आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की UP-TET Kya Hota Hai और UP-TET Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Fees कितनी हैं.
अगर आपको UP-TET करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 UP-TET Kya Hota Hai
- 2 UP-TET Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 UP-TET Ke Liye Qualification
- 4 UP-TET Ki Fees Kitni Hai
- 5 UP-TET Documents Required
- 6 UP-TET Me Age Limit
- 7 FAQs-UPTET
- 8 UP-TET Me Negative Marking
- 9 UP-TET Age Limit for Female
- 10 UP-TET Ki Validity Kitni Hai
- 11 UP-TET Ke Liye Yogyat
- 12 UP-TET Ke Liye Age Limit
UP-TET Kya Hota Hai
यूपी टीईटी क्या होता है: UP-TET का फुल फॉर्म Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test होता है, इसका हिंदी में फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है, UP-TET की परीक्षा दो भागों में करवाई जाती है.
Paper -1 जिसमें उम्मीदवार को क्लास 1st से 5th तक के बच्चों को पढ़ाना होता है.
Paper-2 जिसमें उम्मीदवार को क्लास 6th से 8th तक के बच्चों को पढ़ाना होता है.
इसमें सैलरी 13500 होती है इसी के साथ कई सारी लाभ और भत्ते भी दिए जाते हैं
UP-TET Ki Taiyari Kaise Karen
यूपी टीईटी की तैयारी कैसे करें:अगर आप UP-TET की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर UP-TET की तैयारी कर सकते हैं-
- UP-TET की तैयारी के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से12th क्लास किसी भी विषय से पास करनी होगी.
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की डिग्री पास करनी होगी.
- ग्रेजुएशन में आप BA,BSC,B.COM आदि किसी भी विषय से की हो.
- Graduation में कम से कम 45% मार्क्स से पास होना चाहिए.
- D.El.Ed पास होनी चाहिए.
- अगर आप Graduation या D.El.Ed की लास्ट ईयर में है तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- UP-TET के लिए Post Graduation या B.Ed होना कंपलसरी नहीं है.
- इस जॉब में अप्लाई करने के लिए आपको Graduation, और D.El.Ed में पास होना चाहिए.
UP-TET Ke Liye Qualification
यूपी टीईटी के लिए योग्यता:UPTET की परीक्षा देने के लिए आपको B.Ed पास कर चुके हैं या D.El.Ed पास कर चुके हैं वह उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं,इस परीक्षा को दे सकते हैं
इसमें दो पेपर होते हैं:-
Paper-1 का सिलेबस(syllabus)
- CDP(Child Development and Pedagogy) बाल विकास इसमें से 30 क्वेश्चन आते हैं
- Language -1 (हिंदी)इसमें से 30 क्वेश्चन आते हैं
- Language-2(इंग्लिश/संस्कृत /उर्दू) इन तीनों भाषाओं में से किसी एक भाषा को चुनकर आपको पेपर देना होता है,इसमें से 30 क्वेश्चन आते हैं.
- Environment(पर्यावरण)इसमें से 30 क्वेश्चन आते हैं.
- Mathematics(गणित)इसमें से 30 क्वेश्चन आते हैं.
- Paper-1 में टोटल 150 क्वेश्चन होते हैं,जिनको करने के लिए 150 मिनट दिए जाते हैं.
- इस पेपर में MCQ- Multiple choice question (बहुवैकल्पिक) प्रकार के प्रश्न आते हैं, इस पेपर में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
Note:- Paper-1 Paper-2 कई paper में बहुवैकल्पिक (MCQ) टाइप के प्रश्न आते हैं,उन सभी पेपर में नेगेटिव मार्किंग होती है,UPTET में बहुविकल्पीय(MCQ) प्रश्न आते हैं पर इस पेपर में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
Paper-2 का सिलेबस(syllabus)
- CDP(Child Development and Pedagogy) बाल विकास इसमें से 30 क्वेश्चन आते हैं
- Language-1 (हिंदी)इसमें से 30 क्वेश्चन आते हैं
- Language-2(इंग्लिश/संस्कृत /उर्दू) इन तीनों भाषाओं में से किसी एक भाषा को चुनकर आपको पेपर देना होता है,इसमें से 30 क्वेश्चन आते हैं.
- Mathematics ,Science(गणित विज्ञान) या social science(सामाजिक विज्ञान) मैं से किसी एक का चुनाव करना होगा इसमें से 60 क्वेश्चन आते हैं
- Paper-2 में टोटल 150 क्वेश्चन होते हैं जिनको करने के लिए 150 मिनट दिए जाते हैं.
- इस पेपर में MCQ- Multiple choice question (बहुवैकल्पिक) प्रकार के प्रश्न आते हैं, इस पेपर में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
Note:-अगर आपने Graduation BSC से की है तो आपको गणित और विज्ञान का चुनाव करना होगा या फिर आपने Graduation BA से की है तो आपको सामाजिक विज्ञान का चुनाव करना होगा.
- GATE Exam से क्या होता है, की तैयारी कैसे करें, Syllabus, योग्यता
- RRB Group D क्या होता है – RRB Group D की तैयारी कैसे करें,Salary
UP-TET Ki Fees Kitni Hai
यूपी टीईटी की फीस कितनी है:UP-TET की परीक्षा फॉर्म मैं अप्लाई करने के लिए निम्न प्रकार से परीक्षा फीस तय की गई है जैसे-
Paper-1 मैं 600 रुपए फीस तय की गई है.SC/ST उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस तय की गई है,दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए तय की गई है.
Paper-2 की परीक्षा फॉर्म के लिए 1200 रुपए फीस तय की गई है.SC/ST उम्मीदवारों को 800 रुपए फीस तय की गई है,दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए तय की गई है.
UP-TET Documents Required
यूपी टीईटी आवश्यक दस्तावेज़:UP-TET की परीक्षा में अप्लाई करने के लिए परीक्षा फॉर्म में लगने वाले डॉक्यूमेंट-
- Qualification Certificate(योग्यता प्रमाण पत्र)
- Identity Proofs(पहचान प्रमाण)
- Academic Record(शैक्षिक रिकॉर्ड)
- Age Certificate(आयु प्रमाणपत्र)
- Caste Certificate(जाति प्रमाण पत्र)
- Experience Certificate(अनुभव प्रमाणपत्र)
- Recently Photograph.
- IELTS की तैयारी कैसे करें, Exam कैसे होता है, Course, Fee
- CSC की तैयारी कैसे करे, Qualification, Age Limit, Salary
UP-TET Me Age Limit
यूपी टीईटी मे आयु सीमा:UP-TET मैं अप्लाई करने के लिए आपकी Age Limit 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए,कैटेगरी वाइज Age Limit में विशेष छूट दी जाती है, आप OBC कैटेगरी मैं 3 साल और SC/ST कैटेगरी मैं 5 साल की छुट दी जाती है.जो उम्मीदवार शारीरिक विकलांग होते हैं उनको10 साल की छूट दी जाती है.
- TET Exam क्या होता है- TET Exam की तैयारी कैसे करें,Salary,योग्यता
- Lekhpal क्या होता है- Lekhpal की तैयारी कैसे करें,Salary,Syllabus
- Competition Exam की तैयारी कैसे करें, Time Table, Course, Fee
FAQs-UPTET
UP-TET Me Negative Marking
UP-TET की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है क्योंकि इसमें मल्टीपल चॉइस टाइप के प्रश्न आते हैं.
UP-TET Age Limit for Female
UP-TET की परीक्षा में अप्लाई करने के लिए महिला उम्मीदवार की एक 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए.
UP-TET Ki Validity Kitni Hai
UP-TET सर्टिफिकेट की वैलिडिटी पहले 5 साल तक की मान्यता प्राप्त थी लेकिन अब इस सर्टिफिकेट के वैलिडिटी लाइफ टाइम के लिए कर दी गई है.
UP-TET Ke Liye Yogyat
UP-TET की परीक्षा में अप्लाई करने के लिए आपको Graduation और D.El.Ed पास होना चाहिए.
UP-TET Ke Liye Age Limit
UP-TET मैं एज लिमिट 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए.
- SUPER TET की तैयारी कैसे करें, Eligibility, Passing Marks
- CLAT की तैयारी कैसे करे, क्या होता है, Eligibility, Books
आशा करते हैं की आपको UP-TET Kya Hota Hai और UP-TET Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply