Transport में Job कैसे पाए – Courier | Travel | ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी कैसे करें

Transport में Job कैसे पाए और ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी कैसे करे. ट्रांसपोर्ट की जॉब में कितनी सैलरी मिलती है एवं डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए . टांसपोर्ट में काम करने के लिए ज्यादा employee की जरुरत पड़ती है. Transport एक ऐसा सेक्टर है जिस पर आधुनिक समय का E-Commerce Business खड़ा है और इसी कारण से आज Transport Me Job की बहुत मांग है .

अगर आप ट्रांसपोर्ट सेक्टर में जॉब के लिए apply करेंगे तो आपको बड़ी ही आसानी से जॉब मिल जायगी. तो चलिए जानते है की ट्रांसपोर्ट में जॉब कैसे पाए.

transport me job kaise paye
Transport में Job कैसे पाए – Courier | Travel | ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी कैसे करें

Transport Kya Hota Hai

Transport को हिंदी मैं परिवहन भी कहते हैं, Transport का कम एक स्थान से दूसरे स्थान पर मनुष्यों, जानवरों और सामानों की आवाजाही से है। दूसरे शब्दों में, परिवहन की क्रिया किसी वस्तु या जीव सामान आदि को एक बिंदु A से एक बिंदु B तक लाना लेजाना ही Transport कहलाता हैं Transport कई रास्तो से होता हैं जैसे वायु, भूमि, पानी, पाइपलाइन आदि

Transport Me Job Kaise Paye

ट्रांसपोर्ट एक अच्छा करियर है इसमें Growth भी जल्दी होती और आपको ज्यादा काम (overtime) करने का पैसे भी मिलते है ट्रांसपोर्ट में जॉब पाने लिए निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करे –

  • आपको 10 वि  पास होना चाहिए अगर आप ट्रांसपोर्ट में अपना करियर बनाना चाहते है
  • आप  Bluedart, Ekart, FedeX, etc के साईट पर जाकर भी जॉब पा सकते है
  • अगर आपको कंप्यूटर की knowledge है तो आप इसमें अच्छे पद पर काम कर सकते है .

ट्रांसपोर्ट कंपनी job

आपको ट्रांसपोर्ट company में करियर बनाना है तो ये आपके लिए बहुत अच्छा मोका है क्यों की Bluedart, Ekart, FedeX, etc कंपनी ये मोका दे रही है और आप इन बड़ी बड़ी कंपनी में आसानी से जॉब  पा सकते है. बस आपको  FedeX और  Bluedart सर्च करना है इसके कैरियर्स पेज पर जाकर ईमेल id  और रजिस्ट्रेशन कर के आसानी से जॉब ले सकते है या मेने आपको निचे लिंक दिया है वहां से भी आसानी से फॉर्म सकते है.

Transport Company Job

Transport Job पाने के लिए आपको 10वि पास होना जरुरी है और अगर आप ट्रांसपोर्ट मेनेजर बनना चाहते है तो आपको कंप्यूटर का ज्ञान और ग्रेजुएशन होना मुख्य रूप से जरुरी है. इसमें अलग अलग filed होती company driver, ट्रांसपोर्ट supervisor logistics Executive, MPSRTC Recruitment, MP Transport Services Jobs आदि. इसे से आप ये decide कर सकते है आपको कहा जाना है.

कभी आपको ट्रांसपोर्ट में जॉब चाहिये तो आप Bluedart, Ekart, FedeX, etc. की लिंक पर जाकर फॉर्म भर सकते है और आसानी से जॉब ले सकते है.

Transport Me Job Kaise Kare

अगर आप ने मन बना लिया है की ट्रांसपोर्ट में जॉब करना है तो आपको traveling से कोई प्रोब्लेम्स नही होना चाहिए इसमे आपको वर्क लोड भी होता है और आपको टाइम पर सर्विस डिलीवर करनी है एवं टाइम मैनेज करना है अगर आप यह सब कर सकते है तो आप ट्रासपोर्ट में भी जॉब कर सकते है. इकसे लिए बस ट्रांसपोर्ट एजेंसी या ट्रासंपोर्ट कंपनी में जाकर आवेदन दे कर जॉब पा सकते है.

Transport Jobs Near Me

ट्रांसपोर्ट में जॉब पाने के लिए आप Courier Company या transport company की साईट पर जाकर आसानी से जॉब के लिए आवेदन दे सकते है या आपके नजदीकी ट्रांसपोर्ट कंपनी में जाकर भी आसानी से आवेदन दे सकते है.

Transport Ka Number

Transport Number. 07947479294

Transport Me Job Ke Liye Kya Documents Chahiye
  • ट्रासंपोर्ट में जॉब क लिए 10 वि पास होना जरुरी है
  • ड्राइविंग लाइसेंस भी बहुत जरुरी है इसके बिना यहाँ जॉब नही कर सकते.
  • बड़े पद पर कार्य करने के लिए  graduation होना जरुरी है
  • आधार कार्ड और पेन कार्ड होना अनिवार्य है .
  • बैंक में खाता खुला हुआ होना चाहिये

अभी अपने देखा Transport Me Job Ke Liye Kya Documents chahiye चलिए  अब जानते है Transport Job Me Salary Kitni Milti Hai इसे आप यह जान पायेगे की salary किस बेसिस पर मिलती है और बोनस मिलता है या नही.

Transport Job Salary

ट्रांसपोर्ट में करियर बनाना है एक अच्छा option है यहाँ पर स्टार्टिंग वेतन 20,000 से 25,000 रूपए महिना मिलती है . अगर आपके पास अच्छ़ी  स्किल्स है तो इसे जायदा भी सैलरी आपको मिल सकती है. ये सब आपकी स्किल्स पर निर्भर करता है आपको यहाँ Yearly bonus भी मिलता है कभी आप यहाँ overtime करते है तो उसकी सैलरी अलग से मिलती है

Courier Me Job Kaise Paye

सबसे पहले आप अपने कूरियर बॉय के बारे में जान ले उसका क्या काम होता है फिर जान ले की आप किस कंपनी में अप्लाई कर रहे हैं FadeX, Blue dart, Ekart आदि
इसके बाद आप  courier comapany mein जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और courier का कार्ड बनवा सकते हैं ये सब करने के बाद जिस नंबर से आपने रजिस्ट्रेशन किया है उस नंबर पर OTP आएगा उसे Verify करे उसके  के बाद आपकी कुछ दिन की ट्रेनिंग होती है कोरियर बॉय के लिए. आप यहां एक्स्ट्रा काम करके भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

Courier Company Me Job Kaise Paye

transport me job kaise paye

कोरियर बनने के लिए आप सीधे दिए गए blue dart, Ekart, fadeX, Indian Postal Service, DHL Express India Pvt. Ltd, DTDC Courier and Cargo limited, Indian post office, Express courier services  जैसे कंपनी के  लिंक पर जा सकते हैं या आप नजदीकी सेंटर पर जाकर भी आवेदन दे सकते हैं ज्यादातर कोरियर सेंटर पर जगह खाली होती है तो आप वहां जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन करते वक्त term and condition पढना  ना भूले. इन सभी कम्पनी में काम करने के लिए आपको साधन की अवसयक्ता पड़ेगी और कभी कुछ बड़ी service देने के लिए कंपनी आपको साधन देती है अभी अपने ये सब देखा की Courier Company Me Job Kaise Paye चलिए अब जानते है की Mumbai और Delhi में courier कंपनी में जॉब कैसे मिलेगी

Total Time: 3 minutes

Go To

https://www.bluedart.com/careers

Read Guidelines

पूरी गाइडलाइन्स पढ़े और उसके बाद ही apply करे वरना जॉब नहीं मिलेगी

Contact

अपनी स्टेट या नजदीकी एरिया के ऑफिस नंबर पर कॉल कर के आप जॉब के लिए apply करें

कोरियर बनने के लिए आप सीधे दिए गए blue dart, Ekart, fadeX, Indian Postal Service, DHL Express India Pvt. Ltd, DTDC Courier and Cargo limited, Indian post office, Express courier services  जैसे कंपनी के  लिंक पर जा सकते हैं या आप नजदीकी सेंटर पर जाकर भी आवेदन दे सकते हैं ज्यादातर कोरियर सेंटर पर जगह खाली होती है तो आप वहां जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन करते वक्त term and condition पढना  ना भूले. इन सभी कम्पनी में काम करने के लिए आपको साधन की अवसयक्ता पड़ेगी और कभी कुछ बड़ी service देने के लिए कंपनी आपको साधन देती है अभी अपने ये सब देखा की Courier Company Me Job Kaise Paye चलिए अब जानते है की Mumbai और Delhi में courier कंपनी में जॉब कैसे मिलेगी

Transport Me Job Vacancy

Vacancy के लिए उपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपनी जानकारी डाल कर जॉब्स के लिए apply कर सकते है. जैसे ही आपने रजिस्ट्रेशन किया आपका ट्रांसपोर्ट कार्ड मिलेगा और उसके बाद आप काम शुरू कर सकते है

Transport Job in Mumbai

अगर आप मुंबई में ट्रांसपोर्ट जॉब करना चाहते है तो इसके लिए आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके जॉब्स चुन सकते है और जो जॉब आपको पसंद आये उसके लिए apply कर सकते है .

Transport Job in Delhi

अगर आप रायपुर से है या रायपुर में जॉब करना चाहते है तो इसके लिए आप निचे दी गई लिंक की मदद ले सकते है और अपनी पसंद की जॉब पर apply कर सकते है .

Transport Me Job Kaise Paye-FAQ

Transport Job Me Salary Kitni Milti Hai

ट्रांसपोर्ट में आपको 20,000 से 25,000 हजार रूपए प्रति महा मिलती है .

Transport Me Job Ke Liye Kya Documents Chahiye

10+2, Driving License, Bank Account, Pan Card, Aadhar Card आदि दस्तावेज़ लगते है .

Transport Sector में जॉब की बहुत जगह खाली है लेकिन सही जानकारी न होने के कारण लोग apply नहीं कर पाते लेकिन अगर आप ट्रांसपोर्ट में नौकरी करना चाहते है तो आप  हमारा पूरा आर्टिकल पढ़े और उसकी दी गई जानकारी या स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें तो आपको बढ़ी ही आसानी से जॉब मिल जायगी. अगर आपको हमारी यह पोस्ट Transport Me Job Kaise Paye और Transport Company Me Job Kaise Paye अच्छी लगी तो आप इसे अपने Best Friend के साथ जरुर शेयर करे.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *