Vidhayak किसे कहते हैं, विधायक का चुनाव कैसे होता है, कार्य, Salary
क्या आप भी विधायक बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Vidhayak Kise Kahate Hain और Vidhayak Ka Chunav Kaise Hota Hai.
इसके साथ ही मैं आपको Vidhayak से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा. जैसे कि: विधायक के कार्य, विधायक कितने प्रकार के होते हैं, निजी विधायक किसे कहते हैं, विधायक को अंग्रेजी में क्या कहते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Vidhayak Kise Kahate Hain
विधायक विधानसभा का सदस्य होता है जिसे लोकतंत्र में लोगों द्वारा निर्वाचन करके विधानसभा में भेजा जाता है. किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री या राज्य मंत्री बनने के लिए विधायक होना अनिवार्य है. विधायक को इंग्लिश में MLA बोलते हैं. MLA का Full Form Member Of Legislative Assembly होता है.
Vidhayak Ka Chunav Kaise Hota Hai
(MLA) विधायक, विधानमंडल का सदस्य होता है जिसे आम जनता वोट देकर अपना प्रतिनिधि बनाती है. विधायकों का चुनाव इस तरह से किया जाता है. राज्य में बहुत सारे निर्वाचन आयोग पत्र बाँटे जाते हैं. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से एक प्रतिनिधि निर्वाचित होता है. यह निर्वाचित प्रतिनिधि विधायक कहलाता है.
एक निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता विधानसभा के मतदाताओं द्वारा चुना जाता है. भारत की राज्य सरकार प्रणाली में, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से लोग एक प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं. चुने गए प्रतिनिधि, विधान सभा (MLA) के सदस्य बन जाते हैं. विधायक को छह साल की अवधि के लिए चुना जाता है.
विधायक राज्यों के लोगों का Direct Representative होता है. उन्हें राज्य के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों द्वारा चुना जाता है. विधायकों का सबसे महत्वपूर्ण कार्य कानून बनाने का होता है.
विधायकों का कर्तव्य राज्य सूची और समवर्ती सूची में सभी वस्तुओं पर कानून बनाने का होता है. जैसे कि: पुलिस, जेल, सिंचाई, कृषि, स्थानीय सरकार, सार्वजनिक स्वास्थ्य, तीर्थयात्राएँ आदि.
Vidhayak Ke Karya
1. विधायक का काम नए कानून बनाना, अध्ययन करना, विचार–विमर्श करना, चर्चा करना एवं नए कानूनों में बदलाव करना या उन्हें रद्द करना होता है.
2. विधायक अपने क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखता है आम जनता को हो रही समस्या का समाधान करता है.
3. विधायिका कार्य पालिका पर नजर रखता है.
4. विधायक को राजकीय कोष की जिम्मेदारी दी जाती है.
5. विधायक भारत का प्रधानमंत्री चुनने की भूमिका निभाता है.
6. विधायक का सबसे महत्वपूर्ण कार्य कानून बनाना होता है.
7. विधायक उन सभी कार्यक्रमों और योजनाओं की देखरेख और निगरानी करता है जो कार्यक्रम क्रियान्वयन करते हैं.
- Lokayukta क्या होता है, लोकायुक्त के कार्य, अधिकार, योग्यता, अर्थ
- MLC क्या होता है, एमएलसी के कार्य, चुनाव कैसे होता है, Salary
- Home Minister किसे कहते हैं, होम मिनिस्टर के कार्य, Salary
Vidhayak Kitne Prakar Ke Hote Hain
1. साधारण विधेयक: वित्तीय विषयों के अलावा किसी अन्य मामलों से संबंधित होता है.
2. धन विधेयक: कराधान, सार्वजनिक व्यय आदि जैसे वित्तीय मामलों से संबंधित होता है.
3. संविधान संशोधन विधेयक: ये ऐसे विधेयक हैं जो संविधान में संशोधन करना चाहते हैं.
4. सार्वजनिक विधेयक.
5. निजी विधेयक (जिन्हें निजी सदस्यों का विधेयक भी कहा जाता है).
- Loksabha का अध्यक्ष कौन होता है, लोकसभा Speaker कैसे बनता है
- Protem Speaker क्या होता है, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है
- Rajya Mantri क्या होता है, राज्य मंत्री किसे कहते हैं, कैसे बने, योग्यता
वो लोग जो विधयक हैं तो नहीं पर असली विधायक के सारे काम करते हैं और उनके खास कहलाते हैं, उन्हें निजी सदस्य का विधेयक कहा जाता है
MLA कहा जाता है.
1 लाख 87 हजार रुपये वेतन मिलता है.
भारत के कुछ राज्यों के ज़िलों में 1-3 विधायक होते हैं.
आशा करते हैं आपको Vidhayak Kaun Hota Hai और Vidhayak Kise Kahate Hain पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं
Questions Answered: (0)