TT क्या होता है – TT कैसे बने,TT की तैयारी कैसे करे,Salary,job

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की TT Kya Hota Hai और TT Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको TT बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

TT Kya Hota Hai और TT Ki Taiyari Kaise Kare

TT Ki Taiyari Kaise Kare

टीटी की तैयारी कैसे करे

अगर आप TT की तैयारी करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर TT की तैयारी कर सकते हैं.

  • TT बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास होने चाहिए.
  • आपको TT की जॉब के लिए हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी.
  • मॉक टेस्ट लगाएं.
  •  सिलेबस को अच्छी तरह से समझ ले.
  • रोज न्यूज़पेपर और करंट अफेयर करंट अफेयर पढ़ें.
  • टीईटी की तैयारी के लिए एक सप्ताह का टाइम टेबल बनाएं कौन से दिन कौन सा विषय पढ़ना है,इसका निश्चय करें.
  • ताकि आपका कोई भी विषय अधूरा ना छूट पाए|और तैयारी बेहतर तरीके से हो सके.
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें ताकि आपको यह समझ आएगा कि पेपर किस तरीके से आता है.

TT Kya Hota Hai

टीटी क्या होता है

TTE का फुल फॉर्म Travelling Ticket Examiner होती है,TTE को short मे TT बोलते है,इंडियन रेलवे मैं Travelling Ticket Examiner एक पोस्ट होती है,जिसका काम ट्रेन में बैठे सभी व्यक्तियों की टिकट की चैटिंग करता है.

जो व्यक्ति बिना टिकट के ट्रेन में सफर करता है उससे दंड स्वरूप उस व्यक्ति से फाइन लेने का काम TT का होता है सभी यात्री अपनी ही सीट पर बैठे हैं इन सभी का ध्यान देने का काम भी टीटी का होता है.

Railway TTE Eligibility Criteria

रेलवे टीटीई पात्रता मानदंड

रेलवे टीटी की जॉब के लिए आपको ट्वेल्थ पास करनी होगी इस जॉब मैं अप्लाई करने के लिए आपकी एज लिमिट 18 वर्ष से 25 वर्ष होती है आरक्षण के तहत एज लिमिट में कुछ विशेष छूट दी जाती है,OBC कैटेगरी के उम्मीदवार को 3 साल की छूट दी जाती है,SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी जाती है.

Railway TTE Ki Salary

रेलवे में टीटी की सैलरी

रेलवे टीटीई की सैलरी 9401  से 35001  रुपये महीने होती है.इसके साथ ही Grade Pay-1900 ऑर DA,HRA इसके साथ कई भत्ते भी दिए जाते है,आपको और आपके परिवार को ट्रेन में फ्री यात्रा करने की सुविधा दी जाती है.

Railway TTE Question Paper

रेलवे टीटीई प्रश्न पत्र

TTE का पेपर आरआरबी के माध्यम से होता है, इस पेपर में 4 विषय से क्वेश्चन आते हैं,जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस,अर्थमैटिक, टेक्निकल अबिलिटी,रीजनिंग अबिलिटी.

  • General Awareness मैं से 40 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 40 मार्क्स के होते हैं.
  • General Intelligence मैं से 40 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 40 मार्क्स के होते हैं.
  • Arithmetic   मैं से 40 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 40 मार्क्स के होते हैं.
  • Technical Ability   मैं से 40 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 40 मार्क्स के होते हैं.
  • Reasoning Ability मैं से 40 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 40 मार्क्स के होते हैं.
  • इस पेपर में टोटल 200 क्वेश्चन होते हैं जो 200 मार्क्स के होते हैं इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 90 मिनट दिए जाते हैं.

Railway TTE Ke Liye Qualification

रेलवे टीटीई के लिए योग्यता

रेलवे TTE की  जॉब आवेदन के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय से 12th क्लास पास करनी होती है,12th में आपके 50% मार्क्स होने चाहिए उसके बाद ही आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Railway TTE Dress

रेलवे टीटीई ड्रेस

रेलवे डिपार्टमेंट में टीटीई की जॉब कर रहे उम्मीदवार की ड्रेस ब्लैक कलर का ड्रेस कोट होता है.

Railway TT Kaise Bane

रेलवे टीटी कैसे बने

रेलवे टीटी बनने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा,ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको अपने पास की किसी भी ऑनलाइन शॉप पर जाकर रेलवे की  वेबसाइट पर जाकर TTE की जॉब के लिए अप्लाई करें.

वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार अपने सारे डाक्यूमेंट्स को तैयार करके फॉर्म अप्लाई करने के बाद एक नोटिफिकेशन आता है जिसमें एग्जाम से संबंधित सारी जानकारी दी जाती है, एग्जाम किस दिन है किस जगह पर है.

इससे संबंधित सारी जानकारी दी जाती है,इसके बाद आपको एग्जाम देना होता है एग्जाम में पास होने के बाद आप TT की पोस्ट पर  नियुक्त कर दिया जाते हो.

FAQs-TT

Railway Me TT Ki Salary

रेलवे में टीटी की सैलरी
रेलवे डिपार्टमेंट में टीटी की सैलरी 9401 रुपए से 35001 रुपए तक होती है.

Railway TTE Duty Time

रेलवे टीटीई ड्यूटी टाइम
रेलवे डिपार्टमेंट में टीटीई की ड्यूटी का समय सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होता है|
NOTE:- अगर आपकी यात्रा पूरे दिन की है तो आपकी टिकट चेकिंग 6 बजे से 10 बजे के बीच में की जाती है, इसके बाद आपको डिस्टर्ब नहीं किया जाता है,अगर आपकी यात्रा नाइट की है तो आपकी टिकट चेकिंग नाइट में ही होती है| यह नियम रेलवे के द्वारा ही बनाए गए हैं.

Railway TTE Cut Off Marks

रेलवे टीटीई कट ऑफ मार्क्स
रेलवे में टीटी की जॉब के लिए कटऑफ उसके एग्जाम पर डिपेंड करता है.

Railway TTE Full Form

रेलवे टीटीई फुल फॉर्म
TTE की फुल फॉर्म Travelling Ticket Examiner होती है.

Railway TT Full Form

रेलवे टीटी फुल फॉर्म
TTE की फुल फॉर्म Travelling Ticket Examiner होती है| जिसको हम शार्ट में TT भी कहते हैं.

आशा करते हैं की आपको TT Kya Hota Hai और TT Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *