आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की TET Exam Kya Hota Hai और TET Exam Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको TET Exam की तैयारी करना चाहते है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 TET Exam Kya Hota Hai
- 2 TET Exam Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 TET Ke Liye Qualification in Hindi
- 4 TET Ka Paper Kaisa Hota Hai
- 5 TET Ke Liye Age Limit
- 6 TET Ki Salary Kitni Hai
- 7 FAQs-TET Exam
- 8 टी ई टी के लिए योग्यता
- 9 TET Ke Baad Kya Kare
- 10 TET Ke Liye Yogyata
- 11 TET Ka Hindi Meaning
- 12 TET Full Form in English
TET Exam Kya Hota Hai
टीईटी परीक्षा क्या होता है: TET का फुल फॉर्म Teacher Eligibility Test होता है,TET दो प्रकार के होते हैं CTETऔर TET होते हैं,CTET Exam सेंट्रल लेवल का एग्जाम होता है,जिसमे National Level पर निकलने वाले Government जॉब में आप Apply कर सकते हैं.
TET Exam State Level का एग्जाम होता है,यह Exam सभी State में होता है,अगर आप क्लास 1st से 8th क्लास तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं,तो इसके लिए आपको TET Exam देना होगा.
आप जिस भी State से इस Exam को देते हैं,उस State के गवर्नमेंट स्कूलों में निकलने वाली जॉब में अप्लाई करने के लिए आप एलिजिबल(Eligible) हो जाते हैं,जैसे- UPTET,CGTET,MPTET आदि एग्जाम होते हैं.
TET Exam मैं 2 पेपर होते हैं Paper-I और Paper-II जिसमें आप Paper-I क्वालीफाई करते हैं तो आपको 1st क्लास से 5th क्लास तक की टीचर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और आप Paper-II क्वालीफाई करते हैं तो आपको 6th क्लास से 8th क्लास तक की टीचर की पोस्ट के लिए apply कर सकते हैं.
TET Exam Ki Taiyari Kaise Karen
टीईटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें: अगर आप TET Exam की तैयारी करना चाहते हैं,तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर TET Exam की तैयारी कर सकते हैं-
- अगर आप Primary Teacher बनना चाहती हैं,तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th में 45% मार्क्स से पास होना चाहिए इसी के साथ B.Ed भी पास होना चाहिए.
- अगर आप Upper Primary Teacher बनना चाहती हैं,तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन मैं 50% मार्क्स से पास करनी होगी इसी के साथ आपको B.Ed भी पास करनी होगी.
- सबसे पहले आप यह निश्चित करें कि आप किस क्लास और किस subject के Teacher बनना चाहते हैं जिससे आप उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे,उस विषय से संबंधित सारी जानकारी आपको होनी चाहिए.
- TET Exam के सिलेबस को अच्छे से समझ ले और टाइम टेबल बना कर पढ़ाई शुरू कर दे.रोज ध्यान से मन लगाकर पढ़ाई करें एक भी दिन पढ़ाई का लॉस ना करें जिससे आप TET Exam को क्वालीफाई कर पाए.
- TET Exam के पुराने पेपर को सॉल्व करके देखें.
- TGT में क्या होता है- TGT की तैयारी कैसे करें,Salary,Qualification
- GATE Exam से क्या होता है, की तैयारी कैसे करें, Syllabus, योग्यता
TET Ke Liye Qualification in Hindi
टीईटी के लिए योग्यता हिंदी में: अगर आप 1st क्लास से 5th क्लास तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th में 45% मार्क्स से पास होना चाहिए इसी के साथ B.Ed भी पास होना चाहिए.
अगर आप 6th क्लास से 8th तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation,मैं 50% मार्क्स से पास करनी होगी,इसी के साथ आपको B.Ed भी पास करनी होगी.
अगर आपने Graduation के साथ B.Ed की जगह कोई और डिप्लोमा कोर्स किया है,जैसे DEd, BEd, DElEd उसके बाद भी आप इस Exam के लिए apply कर सकते हैं.
Note:-अगर आप BEd की Last Year में है,या आपकी Study Continue है,उसके बाद भी आप से एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
TET Ka Paper Kaisa Hota Hai
टीईटी का पेपर कैसा होता है: TET का एग्जाम 2 लेवल में होता है:-
Paper-1 मैं आपको 150 Question होते हैं जो 150 नंबर की होते हैं एक Question एक Number का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 150 मिनट दिए जाते हैं इस पेपर पर 5 सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से Question पूछे जाते हैं
- Child Development and Pedagogy इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Language-1 इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Language-2 इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Mathematics इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Environmental Studies इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
Paper-2 मैं आपको 150 question होते हैं जो 150 नंबर की होते हैं एक question एक number का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 150 मिनट दिए जाते हैं इस पेपर पर 4 सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से question पूछे जाते हैं
- Child Development and Pedagogy इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Language-1 इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Language-2 इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
- Science and Mathematical or Social Science आप जिस सब्जेक्ट से अप्लाई किया हैं,उस सब्जेक्ट में से पेपर में 60 प्रश्न पूछे जाते हैं.
- IELTS की तैयारी कैसे करें, Exam कैसे होता है, Course, Fee
- CSC की तैयारी कैसे करे, Qualification, Age Limit, Salary
- Competition Exam की तैयारी कैसे करें, Time Table, Course, Fee
TET Ke Liye Age Limit
टीईटी के लिए आयु सीमा: TET Exam देने के लिए आपकी एज लिमिट न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए इसके साथ ही रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को विशेष छूट दी जाती है
जैसे- OBC कैटेगरी के उम्मीदवार को 3 साल की छूट दी जाती है,SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी जाती है.
TET Ki Salary Kitni Hai
टीईटी की सैलरी कितनी है: प्राइमरी टीचर की सैलरी ₹44000 प्रति महीने होती है, TET एक एग्जाम होता है जिसे पास करने के बाद आप प्राइमरी क्लास की टीचर बनते हैं,
- RRB NTPC में क्या होता है – RRB NTPC की तैयारी कैसे करें,Salary
- CCC Exam की तैयारी कैसे करे, Syllabus, Exam, Fee, फायदे
- PGT क्या है- PGT की तैयारी कैसे करें,PGT Full Form,सैलरी,योग्यता
FAQs-TET Exam
टी ई टी के लिए योग्यता
अगर आप Primary Teacher बनना चाहती हैं,उसके लिए आपको 12th क्लास ऑर B.Ed पास करनी होगी. ऑर Upper Primary Teacher बनना चाहती हैं,तो उसके लिए आपको Graduation ऑर B.Ed पास करनी होगी.
TET Ke Baad Kya Kare
अगर आप TET Exam क्वालीफाई कर लेते हैं उसके बाद आप अपने स्टेट में गवर्नमेंट स्कूलों में निकलने वाली जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
TET Ke Liye Yogyata
TET मैं Paper-I के लिए (12th+B.Ed) पास करनी होगी.
Paper-II के लिए Graduation+B.Edपास करनी होगी.
TET Ka Hindi Meaning
TET का हिंदी Meaning शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है.
TET Full Form in English
TET का Full Form Teacher Eligibility Test होता है.
- SUPER TET की तैयारी कैसे करें, Eligibility, Passing Marks
- CLAT की तैयारी कैसे करे, क्या होता है, Eligibility, Books
आशा करते हैं की आपको TET Exam Kya Hota Hai और TET Exam Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply