Ti कौन होता है – Town Inspector कैसे बने उनके कार्य,Salary

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Ti Kon Hota Hai, Ti Kaise Bane, Ti का Full Form, Ti के लिए Qualification, Ti के कार्य एवं यदि आप Ti बनना चाहते है तो उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पड़ सकते है

Ti कौन होता है – Town Inspector कैसे बने उनके कार्य,Salary

Ti Ka Full Form

Ti का Full Form Town Inspector होता है इसे हिंदी में नगर निरीक्षक भी कहते है

Ti Kon Hota Hai

Ti वह होता है जो अपने टाउन में हो रहे गैर क़ानूनी गतिविधियों पर नजर रखता है, Ti एक तरह का नगर निरक्षक होता है जो नगर में कानून सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने का काम Ti करता है Ti पुलिस कर्मचारी होता है यह पुलिस Force में एक पद होता है जो अपने टाउन में अच्छे काम करके हासिल किया जा सकता है

Ti प्रमोशन के द्वारा नहीं बनते कुछ परिस्थितियों में पोलिस इंस्पेक्टर को ही Ti बोला जाता है किसी छोटे टाउन में 3, 4 पुलिस स्टेशन है उन पुलिस स्टेशन में एक ही पुलिस इंस्पेक्टर होता उसे ही Ti बोला जाता है

Ti Kaise Bane

Ti बनने के लिए उमीदवार को कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जो इस प्रकार है

  • Ti बनने के लिए कैंडिडेट को कई बातो का ध्यान रखना होता है जैसे Ti बनने के लिए कैंडिडेट को 12th की परीक्षा अछे अंको से पास करनी होगी साथ ही उसकी उम्र, लम्बाई, मडिकल सर्टिफिकेट देखा जाता है कैंडिडेट की आयु Minimum 18 और Maximum 27 वर्ष होनी चाहिए
  • कैंडिडेट की लम्बाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है यदि कैंडिडेट महिला है तो महिला की लम्बाई 160 CM होना चाहिए एवं महिला का सीना निर्धारित नहीं होता है पुरुष की लम्बाई 172 CM एवं पुरुष का सीना 81 CM होना चाहिए
  • Ti बनने के लिए OBC के लिए आयु सीमा की छुट 3 साल दी गई है एवं SC/ST बालो के लिए 5 साल की छुट दी गई है
  • जब Ti के Form निकलते है तब कैंडिडेट को उसके Form भरना होगा या उसके लिए आवेदन देना होगा Form भरने के बाद कैंडिडेट को लिखित परीक्षा की तैयारी करनी होती है यदि कैंडिडेट लिखित परीक्षा में पास हो जाता है तो उसके बाद कैंडिडेट को शारीरिक परीक्षा भी देनी होती है शारीरिक परीक्षा में कैंडिडेट को 4.5 किलोमीटर की दौड़ को 27 मिनट में पूरा करना होता है
  • फिजिकल स्टेज पास करने के बाद कैंडिडेट को अपने सभी Documents को जमा करना होता है एवं उसके बाद उसको वेरीफाई करवाना होगा अंतिम स्टेज पर कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट होता है इसमें कैंडिडेट के शरीर अंगो की जाँच होती है मेडिकल में पास होने के बाद कैंडिडेट को Ti बना दिया जाता है

Town Inspector Ke Liye Qualification

टाउन इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट का 12th में पास होना अनिवार्य होता है ग्रेजुएशन भी पास करना होता है एवं कुछ एग्जाम देनी होती है जैसे written, physical, एवं medical जिन्हें पास करके कैंडिडेट Ti बन सकता है लिखित परीक्षा में उमीदवार को जनरल हिंदी, जनरल नॉलेज, नुमेरिकल एवं मेंटल एबिलिटी, IQ, reasoning, mental aptitude की तैयारी करनी होती है

Town Inspector ke liye physical requirement

Ti बनने के लिए कैंडिडेट का Physical Exam होता है जो सामान्य वर्ग और आरक्षित वर्ग के लिए अलग – अलग होता है और पुरुष और महिला दोनों के लिए भी अलग – अलग physical requirement होती है जो इस प्रकार है

सामान्य वर्ग

  • Ti बनने के लिए पुरुष की छाती बिना फुलाए कम से कम 83cm होना चाहिए एवं फूलने के बाद उसकी छाती कम से कम 87cm होना चाहिए
  • Ti बनने के लिए पुरुष की लम्बाई या कद 165cm होनी चाहिए
  • Ti बनने के लिए महिला (Female) की लम्बाई या कद 150cm होना चाहिए
  • Ti बनने के लिए पुरुष वर्ग को 5 km की दौड़ या रनिंग करना होता है जिसे उस कैंडिडेट को 25 मिनट में पूरा करना होता है
  • Ti बनने के लिए महिला को 15 मिनट के अन्दर २.5 की दोड़ पूरी करनी होती है

आरक्षित वर्ग

  • Ti बनने के लिए अरक्षित वर्ग के पुरुष की छाती (chest) बिना फुलाए 81 cm होनी चाहिए और फूलने के पश्चात 85 cm होनी चाहिए
  • Ti बनने के लिए पुरुष कैंडिडेट की लम्बाई या हाइट कम से कम 160cm होनी चाहिए
  • Ti बनने के लिए female कैंडिडेट की लम्बाई 145cm होनी चाहिए

Ti Ke Kya Karya Hai

Ti के निम्नलिखित कार्य होते है जो इस प्रकार है

  • टाउन इंस्पेक्टर का कार्य अपने नगर में कानून व्यवस्था बनाये रखना होता है
  • Ti को समय – समय पर क्षेत्र का दोरा करना होता है
  • थाने के सभी कागजी कार्यो को चेक करना कही कोई गलती हे या नहीं
  • Ti अपने पद के निचे काम करने वाले कांस्टेबल या सब इंस्पेक्टर के कार्यो की जाँच करता है
  • Ti अपने टाउन में हो रही सभी गतिविधियों का ध्यान रखता है जैसे कही कोई इल्लीगल काम ना हो रहा हो
Ti से सम्बंधित – FAQ

Town Inspector की Salary क्या होती है  

Town Inspector की सैलरी Rs.9300 से Rs.34000 तक होती है

Ti Kya Hota Hai

Ti एक तरह का पुलिस इंस्पेक्टर होता है

Ti Ki Spelling

Ti की Spelling T+i = Ti (Town Inspector)

अगर आपको हमारी यह Ti Kon Hota Hai एवं Ti Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *