UPSC क्या है – UPSC की तैयारी कैसे करें, Syllabus, Age Limit,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की UPSC Kya Hai और UPSC Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की UPSC Ka Syllabus Kya Hai और UPSC की Salary क्या है.

अगर आपको UPSC clear करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहिए और आपके पास क्या Qualification होनी चाहिए हम इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

UPSC Kya Hai

हम आपको बता दे की UPSC एक भारत की केंद्रीय संस्था हैं इसे हम नेशनल एजेंसी के नाम से भी जानते हैं जो की civil services के लिए क़रीब 24 post पर exam conduct कराती हैं.

इस exam को हमारे देश के सबसे कठिन exams में से एक माना जाता हैं देश में हर साल करीव लाखो students UPSC की तैयारी करते हैं.

लेकिन UPSC मे सिमित पद होने के कारण कुछ होनहार छात्र ही इसमे निकल पाते हैं

UPSC Ki Taiyari Kaise Karen

UPSC की तैयारी अगर आपको civil services मैं जाना हैं तो इसके लिए आपको 12th class पास करने के बाद ही Decision लेना होगा की आपको civil services में जाना हैं या नहीं अगर आपको civil services मे जाना है.

तो आपको ग्रेजुएशन के दिनों से ही इसकी तैयारी करना शुरु कर देना चाहीये क्युकी इसकी तैयारी के लिए आपको कम से कम 2 से  3 साल का समय लगता हैं.इसकी तैयारी की शरुआत आपको NCERT की किताबो से करनी चाहीए

UPSC Ki Taiyari Ke Liye Books

अगर आप UPSC की तैयारी करना चाहते हैं और UPSC की तैयारी के लिए Best Books ढूंढ रहे हैं तो हमने आपके लिए नीचे कुछ बेस्ट बुक्स के नाम दिए है जिने पढ़ कर आप UPSC की तैयारी कर सकते हैं

  • NCERT Books
  • ( राजनीति ) द्वारा सिविल सेवा paper के लिए के लिए भारतीय राजनीती
  • अर्थव्यवस्था
  • आधुनिक भारत
  • करंट अफेयर्स
  • भारतीय कला और संस्कृति
  • आधुनिक भारतीय इतिहास

UPSC Ke Liye Qualification

अगर  UPSC  करना चाहते हैं तो आपको 12th class पास करने के बाद आपको किसी भी subject से जिसमे आपको रूची है उस subject से आपको पोस्ट ग्रेजुएशन या ग्रेजुएशन पास करना होगा इसके बाद आप UPSC के लिए आवेदन कर सकते हो

UPSC Ki Age Limit

तो हम आपको बता दे की UPSC की age limit  21वर्ष से लेकर 32वर्ष हैं और यह age limit अलग अलग वर्ग के लोगो के लियें अलग अलग होती हैं.

  • General वर्ग के लोगो के लिये – 32 वर्ष
  • OBC वर्ग के लोगो के लिये – 35 वर्ष
  • SC/ST वर्ग के लोगो के लिये – 37 वर्ष
  • EWS वर्ग के लोगो के लिये – 32 वर्ष
  • विकलांग वर्ग के लोगो के लिये – 42 वर्ष
UPSC Se Kya Bante Hai

UPSC ( Union Public Service Commission ) को clear करने के बाद आपके पास कई सारे job option होते हैं जैसे.

  • इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ( IAS )
  • भारतीय पुलिस सेवा  ( IPS )
  • भारतीय राजस्व सेवा ( IRS )
  • इंडियन फॉरेन सर्विस ( IFS )
UPSC पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है

अगर आप UPSC के एग्जाम को क्लियर कर लेते है तो इस के बाद आपको IAS, IPS, IRS, IFS, जैसे कई पदों पर जॉब ऑप्शन मिलते हैं UPSC के एग्जाम को भारत के सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है

UPSC Ka Syllabus Kya Hai

  • प्रारंभिक परीक्षा  –   कुल 400 अंक की होती है.
  • इसमें कुल दो paper होते हैं .
  • paper No.1 सामान्य अध्ययन marks ( 200 अंक ) समय 2 घंटे.
  • इस paper मे कुल 100 question पूछे जाते हैं .
  • जोकी 2-2 अंक के होते हैं . यह paper objective टाइप होता हैं.
  • जिसमें student को चार विकल्पों में से किसी एक सही विकल्प को चुनना होता है.
  • इस exam मे गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग की जाती हें.
  • exam देने का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी कोई भी भाषा हो सकती है.
  • यह आवेदक स्वयं चयन करता है कि वह किस भाषा में exam देना चाहता हैं.
  • यह एक qualifying exam होता है जिसे सिर्फ 66 अंक यानि 33% के साथ पास करना होता हें
  • इस exam के marks फाइनल मेरिट list मे नहीं जोड़े जाते हैं परंतु मुख्य exam देने के लिये इसमें पास होना आवश्यक हैं.

पहले paper का Syllabus

  • शासन-संविधान और भारतीय राजनीति, पंचायती राज, राजनीतिक व्यवस्था, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि.
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं.
  •  सामाजिक, भारतीय और विश्व भूगोल-भौतिक, भारत और विश्व का आर्थिक भूगोल.
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन.
  • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे
  • सामान्य विज्ञान.
  • गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी,
  • आर्थिक और सामाजिक विकास-सतत विकास,
  • सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि.

paper No.2 सामान्य अध्ययन. ( CSAT )- ( 200 अंक ) समय 2 घंटे

कुल अंक  –  200

समय  –  2 घंटे

इस exam मे 2.5 – 2.5 अंको के 80 question होते हें यह question paper भी objective टाइप होता है.

  • बोधगम्यता
  • निर्णय लेना और समस्या समाधान
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  •  डेटा व्याख्या  पर्याप्तता आदि, रेखांकन, तालिकाओं, चार्ट, डेटा  – कक्षा 10 स्तर
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल

Mains Exam Syllabus

मुख्य परीक्षा – कुल 1750 अंक की होती हें

इसमें 9 प्रिश्नपत्र होते हैं जिसमे से 2 qualifying paper होते हैं तथा बाकी 7 paper के अंक फ़ाइनल मेरिट list मे जोड़े जाते हैं

याहे exam वर्णनात्मक होता है जिसमें अभ्यर्थी को उतर लिखित रूप में देना होता है इसमें अभ्यर्थी के लेखन कला का परिक्षण किया जाता है

प्रत्येक paper के लिए 3 – 3 घंटे का समय मिलता है

‍‌‍‌‍‌‍‌‍‍‍‍‍‍paper A ; अनिवार्य भारतीय भाषा

  • सटीक लेखन।
  • दिए गए पैसेज की समझ।
  • लघु निबंध।
  • उपयोग और शब्दावली।
  • अंग्रेजी से भारतीय language में अनुवाद और इसके विपरीत भारतीय language से अंग्रेजी language में अनुवाद

‍‌‍‌‍‌‍‌‍‍‍‍‍‍paper A ; ENGLISH

  • सटीक लेखन।
  • उपयोग और शब्दावली।
  • दिए गए पैसेज की समझ। (Comprehension of given passages)
  • लघु निबंध।

paper 1 : निबंध

उम्मीदवारों को निबंध लेखन की अच्छी समझ होनी चाहिए क्यूकी इसमे उम्मीदवारों को किसी भी subject पर निबंध लिखना पड़ सकता हैं

paper 2 : सामान्य अध्यन – 2

संस्कृति और भारतीय विरासत, विश्व और समाज का इतिहास और भूगोल आदि के बारे में आपसे पूछा जाता है।

  • आधुनिक भारतीय इतिहास
  • भारतीय विरासत
  • विश्व इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय समाज

paper 3 : सामान्य अध्ययन – 2

राजनीति, संविधान, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध से Related Questions पूछे जाते हैं।

  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय शासन
  • सामाजिक न्याय
  • अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

paper 4 : सामान्य अध्ययन – 3

जैव विविधता, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, आर्थिक विकास, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन

  • आपदा प्रबंधन
  • विज्ञान और तकनीक
  • पर्यावरण और जैव विविधता
  • सुरक्षा
  • भारतीय अर्थव्यवस्था

paper 5 : सामान्य अध्ययन – 4

नैतिकता, योग्यता और अखंडता

  • योग्यता
  • मनोवृत्ति
  • भावनात्मक बुद्धि
  • शासन में संभावना
  • नैतिकता और मानव इंटर फ़ेस
  • सार्वजनिक / लोक प्रशासन में नैतिकता और सिविल सेवा मूल्य

paper 6 और paper 7

students को 51 बिषयों की सूची में से किसी एक विषय का चयन करना होता हैं उस विषय के आधार पर ही इन दोनों प्रश्न पत्रों में प्रश्न पूछे जाते हैं

UPSC Ki Salary

UPSC के बाद एक IAS Officer की Salary 7 वें वेतन आयोग के अनुसार Basic Salary ₹ 56,102 होती हैं. इस मे जैसे जैसे आपका प्रमोशन होता है वैसे वैसे आपकी Salary भी बढ़ती रहती है.

IAS officer की Salary उसकी Post के आधार पर भी होती है जैसे Junior Scale, Senior Scale, Super Time Scale, आदी सब में अलग-अलग वेतन होती हैं. और अगर कोई IAS Officer Cabinet Secretary की Post तक पहुंच जाता हैं तो उस की Salary ₹ 2,50,000 प्रति महीने तक पहुंच जाती है.

UPSC Ka Full Form

UPSC का full form Union Public Services Commission होता हैं इस की एस्थापना भारत की आजादी के बाद हो गयी थी

UPSC से क्या बनते है

अगर आप UPSC clear कर लेते हैं तो आप IAS, IPS, IFS, IRS अधिकारी बन सकते हैं

यूपीएससी की फीस कितनी है

अगर हम यूपीएससी परीक्षा में आवेदन फीस की बात करे तो इस की फीस 100 ₹ है और अगर आप महिला, विकलांगों, अनुसूचित जाति, जनजाति, मे आते हैं तो आपके लिए यह फीस माफ़ हो जाती हैं

आशा करते है की आपको UPSC Kya Hai और UPSC Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *