UPPSC RO,ARO Vacancy Review Officer and Assistant Review Officer

Uttar Pradesh Public Service Commission UPPSC ने 2021 के लिए पदों की भर्ती शुरू की है. अगर आप उत्तर प्रदेश के है तो अप इसमें अप्लाई कर सकते है.

जो लोग UPPSC के योग्य हो गये है वो लोग इसमें अप्लाई करके इसकी एग्जाम को दे सकते है. आज आप जानेंगे की आप UPPSC में कैसे अप्लाई कर सकते है.

इसकी सिलेक्शन लास्ट डेट क्या है. इसमें आपके लिए कितनी पड़ की भर्ती निकली है. इसमें अप्लाई करने के लिए आपको कितनी फीस देनी होगी.

UPPSC देने के लिए आपकी क्या Age होनी चाहिए. इसके लिए आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इसकी सिलेक्शन प्रोसेस क्या है. इसके लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.

तो चलिए सबसे पहले हम इसकी पूरी डिटेल्स को जान लेते है.

UPPSC Review Officer _ Assistant Review Officer
UPPSC Review Officer _ Assistant Review Officer

Review Officer | Assistant Review Officer (RO / ARO) Recruitment 2021
A-2/E-1/2021 Short Details of Notification

Department Name:-UPPSC Review Officer | Assistant Review Officer
(RO / ARO) Recruitment 2021
Total Jobs:-4000 Post
Jobs Name:-  Review Officer | Assistant Review Officer (RO / ARO)
Payment-:25- 125
Experience:-Fresher and experienced
Education:-Graduate
Job Category:-Uttar Pradesh UPPSC
Jobs area:-Uttar Pradesh
Language:- Hindi /English 
Apply Mode:-Online
Exam Mode:-Offline
Starting Date:- 05/03/2021
Close Date:- 01/04/2021

अब हम जानते है की आपको UPPSC करने के लिए कितनी qualification की जरुरत होगी. तो चलिए जानते है Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

UPPSC के Review Officer और Assistant Review Officer में जॉब पाने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. अगर आप ग्रेजुएट नहीं है तो आप इसमें अप्लाई नहीं कर सकते है.

अगर आप ग्रेजुएट हो गये है तो अप इसमें अप्लाई कर सकते है. पर आपको अप्लाई करने के लिए इसकी फीस भी देनी होती है. तो अब हम जानते है Application fee (आवेदन शुल्क).

Application fee (आवेदन शुल्क)

अगर आप General में आते है तो आपको इसके लिए 125 रूपए देना अनिवार्य है.

अगर आप अन्य पिछड़ा वर्ग में आते है तो आपको इसके लिए 125 रूपए देना अनिवार्य है

अगर आप अनु.जाति/अनु.जनजाति से आते है तो आपको इसके लिए 65 देना होगा.

अगर आप किसी भी बीमारी से ग्रषित है तो आपको इसके लिए 25 रूपए की राशी देना होगा.

ये राशी आपको फॉर्म भरते वक़्त देनी होगी. जब आप इसकी राशी को भरते है तभी आपका जॉब में अप्लाई हो पायेगा. अब हम जानते है की आपको इसके लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.

MP Police Constable Jobs in 2021 – Required Document Information

  1. पहचान पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य (Aadhar Card, PAN Card, Voter ID Card, Driving License and others)
  2. जाति प्रमाण पत्र.
  3. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र.
  4. निवास प्रमाण पत्र.
  5. फोटो – पासपोर्ट साइज.
  6. जन्मतिथि प्रमाण पत्र.
  7. अगर अन्य प्रमाण पत्र हो तो.

आपके पास ये सारे डॉक्यूमेंट होना जरुरी है. अगर आपके पास ये सारे डॉक्यूमेंट नहीं होंगे तो आप इसमें अपना फॉर्म नहीं भर सकते है. अब हम जानते है की आप UPPSC की Review Officer | Assistant Review Officer की पोस्ट के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है.

How to Apply UPPSC Review Officer | Assistant Review Officer Post- Online Application Information

  1. सबसे पहले आपको UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आप यहा से भी सीधे जा सकते है.
  2. इसके बाद आप अप्लाई पर क्लिक करे.
  3. पंजीकरण पर क्लिक करें और सभी विवरण भरे.
  4. व्यक्तिगत विवरण के साथ अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
  5. Submit Button पर क्लिक करें संबंधित विभाग को Payment करें.
  6. अपने दस्तावेज (Document upload) अपलोड करें, और सबमिट पर क्लिक करें.
  7. अपनी पंजीकरण और आईडी पासवर्ड आपके पंजीकृत मेल आईडी पर मिल जाएगा.
  8. अब आपका फार्म सबमिट हो गया एक पीडीएफ(pdf) फाइल सेव कर लें.

आप यह सब लास्ट डेट से पहले कर ले अगर लास्ट डेट निकल जाती है तो इसमें अप्लाई नहीं कर सकते है. अब हमजानते है की आपको UPPSC Review Officer | Assistant Review Officer Post की एग्जाम किन-किन शहरो में दे सकते है.

Exam District

इसके लिए आपको निम्न शहरों में अपनी एग्जाम दे सकते है.

  • Agra,
  • Ayodhya,
  • Azamgarh,
  • Barabanki,
  • Bareily,
  • Ghaziabad,
  • Gorakhpur,
  • Jaunpur,
  • Jhansi,
  • Kanpur
  • Nagar,
  • Lucknow,
  • Mathura,
  • Meerut,
  • Mirzapur,
  • Moradabad,
  • Prayagraj,
  • Rae Bareili,
  • Sitapur and
  • Varanasi.

इन सभी शहरो में से आप अपने हिसाब से चुन कर वहा पर जाकर एग्जाम दे सकते है. अब हम PPSC Review Officer | Assistant Review Officer की कुछ इम्पोर्टेन्ट लिंक्स पर नजर डाल लेते है.

UPPSC Review Officer | Assistant Review Officer– Important links

Official Website LinkClick Here
Apply Online Direct LinkClick Here
Pay Exam FeeClick Here
Submit Final FormClick Here
Edit FormClick Here
Verify PaymentClick Here
Find Registration NumberClick Here

इन लिंक्स पर क्लिक करके आप उस की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेगे. अब हम इसके कुछ छोटे-छोटे सवाल जवाब पर भी नजर डालते है.

UPPSC Review Officer and Assistant Review Officer की भर्ती कब शुरु होगी

UPPSC Review Officer and Assistant Review Officer Vacancy 05 मार्च 2021 को होगी।

UPPSC के किन पदों की भर्ती निकली है

 RO/ARO General Recruitment= 228 पद
RO/ARO Special Recruitment= 109 पद

UPPSC Admit card की तारीख क्या है?

जब अभ्यर्थी Online Application भरेंगे उसके बाद UPPSC विभाग व्दारा अभ्यर्थी के ईमेल पर बता दिया जाएगा. जिसके बाद स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

MP Police Constable Jobs Bharti के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?    

सबसे पहले आपको इसकी एग्जाम पास करना है. फिर जब आपका सिलेक्शन हो जाता है तब आपको इसमें ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तब आपको पड़ दे दिया जायेगा.

UPPSC Review Officer and Assistant Review Officer भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

UPPSC Review Officer and Assistant Review Officer भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि (05-04-2021) है।

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *