UGC Net क्या है – UGC Net की तैयारी कैसे करें, Salary, Fayde

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की UGC Net Kya Hai और UGC Net Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की UGC Net की Salary क्या है.

अगर आपको UGC Net Clear करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहिए और आपके पास क्या Qualification होनी चाहिए हम इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

UGC Net Kya Hai और UGC Net Ki Taiyari Kaise Karen

UGC Net Kya Hai

UGC Net एक Exam हैं अगर आप किसी भी sarkari या Private College मे Professor की Job करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा हैं.

इस परीक्षा का आयोजन National Testing एजेंसी के द्वारा University Grants Commission के तहत किया जाता है.

जो की आपको Assistant Professor या फिर जूनियर रिसर्च फैलोशिप के पद के लिये पात्रता का प्रमाण देती है.

तथा हम आपको बतादे की UGC Net Exam की शुरुवात सन 1989 – 90  मे हुई इस Exam को शुरू बात से ही 2 Parts मे लिया जाता है.

UGC Net Ki Taiyari Kaise Karen

  • सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाये तथा उस के नियमो का पालन करे और Notes बनाये क्योकी Notes से पढना बहोत फायदेमंद होता है तथा पिछले मोक टेस्ट और Paper को Solve करते रहे
  • आपको जो भी Unit अच्छी लगती है उस से पढ़ना Start करे
  • ओर Revision करते रहे ताकी आप जो भी पढाई करे उसे याद रख सके तथा बड़े बड़े Topics को छोटे छोटे भागो मे Solve करे
  • तथा कम से कम 8 Hourse तक की भरपूर नींद ले और अपने खानपान पर धयान दे हेल्दी खाना खाए or Dieting तथा Exercise करे क्यूकी इससे आपकी Health अच्छी रहेगी जिससे आपको पढने मे मदत मिलेगी
  • Exam की Date नजदीक आते ही हमारे ऊपर दबाब बड़ने लगता है पर हमे इस दबाब से बचने के लिये इस Exam के प्रेशर को अपने ऊपर हाबी नहीं होने देना हैं और अपने मन को सांत रखना है और निरंतर पढाई करना होगा

UGC Net Ke Liye Qualification

अगर आप UGC Net Exam देना चाहते हैं तो मास्टर डिग्री मे आपके कम से कम 55% Marks होने चाहिए.

और जिन्होंने भी UGC द्वारा Approved भाषाओ या Subjects (Social Science, Computer Science, Electronic Science ) मे Exam दिया हैं तो उस मे भी आपके कम से कम 55% Marks होने चाहिए.

तथा जो छात्र अपने मास्टर डिग्री के Last Year मे हैं या फिर अपने Last Year के Exam Result का इंतजार कर रहे हैं बहे छात्र भी UGC Net के Exam दे सकते है.

लेकिन ऐसे लोगो को Professor Eligible तभी माना जायेगा जब बो मास्टर डिग्री कम से कम 55% के साथ पास कर लेगे और अगर आप OBC या /SC/ST  बर्ग मे से है तो आपको Form भरने के लिये फार्म के साथ प्रमाण पात्र और ज़रुरी दस्तावेज भी भेजना होता हैं और जो भी ब्यक्ती इस Category मे नहीं आता उन्हें ऐसे कोई Documents की जरुरत नहीं हैं.

UGC Net Clear Karne Ke Fayde
  • अगर अपने UGC Net Exam पास कर लिया हैं तो अब आप Research Laboratories मे JRF बन सकते हो तथा आप एक Assistant Professor तथा PSU के लिये भी अबेदन कर सकते हो और Job की जगाह आप PHD जैसी Top डिग्री भी कर सकते हो
  • जो छात्र Post – Gratulation की डिग्री करते है बहे छात्र अपने Subject मे UGC Net का Exam दे सकते है
  • UGC – Net / JRF Clear करने के बाद आपको UGC से आपको एक प्रमाणपत्र मिलता है इस प्रमाणपत्र से आप के लिये कई सारे Job Option मिल जाते है
UGC Net Ki Fees Kitni Hai

UGC Net Exam मे ऑनलाइन अबेदन करने के लिये आपको कुछ Fees भी देनी पड़ती है यह फीस अलग अलग वर्ग के लोगो के लिये अलग अलग होती हैं जैसे ( General ) के लिये ₹ 1000  ( OBC )के लिये ₹ 500  (SC/ST/PWD/transgender) के लिये ₹ 250

UGC Net Ke Liye Best Book

UGC Net की तैयारी के लिए कुछ best books जिनके नाम आप निचे list में देख सकते हैं.

पहले 1 पेपर के लिए books

  • मिनी गोयल और Shweta Rani द्वारा ( computer awareness )
  • NK Singh द्वारा ( क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड )
  • जनरल अवेयरनेस – मनोरमा ईयरबुक

2 पेपर के लिए Books

Truman’s UGC NET Political Science – KA Babu, Sajith Kumar तथा UGC NET Political Science – Rukmini Bhattacharyaji (Arihant) द्वारा political science

  • ( Truman’s UGC NET इतिहास – Pramod Singh ) द्वारा इतिहास
  • ( Truman’s UGC NET Hindi Sahitya (Hindi Literature) – Writers Board लेखक मंडल ) द्वारा हिंदी
  • ( Truman’s UGC Net Geography- A. Magon, BP Panigrahi ) द्वारा भूगोल
UGC Net – FAQs

UGC Net Ka Full Form

UGC इसका पूरा नाम University Grants Commission है इसमें Net का मतलब National Eligibility Test होता है।

UGC Net Ki Age Limit Kya Hai

JRF (जूनियर रिसर्च फेलो ) पद के लिए आयु सीमा 31 बर्ष हैं और प्रोफसर पद के लिये कोई आयु सीमा नहीं हैं.

UGC Net Ka Exam Pattern

2 Part मे कराये जाते है UGC Net के Paper मे कुल 150 Question पूछे जाते है जिनमे से 1 Paper मे कुल 50 Question पूछे जाते है तथा 2 Paper मे कुल 100 Question पूछे जाते हैं.

UGC Net Karne Ke Fayde

अगर आप UGC Net का Exam पास कर लेते है तो आप Assistant Professor बनने के काबिल बन जाते हैं तथा आप PHD करके University or College मे पढ़ा सकते हैं.

आशा करते है की आपको UGC Net Kya Hai और UGC Net Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *