TI क्या होता है, टीआई Town Inspector कैसे बने, कार्य, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी TI से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा TI Kya Hota Hai और TI Kaise Bane.

इसके साथ ही में आपको TI से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: TI के अधिकार, TI की योग्यता, TI का कार्यकाल, TI की Age इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

TI Kya Hota Hai

TI एक सरकारी अधिकारी है जो अपने Town में हो रहे गैर कानूनी गतिविधियों पर नज़र रखता है. TI को नगर निरीक्षक भी कहा जाता है. यह नगर में कानून सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने का काम करता है. यह पुलिस Force का एक पद होता है जो अपने टाउन में अच्छे काम करके हासिल किया जाता है

कुछ परिस्थितियों में पुलिस इंस्पेक्टर को ही TI बोला जाता है. अगर किसी छोटे Town में 3, 4 पुलिस स्टेशन है तो उन पुलिस स्टेशन में एक ही TI नियुक्त होता है

TI Kaise Bane

जब Ti का Form निकलता है तब कैंडिडेट को Form भरना होगा. उसके बाद कैंडिडेट को लिखित परीक्षा की तैयारी करनी होती है. जब कैंडिडेट लिखित परीक्षा में पास हो जाता है तो उसे शारीरिक परीक्षा देनी होती है. शारीरिक परीक्षा में Candidate को 4.5 किलोमीटर की दौड़ 27 मिनट में पूरी करनी होती है.

Physical State पास करने के बाद Candidate को अपने सभी Documents को जमा करना होता है. एक बार उसके Documents Verify हो जाते हैं, फिर अंतिम स्टेज पर Candidate का मेडिकल टेस्ट होता है.

इसमें कैंडिडेट के शरीर अंगों की जांच होती है. इस Test में पास होने के बाद कैंडिडेट को TI बना दिया जाता है.

TI Banne Ke Liye Kya Kare

टाउन इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट का 12th में पास होना अनिवार्य होता है ग्रेजुएशन भी पास करना होता है एवं कुछ एग्जाम देनी होती है जैसे Written, Physical एवं Medical पास करके कैंडिडेट TI बन सकते हैं.

लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को जनरल हिंदी, General Knowledge, Numerical, Mental Ability, IQ, Reasoning, Mental Aptitude इत्यादि की तैयारी करनी होती है

Town Inspector Ke Liye Qualification

1. TI बनने के लिए कैंडिडेट को 12TH की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करना होगा.

2. कैंडिडेट की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए.

3. कैंडिडेट की लम्बाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. महिला की लम्बाई 160 CM एवं पुरुष की लम्बाई 172 CM के साथ-साथ सीना 81 CM होना चाहिए.

4. TI बनने के लिए OBC वर्ग को 3 साल की छूट एवं SC/ST वालों के लिए 5 साल की छूट दी गई है.

Town Inspector Ke Liye Physical Requirement

  • Ti बनने के लिए पुरुष की छाती 83 cm एवं फूलने के बाद 87cm होना चाहिए.
  • Ti बनने के लिए पुरुष की लम्बाई 165 cm होनी चाहिए.
  • Ti बनने के लिए महिला की लम्बाई 150cm होना चाहिए.
  • Ti बनने के लिए पुरुष वर्ग को 5 km की दौड़ 25 मिनट में पूरा करना होता है
  • Ti बनने के लिए महिला को 15 मिनट के अन्दर 2.5 KM की Race पूरी करनी होती है

TI Ke Kya Karya Hai

  • टाउन इंस्पेक्टर का कार्य अपने नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखना होता है.
  • TI को समय-समय पर क्षेत्र का चक्कर लगाना होता है.
  • थाने के सभी Paperwork को चेक करने का काम इसका होता है.
  • TI के नीचे काम करने वाले कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर के कार्यो की जाँच करता है
  • TI अपने टाउन में हो रही सभी गतिविधियों का ध्यान रखता है.
Town Inspector Ki Salary

Town Inspector की सैलरी ₹9,300 से ₹34,000 तक होती है

TI Kya Hota Hai

TI एक तरह का पुलिस इंस्पेक्टर होता है

TI Ka Full Form

TI का Full Form Town Inspector होता है इसे हिंदी में नगर निरीक्षक भी कहते है

TI Ka Matlab Kya Hai

TI का मतलब Town Inspector होता है. यह एक सरकारी नौकरी का हिस्सा है.

आशा करते हैं आपको TI Kya Hota Hai और TI Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *