आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे UPPSC Ki Taiyari Kaise Karen और UPPSC Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको UPPSC की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: UPPSC का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, UPPSC के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते है Article UPPSC की तैयारी कैसे करे पढ़ने से….

Contents
UPPSC Kya Hai
UPPSC को हिंदी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कहते है. यह एक सरकारी संगठन है, जो भर्ती परीक्षा आयोजित करने और भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए जिम्मेदार है.
UPPSC उत्तर प्रदेश राज्य के प्रशासनिक और सिविल सेवा विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है. इन परीक्षाओं में संयुक्त राज्य अधीनस्थ सेवा परीक्षा और प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा शामिल हैं.
UPPSC Ki Taiyari Kaise Kare
UPPSC की Exams के लिए Syllabus और Exam Pattern के बारे में जानकरी प्राप्त करना बहुत जरूरी है. Syllabus को पढ़कर आप अपनी तैयारी को अच्छे से Organize कर सकते हैं. तैयारी के लिए Schedule बनाना बहुत जरूरी है.
अपने Daily Routine को Organize करें और अपना Time Table तैयार करें. इसमें Revision और Practice के लिए भी समय रखना न भूलें. सही Study Material को चुनना बहुत जरूरी है. आप Study Material के लिए Books, Notes, Previous Year के Papers, Online Study Material आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तैयारी के लिए Practice बहुत जरूरी है. Previous Year के Papers, Mock Tests और Practice Sets के द्वारा आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं. Current Affairs के साथ Up-To-Date रहें. UPPSC के Exams में Current Affairs का बहुत महत्व है. आप Newspapers और News Portals के द्वारा Current Affairs को तैयार कर सकते हैं.
जो भी आप पढ़ते हैं उसे याद रखने के लिए Revision करते रहें. Revision आपकी तैयारी को बेहतर करने में मदद करता है. तैयारी के लिए Self-Motivation की जरूरत पड़ती है. आप अपने Goal को याद रखें, इसके बाद आप Hard Work और Dedication से अपने Aim तक पहुंच सकते हैं.
UPPSC Ka Syllabus
- General Hindi
- General Studies
- Law
General Hindi Ka Syllabus:
- अलंकार
- समास
- संधि एवं संधि विच्छेद
- विलोम शब्द
- पर्यायवाची शब्द
- मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
- अनेकार्थी शब्द
General Studies Ka Syllabus:
- Indian History
- Culture
- World History
- World History
- Indian and World Geography
- Indian Polity
- Governance, Economic
- Social Development
- Environmental Ecology
- Biodiversity
- विविधता सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है.
ध्यान रहें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कई सारे Exam आयोजित करता है. इन परीक्षाओं का पाठ्यक्रम उस विशिष्ट पद के आधार पर भिन्न हो सकता है, जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहा है.
UPPSC Ke Liye Selection Process
- प्रीलिम्स परीक्षा(Prelims Exam): UPPSC के Exam में सबसे पहले Prelims Exam होता है. इसमें 2 पेपर होते हैं, Paper-1 में आपसे 100 प्रश्न एवं Paper-2 में 80 प्रश्न पूछे जाते है. दोनों ही Paper 200-200 मार्क्स के होते है, जब आप प्रीलिम्स परीक्षा की परीक्षा में पास हो जाते हैं तो फिर आपको मेंस की परीक्षा देनी होती है.
- मेंस परीक्षा(Mains Exam): Prelims Exam पास करने के बाद आपको Mains Exam देना होता है. इस Exam में आपके 9 Paper होते हैं, जो लगभग 1750 Marks के होते हैं. Paper में Merit List 7 Paper के Marks पर ही बनाई जाती है, 2 Paper मैं आपको सिर्फ Pass होना होता है. उसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू(Interview): Prelims और Mains Exam को पास कर लेते हैं, तो फिर इसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है. Interview के माध्यम से आपकी Mentality की जांच की जाती है कि आप इस पोस्ट के लिए योग्य है कि नहीं.
UPPSC Ki Age Limit
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमे General Category के उम्मीदवारों की Age 21वर्ष से 40वर्ष, OBC Category के उम्मीदवारों की Age 21वर्ष से 43 वर्ष और SC/ST Category के उम्मीदवारों की Age 21वर्ष से 45 वर्ष Age Limit होती है.
UPPSC Ki Salary
UPPSC मे एक IPS Officer की शुरूआती सैलरी 56,100 रुपये से 1,32,000 रुपये तक होती है. Experience के साथ, यह सैलरी 1,82,200 रुपये से 2,24,100 रुपये तक पहुंच सकती है.
UPSC Or UPPSC Mei Antar
संघ लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दोनों सरकारी संगठन हैं. इस परीक्षा के अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय पदों पर विभिन्न भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करते हैं. UPSC और UPPSC के बीच मुख्य अंतर परीक्षा के स्तर और एग्जाम के माध्यम से प्राप्त होने वाले पदों का है.
संघ लोक सेवा आयोग IAS, IPS और अन्य अखिल भारतीय सेवाओं में भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, जबकि UPPSC उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए राज्य सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. इसके अतिरिक्त, UPSC भारतीय वन सेवा परीक्षा और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा आयोजित करता है, जबकि UPPSC नहीं करता है.
UPPSC RO Ke Liye Selection Process
- Written Exam(लिखित परीक्षा): सबसे पहले आपको Return Exam पास करना होता है. इस एग्जाम में multiple choice प्रश्न पूछे जाते हैं.
- Interview(साक्षात्कार): जब आप Return Exam पास कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में आपसे कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें आपकी जनरल नॉलेज Skills और कम्युनिकेशन स्किल, बॉडी लैंग्वेज का निरीक्षण किया जाता है.
- Final Selection(अंतिम चयन): जब आप Return Exam और इंटरव्यू पास कर लेते हैं, तो उसके बाद दोनों के नंबर के आधार पर Merit List तैयार की जाती है, Merit List में प्राप्त रैंक के हिसाब से उम्मीदवारों को Ro की पोस्ट के लिए नियुक्ति किया जाता है.
UPPSC Ka Form Kaise Bhare
- UPPSC के फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको UPPSC की Official Website पर जाना होगा.
- ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन कर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको जो भी परीक्षा के लिए आवेदन करना है, उस ऑप्शन कर क्लिक करे.
- इसके बाद,आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो, Registration के बाद, आपको अपना Individual, Educational और Other Details भरना होगा.
- आपको अपना Live पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा.
- फॉर्म भरने के बाद, आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद, आपका फॉर्म Successfully Submit हो जाएगा.
UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) के माध्यम से, उम्मीदवार Deputy Collector, DSP और Block Development Officer जैसे विभिन्न सरकारी Officers बन सकते हैं.
UPPSC Medical Officer की Salary Experience और Ability के आधार पर 56,100 से 1,77,500 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
UPPSC उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग है, जो एक राज्य स्तर पर परीक्षा का आयोजन करता है. भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में विभिन्न सरकारी पदों के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने और योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए जिम्मेदार है.
UPPSC APO, Uttar Pradesh Public Service Commission Assistant Prosecution Officer उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के सहायक अभियोजन अधिकारी के पद के लिए UPPSC द्वारा आयोजित एक State Level Exam है. इस Exam में उम्मीदवारों से General Knowledge, Law और Current Affairs इत्यदि से संबधी प्रश्न पूछे जाते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी UPPSC Ki Taiyari Kaise Karen और UPPSC Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply