Varg 3 कि तैयारी कैसे करें, वर्ग 3 के लिए योग्यता, Syllabus
क्या आप भी Varg 3 से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Varg 3 Ki Taiyari Kaise Kare और Varg 3 Ke Liye Qualification.
इसके साथ ही मैं आपको Varg 3 से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Varg 3 की योग्यता, Varg 3 का कार्य, Varg 3 की Salary, Varg 3 का Syllabus इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Varg 3 Ki Taiyari Kaise Karen
सबसे पहले आपको 12th पास होना होता है. B.Ed. के पास होना चाहिए. Syllabus को अच्छे से समझ ले. रोज News Paper पढ़ें. Daily Current Affairs पर ध्यान दें. आप अपने खुद के Notes बनाएं. पढ़ने का टाइम निश्चित करें. 8 से 9 घंटे रोज पढ़ें. किसी भी Topic को अधूरा न छोड़ें. पुराने पेपर को अच्छे से Solve करें.
अपने कमजोर Subject पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें. सप्ताह में किस दिन कौन सा Subject पढ़े उसका Timetable बना ले
Varg 3 Ke Liye Qualification
वर्ग 3 की परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास में 50 % मार्क्स से पास होना चाहिए. इसके साथ आपको D.Ed किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा भी करना होता है, B.Ed का कोर्स 2 साल का होता है, इसके बाद आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Varg 3 Me Kya Hota Hai
शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षकों का वर्गीकरण किया गया है से शिक्षक कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं और उसी के अकॉर्डिंग शिक्षकों की भर्ती की जाती है जैसे कक्षा 1 से 5 तक के वर्ग तीन की परीक्षा होती है, जैसे हम Primary Classes के नाम से जानते हैं. जिसमें बहुत छोटे छोटे बच्चे होते हैं.
अगर आप Teacher बनना चाहते हैं और छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वर्ग 3 की परीक्षा पास करनी होगी, यह परीक्षा में पास होने पर आपको प्राइमरी क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाता है.
जिसमें आपको कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चे पढ़ने के लिए मिलते हैं, क्योंकि एक शिक्षक ही होता है जो बच्चों के लिए अच्छा बोला ,अच्छी समझ और उन्हें वह ज्ञान देता है, जिससे बच्चे अपने आगे की भविष्य को बेहतर बनाते हैं, बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए एक शिक्षक का बहुत ज्यादा महत्व होता है.
इसीलिए कहते हैं बच्चों का पहला गुरु माँ और दूसरा गुरु शिक्षक होता है क्योंकि दोनों ही बच्चों को आगे बढ़ना सिखाते हैं.
Varg 3 Ka Syllabus Kya Hai
Child Development and Pedagogy: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र मैं से 30 क्वेश्चन आते हैं जो कि 30 मार्क्स के होते हैं.
Language I: भाषा-1 में से 30 क्वेश्चन आते हैं जो कि 30 मार्क्स के होते हैं. इसमें से आपको दो भाषा चुन्नी होगी, यह भाषा हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू में से कोई भाषा चुन्नी होगी, जो भाषा अपने परीक्षा फॉर्म भरते समय चुन्नी होगी उसी भाषा से आपको परीक्षा हल करना होता है.
Language II: भाषा-2 में से 30 क्वेश्चन आते हैं, जो कि 30 मार्क्स के होते हैं. इसमें आपको भाषा के तत्व संप्रेषण और समझने की क्षमताओं से रिलेटेड.
Mathematics: गणित में से 30 क्वेश्चन आते हैं जो कि 30 मार्क्स के होते हैं.
Environmental Studies: पर्यावरण अध्ययन में से 30 क्वेश्चन आते हैं जो कि 30 मार्क्स के होते हैं.
वर्ग 3 में उम्मीदवार को 18,000 सैलरी दी जाती है. इसके साथ ही भत्ते भी दिए जाते है.
वर्ग 3 के एग्जाम में पासिंग मार्क्स 50% होते है|
संविदा वर्ग 3 मे आपको 12 मे 50% मार्क्स के साथ B.Ed डिप्लोमा मे पास होना चाहिए|
MP TET Varg 3 में चार पेपर होते हैं: हिंदी भाषा, भाषा-1, भाषा-2, गणित, पर्यावरण अध्ययन.
आशा करते हैं आपको Varg 3 Ki Taiyari Kaise Karen और Varg 3 Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)