TGT क्या होता है, टीजीटी की तैयारी कैसे करें, Qualification,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी TGT से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा TGT Kya Hota Hai और TGT Ki Taiyari Kaise Karen.

इसके साथ ही मैं आपको TGT से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: TGT की योग्यता, TGT का Exam कैसे होता है, TGT में कितने Subjects हैं, TGT का Selection Process इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

TGT Kya Hota Hai

TGT को Trained Graduate Teacher कहते है. इसको हिंदी में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कहा जाता है. TGT का Exam CTET या STET द्वारा आयोजित किया जाता है. जिसमें D.Ed. और B.Ed. करने के लिए ग्रैजुएट Students भी आवेदन कर सकते है. इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवारों को Middle School और Hight School में Teacher के पद पर नियुक्ति मिलती है और इन्हें ही TGT कहा जाता है.

TGT Ki Taiyari Kaise Karen

टीजीटी की तैयारी के लिए आप CTET और STET Syllabus के अनुसार अपना Timetable बना सकते है. इसके साथ ही आप General Awareness, General English, Aptitude तथा जिस Subject के Teacher बनना चाहते हैं, आपको उस Subject का Deep Knowledge होना जरूरी है. आपको पेपर में पर्चे जाने वाले हर सवाल की समझ होनी चाहिए.

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपका Common Sense और इतने साल का Experience ज़्यादा काम आता है. TGT की अच्छी तैयारी के लिए पुराने पेपर को Solve करें और Mock Tests कि Practice करें. हर रोज कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करें. इस प्रकार तैयारी करके आप TGT का Exam आराम से पास कर लेंगे.

TGT Me Kya Qualification Chahiye

TGT की परीक्षा देने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास करना जरूरी है.

आप जिस Subject के Teacher बनना चाहते हैं, आपके पास उसी Stream की Graduation Degree होनी चाहिए.

आपकी Age 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

TGT Me Kitne Subject Hote Hai

  • English (अंग्रेजी)
  • Science (विज्ञान)
  • Mathematics (गणित)
  • Geography (भूगोल)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • History (इतिहास)
  • Regional Language (क्षेत्रीय भाषा)
TGT Selection Process in Hindi

टीजीटी में Selection के लिए आपको 2 Stage पार करना होता है:

  • Written Exam
  • Interview

1. Written Exam: इस पेपर में टोटल 125 Question आते है जो 500 मार्क्स के होते है. इसमें एक Question 4 नंबर का होता है, इस पेपर को Solve करने के लिए आपके पास 2 घंटे होते है.

Note: बहुत सारे पेपरों में MCQ Type प्रश्न आते हैं. उन सभी पेपर में Negative Marking होती है. टीजीटी में कोई भी Negative Marking नहीं होती है.

2. Interview जब आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं, उसके बाद आपको इंटरव्यू देना होता है. इसमें लिखित परीक्षा में 85% 425 नंबर का पेपर होता है. 10% का मतलब 50 नंबर का इंटरव्यू और 5% का मतलब 25 नंबर विशेष योग्यता वाले विद्यार्थियों के लिए होती है. जैसे कि: PHD/ M. PHIL: 2%, M.ED: 2%, B.ED: 2% दिए जाते हैं.

TGT Me Kitne Subject Hote Hai

  • English
  • Science
  • Mathematics
  • Geography
  • Economics
  • History
  • Regional Language
TGT Ke Liye Best Book
  1. General Awareness and Current Affairs के लिए प्रतियोगिता दर्पण,ल्यूसेंट
  2. Reasoning Ability के लिए आरएस अग्रवाल
  3. Quantitative Aptitude के लिए आरएस अग्रवाल
  4. English के लिए एसपी बख्शी
  5. Computer Knowledge  के लिए अरिहंत प्रकाशन
  6. Teaching Aptitude के लिए आर गुप्ता
TGT Kya Hoti Hai

टीचर बनना चाहते हैं और आप को बच्चों को पढ़ाना बहुत अच्छा लगता है तो इसके लिए आपको TGT को पास करना होगा TGT एक पेपर होता है जिसे पास करने के बाद आप 6th क्लास से 10th क्लास तक के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं.

TGT Kaise Hota Hai

TGT एक परीक्षा होती है जिसके माध्यम से आप 6th से 10th क्लास तक के टीचर बनते है.

TGT Me Passing Marks

TGT में Passing Marks 50% होते है.

TGT Me Kitne Paper Hote Hai

TGT में एक ही पेपर होता है.

TGT Kaise Kare

TGT करने के लिए आप ग्रेजुएशन और B.Ed पास करनी होगी. इसके बाद ही आप PGT का Exam दे सकते हैं.

TGT Kitne Saal Ka Hota Hai

TGT 2 साल का होता है.

आशा करते हैं आपको TGT Kya Hota Hai और TGT Ki Taiyari Kaise Karen पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *