UPSC किसे कहते हैं, यूपीएससी से क्या बनते हैं, Crack कैसे करें
क्या आप भी UPSC से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा UPSC Kise Kahate Hain और UPSC Se Kya Bante Hai.
इसके साथ ही में आपको UPSC से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: UPSC Crack कैसे करें, UPSC के लिए Age, UPSC में कौन सी Job है, UPSC के Subjects, UPSC कौन दे सकता है, UPSC के Marks इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

UPSC Kise Kahate Hain
यूपीएससी द्वारा आप A Grade के ऑफिसर बनते हैं. यह बहुत ही बड़ी जॉब होती है. भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी है. इसे पास करके आप सबसे बड़े अधिकारी के पद पर नियुक्त किए जाते हैं. UPSC हर साल एग्जाम करवाती है और हर साल नई-नई नियुक्तियां के लिए कराई जाती हैं. इसके बाद उम्मीदवार Collector, SP और जिला Level के अधिकारी बनते हैं.
इसके लिए आपको UPSC की Official Website पर अप्लाई करना होता है. इसका पेपर तीन Level का होता है. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है. इस Exam को पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होती है. इसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है.
एक बार इंटरव्यू Qualify कर लेते हैं, तो आपको Collector, SP, जिला अधिकारी इत्यादि जैसे पदों के लिए नियुक्त कर लिया जाता है.
UPSC Se Kya Bante Hai
1. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS): प्रशासनिक सेवाओं में एक शीर्ष स्थान है.
2. भारतीय पुलिस सेवा (IPS): कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारियां.
3. भारतीय विदेश सेवा (IFS): विदेशी मामले और कूटनीति से जुड़ी जिम्मेदारियां.
4. भारतीय राजस्व सेवा (IRS): आयकर और सीमा शुल्क के विभागों में काम होता है.
UPSC Crack Kaise Kare
UPSC Crack करने के लिए पूरा Syllabus Cover करना जरूरी है. आप जितने ज़्यादा Mock Tests देते हैं, आपकी Practice उतनी बेहतर होती जाती है. आप जितना भी पढ़ते हैं, आपको उतना Revision करना जरूरी है. पढ़ाई के साथ-साथ, छोटे-छोटे Notes बनाते जाएं. यह एग्जाम के टाइम पर काम आते हैं.
1 महीने में जितना भी अपने पढ़ा है, उन सभी का Revision करना जरूरी है. एक बाद Revision करके आप नए Topics की तरफ बढ़ सकते हैं. पिछले 10 सालों के क्वेश्चन पेपर लगाना चाहिए, इससे आपको बहुत मदद मिलती है. Current Affairs पर विशेष ध्यान दें, ये यूपीएससी को Crack करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है.
इसके साथ ही सामान्य ज्ञान भी जरूरी है. सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर का अच्छा Knowledge होने पर आप UPSC जल्दी Crack कर पाएंगे.
UPSC Me Kon Konsi Job Hai
Indian Administrative Service (IAS) | Indian Audit and Accounts Service (IA&AS) |
Indian Police Service (IPS) | Indian Civil Accounts Service (ICAS) |
Indian Foreign Service (IFS) | Indian Economic Service (IES) |
Indian Revenue Service (IRS) | Indian Statistical Service (ISS) |
Indian Forest Service (IFS) | Indian Railway Traffic Service (IRTS) |
UPSC Me Kon Kon Se Subject Hote Hai
History | Psychology | Chemistry |
Geography | Anthropology | Biology |
Political Science and International Relations | Economics | Agriculture |
Public Administration | Commerce and Accountancy | Animal Husbandry and Veterinary Science |
Sociology | Mathematics | Medical Science |
Philosophy | Physics | Engineering subjects (Civil Engineering, Mechanical Engineering, Electrical Engineering, etc.) |
UPSC Mein Kya Hota Hai
UPSC एक केंद्रीय Recruitment Agency है जो हर साल Civil Services का Exam आयोजित कराती है. इस परीक्षा के जरिए Indian Administrative Service (IAS), Indian Police Service (IPS), Indian Revenue Service (IRS), Indian Foreign Service (IFS) जैसे पदों पर भर्ती की जाती है. UPSC परीक्षा का पूरा चक्र एक साल का होता है.
UPSC Me Konsa Subject Hota Hai
- Common Sense
- History
- Geography
- Technology
- Sociology
- Economics
- Politics
- Reasoning
UPSC करने के लिए आपको 12वीं के बाद किसी भी एक विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेना होगी. उसके बाद आप यूपीएससी की परीक्षा के लिए योग्य हो जाएंगे और आप यूपीएससी की परीक्षा दे पाएंगे.
UPSC Interview 275 अंकों के लिए आयोजित किया जाता है.
UPSC Mains Exam में 9 Paper होते हैं जिसमें से 7 Paper अनिवार्य होते हैं.
UPSC Mains में History, Geography, Economics, Politics, Science एवं Technology विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला होती है.
UPSC के तहत कुल 24 पद आते हैं.
UPSC में 50 से 60 Subjects होते हैं.
इस Exam में हिस्सा लेने के लिए Candidates की न्यूनतम आयु 21 से 32 साल की है.
संघ लोक सेवा आयोग कहते हैं.
आशा करते हैं आपको UPSC Kise Kahate Hain और UPSC Se Kya Bante Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)