम के बारे में बताये. आप समाजसेवक या किसी बड़े नेता से संपर्क बनाये रखिये.
आपको कैसे भी करके टिकट मिलना चाहिए इश्के लिए आपको सोशल मिडिया पर एक्टिव रहना होगा आम लोगो से जुड़ना होगा.
चुनाव लड़ना
टिकिट मिलने के बाद चुनाव लढ़े चुनाव लड़ना मुस्किल काम नहीं है, परन्तु चुनाव जितना मुस्किल काम होता है उसके लिए आपको अपनी popularity बढ़ानी होगी और समाज के लिए अच्छे – अच्छे काम करना होगा.
अपनी पार्टी में रहकर अच्छे काम करिए लोगो की मदद करिए आम जनता के सामने अपनी अच्छी छवि बनाइये इस प्रकार आप चुनाव जित सकते है आप एक समाजसेवी भी बन सकते है.
विधायक से सम्बंधित – FAQ
विधायक कौन है.
विधायक विधानसभा का सदस्य होता है, भारतीय सरकार प्रणाली में राज्य सरकार की विधायिका के लिए एक चुनावी जिले (निर्वाचन क्षेत्र) के मतदाताओं द्वारा चुना गया एक प्रतिनिधि है।
Vidhayak Age Limit.
विधायक की उम्र 25 year से कम नहीं होना चाहिए.
विधायक की सैलरी.
विधायक(MLA) की सैलरी ₹105,500 से लेकर ₹410,000 तक हो सकती हैं यह Salary State के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती हैं
Vidhayak Election Kab Hai.
विधायक के इलेक्शन अलग – अलग राज्य में अलग – अलग समय पर होते है.
MLA Ka Karya Kya Hota Hai
एक MLA की सबसे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में से एक कानून या कानून बनाना है, विधायक विधानसभा कक्ष में पूर्ण बैठकों में विधेयकों पर बहस करते हैं और उन्हें पारित करने या न करने पर मतदान करते हैं, विधेयकों की विस्तार से जांच करने के लिए विधायक छोटी टीमों या समितियों में भी काम करते हैं।
अगर आपको हमारी यह Vidhayak Kya Hota Hai एवं विधायक कौन होता है पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है.
Leave a Reply