Forest Ranger कैसे बने, वनपाल का काम क्या होता है, योग्यता, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी Forest Ranger से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Forest Ranger Kaise Bane और Vanpal Ka Kaam Kya Hota Hai.

इसके साथ ही में आपको Forest Ranger से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Forest Ranger के अधिकार, Forest Ranger की योग्यता, Forest Ranger का कार्यकाल, Forest Ranger की Age इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Forest Ranger Kaise Bane

Forest Ranger बनने के लिए आपको कम से कम एक Graduation की डिग्री प्राप्त करनी होगी. इसमें प्रकृति विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल इत्यादि क्षेत्र में पढ़ाई कर सकते हैं. Forest Ranger की नौकरी के लिए Provincial Public Service Commission/ Staff Selection Commission द्वारा परीक्षा आयोजित होती है. इस परीक्षा को पास करना होता है.

प्राथमिक परीक्षा में Administrative and General Knowledge, Synonyms इत्यादि के प्रश्न पुछे जाते हैं. इसमें आपको प्रशस्ति पत्र, साहित्यिक प्रतिभा, जीव विज्ञान, प्राकृतिक विज्ञान, भूगोल और वनस्पति विज्ञान के प्रश्नों का समाधान करना होता है.

प्राथमिक परीक्षा को सफल पूर्व उत्तर देने के बाद, आपको मुख्य परीक्षा देनी होती है, जिस राज्य को विशेष परीक्षाओं के अनुरूप प्रशस्ति पत्र और वनस्पति विज्ञान के विषयों पर लिखित परीक्षा होती है.

कुछ राज्यों में उम्मीदवारों को शारीरिक Fitness Test पास करने की भी आवश्यकता होती है. इसमें दौड़ और बाधा कोर्स जैसे शारीरिक कार्य शामिल होते हैं. मुख्य परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के बाद, आपको Interview देना होता है, इस Interview को पास करने के बाद आप Forest Ranger के लिए नियुक्त कर लिए जाते हैं.

Vanpal Ka Kaam Kya Hota Hai

1. पेड़ों की कटाई और ज़्यादा वन क्षेत्र बनाने का काम.
2. वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों को बचाना और उनका संरक्षण करना.
3. प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मूल लकड़ी योजना बनाना.
4. वान की Law Enforcement के लिए ज़िम्मेदार होना होता है.

Vanpal Ke Liye Qualification

आम तौर पर, Forest Ranger की नौकरी के लिए 21 से 30 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए. आयु सीमा अलग-अलग राज्यों में अलग होती है और SC/ ST/ OBC उम्मीदवारों के लिए छूट होती है.

Vanpal Kya Hota Hai

वनपाल को ही वन रछक या Forest Ranger कहते है. वनपाल का कार्य वनों की रक्षा करना होता है एवं वनपाल वनों में हो रही Illegal गतिविधियों का ध्यान रखते है. वनपाल अधिकारी की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

वनपाल को हर समय जंगल की सुरक्षा के लिए चौकन्ना रहना पड़ता है और जंगल में होने वाली हर मुसीबत और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 

Protect Natural Resources: वनपाल वनों के प्राकृतिक संसाधनों और वन भूमि की रक्षा करते है.

Tree Plantation:बंजर भूमि पर पौधों को लगाने की अनुमति वनपाल ही देते है.

Face Wild Animals: वनपाल जंगली जानवरों से हो रही हानि को रोकते है

Forest Fire: वनों  में लग रही आग को काबू में लाने का काम वनपाल करते है

Poachers, Encroachers, Smugglers, Mafias: वनपाल वनों को Poachers (शिकारी), Encroachers (कब्ज़ा करने वाले), Smugglers (तस्करों), Mafias (माफिया) से बचाते है

Human-Wildlife Conflict: वनपाल जंगली जानवरों से मानव जीवन की रक्षा करते है.

Vanpal Ki Salary Kya Hoti Hai

वनपाल की सैलरी ₹5,200 से ₹20,200 तक होती है

वनपाल किसे कहते हैं

वनों की रक्षा करने वाले सरकारी कर्मचारियों को वनपाल कहते है.

वनपाल बन्ने के लिए आयु में छूट कितनी होनी चाहिए

वनपाल बनने के लिए Sc, St के लिए 5 Year की छूट दी गई है.

वनपाल बन्ने के लिए Age कितनी होनी चाहिए 

वनपाल बनने के लिए Age 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए.

वनपाल क्या करता है

वनपाल वनों की रक्षा करता है.

वनपाल की सैलरी कितनी है

वनपाल की सैलरी ₹5,200 से ₹20,200 तक होती है

आशा करते हैं आपको Forest Ranger Kaise Bane और Vanpal Ka Kaam Kya Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *