आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की TGT Me Kya Hota Hai और TGT Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको TGT बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 TGT Me Kya Hota Hai
- 2 TGT Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 TGT Me Kya Qualification Chahiye
- 4 TGT Selection Process in Hindi
- 5 TGT Me Kitne Subject Hote Hai
- 6 TGT Ke Liye Qualification in Hindi
- 7 TGT Ki Salary
- 8 TGT Ke Baad Kya Kare
- 9 TGT Kya Hoti Hai
- 10 TGT Ke Liye Best Book
- 11 FAQS-TGT
- 12 TGT Kaise Hota Hai
- 13 TGT Me Passing Marks
- 14 TGT Course Fees
- 15 TGT Me Kitne Paper Hote Hai
- 16 TGT Kaise Kare
TGT Me Kya Hota Hai
टीजीटी में क्या होता है:TGT का Full Form Trained Graduate Teacher होता है,टीजीटी को हिंदी में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कहते हैं, टीजीटी कोई डिप्लोमा या कोई कोर्स नहीं है, जब आप ग्रेजुएशन पास कर लेते हैं उसके बाद आप को B.Ed करना होता है जब आप ग्रेजुएशन और B.Ed दोनों पास कर लेते है तब आप TGT कहलाते है.
TGT Ki Taiyari Kaise Karen
- टीजीटी की तैयारी कैसे करें: आपको सबसे पहले पढ़ाई का टाइम टेबल बनाना होगा.
- आपको किस विषय का टीचर बनना है इसका निश्चय करना होगा.
- आपको जिस विषय का टीचर बनना चाहते है उस विषय से ग्रेजुएशन पास करनी होगी.
- B.Ed पास करनी होगी.
- आप जिस विषय से ग्रेजुएशन पास करेंगे आपको वही विषय पढ़ाने के लिए दिया जाएगा.
- इसलिए आप उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देकर पढ़ाई करें.
- किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़े.
- पुराने पेपर को सॉल्व करें,टेस्ट लगाएं.
- हर रोज कम से कम 5 से 6 घंटे पढाई के लिए टाइम दे.
TGT Me Kya Qualification Chahiye
टीजीटी मे क्या योग्यता चाहिए: TGT की परीक्षा देने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करनी होगी, ग्रेजुएशन में आपका वह सब्जेक्ट होना चाहिए जिस सब्जेक्ट के आप टीचर बनना चाहते हैं एजुकेशन पास होने के बाद आपको B.Ed करनी होती है.
जब आपके पास ग्रेजुएशन और B.Ed दोनों की डिग्री होगी उसके बाद आपकी TGT कहलाते हैं, TGT में अप्लाई करने के लिए आपकी एज लिमिट कम से कम 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इसका मतलब आप जब तक 60 साल के नहीं होते हैं तब तक आप TGT के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
TGT Selection Process in Hindi
हिंदी में टीजीटी चयन प्रक्रिया: टीजीटी में सिलेक्शन के लिए आपको 2 स्टेज को पार करना होता है-
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
लिखित परीक्षा– इस पेपर मे टोटल 125 क्वेशन आते है जो 500 मार्क्स के होते है, इस पेपर में बहुविकल्पीय (MCQ- Multiple choice question प्रकार के प्रश्न आते हैं, जिसमें क्वेश्चन के चार विकल्प दिए जाते हैं उन चार विकल्पों में से आपको सही उत्तर चुनना होता है,इसमे एक क्वेशन 4 नंबर का होता है,इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपके पास 2 घंटे होते है.
Note :- बहुत सारे पेपरों में बहुविकल्पीय(MCQ) टाइप के प्रश्न आते हैं,उन सभी पेपर में नेगेटिव मार्किंग होती है,टीजीटी में बहुविकल्पीय(MCQ) प्रश्न आते हैं पर इस पेपर में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
इंटरव्यू -जब आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उसके बाद आपको इंटरव्यू देना होता है इसमें लिखित परीक्षा में 85% का मतलब 425 नंबर का पेपर होता है,10% का मतलब 50 नंबर का इंटरव्यू होता है, और 5%का मतलब 25 नंबर विशेष योग्यता वाले विद्यार्थियों के लिए होती है जैसे- PHD/M. Phil- 2%,M.ed- 2%,B.ed- 2% दिए जाते हैं.
TGT Me Kitne Subject Hote Hai
टीजीटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं:
TGT Ke Liye Qualification in Hindi
- English(अंग्रेजी)
- Science(विज्ञानं)
- Mathematics(गणित)
- Geography(भूगोल)
- Economics(अर्थशास्त्र)
- History(इतिहास)
- Regional Language(क्षेत्रीय भाषा)
TGT Ki Salary
टीजीटी की सैलरी: जब आप TGT की सैलरी 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक हो सकती हैं
टीजीटी के लिए योग्यता हिंदी में: TGT जब आप ग्रेजुएशन पास कर लेते है,इसके साथ ही B.Ed भी पास कर लेते हैं जब आपके पास या दोनों डिग्री होती है तो आप TGT कहलाते हैं.
TGT Ke Baad Kya Kare
टीजीटी के बाद क्या करे: जब आप TGT पास कर लेते हैं तब आप 6th क्लास से 10th क्लास तक के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं| इसके बाद अगर आपको 11th ऑर 12th के स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं तो आप PGT कर सकते हैं, PGT पास करने के बाद आप 11th, 12th क्लास के बच्चों को पढ़ा सकते हैं.
- BSTC क्या होता है- BSTC की तैयारी कैसे करें,फीस,Qualification
- CRPF मे क्या होता है – CRPF की तैयारी कैसे करें,सैलरी,कार्य
TGT Kya Hoti Hai
टीजीटी क्या होती है: अगर आप एक टीचर बनना चाहते हैं और आप को बच्चों को पढ़ाना बहुत अच्छा लगता है तो इसके लिए आपको TGT को पास करना होगा TGT एक पेपर होता है जिसे पास करने के बाद आप 6th क्लास से 10th क्लास तक के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं.
TGT Ke Liye Best Book
टीजीटी के लिए बेस्ट बुक
- General Awareness and Current Affairs के लिए प्रतियोगिता दर्पण,ल्यूसेंट
- Reasoning Ability के लिए आरएस अग्रवाल
- Quantitative Aptitude के लिए आरएस अग्रवाल
- English के लिए एसपी बख्शी
- Computer Knowledge के लिए अरिहंत प्रकाशन
- Teaching Aptitude के लिए आर गुप्ता
FAQS-TGT
TGT Kaise Hota Hai
टीजीटी कैसे होता है: TGT एक परीक्षा होती है जिसके माध्यम से आप 6th से 10th क्लास तक के टीचर बनते है.
TGT Me Passing Marks
टीजीटी मे पासिंग मार्क्स: TGT में पासिंग मार्क्स मिनिमम 50% होते है पर पासिंग मार्क्स कटऑफ के आधार पर निश्चित किए जाते हैं.
TGT Course Fees
टीजीटी कोर्स फीस: TGT कोई कोर्स नहीं है.
TGT Me Kitne Paper Hote Hai
टीजीटी मे कितने पेपर होते हैं: TGT में एक ही पेपर होता है,इस पेपर को दो स्टेप में पूरा किया जाता है, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू.
TGT Kaise Kare
टीजीटी कैसे करे: TGT करने के लिए आप ग्रेजुएशन और B.Ed पास करनी होगी, इसके बाद ही आप PGT के एग्जाम को दे सकते हैं.
आशा करते हैं की आपको TGT Me Kya Hota Hai और TGT Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं
Leave a Reply