TET Exam की तैयारी कैसे करें, टीईटी के लिए योग्यता, Age, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी TET से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा TET Ki Taiyari Kaise Kare और TET Exam Dene Ke Liye Qualification.

इसके साथ ही मैं आपको TET से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: TET पास करने के बाद क्या करें, TET का Paper कैसे होता है, TET का Full Form इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

TET Ki Taiyari Kaise Kare

सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आप किस क्लास और किस Subject के Teacher बनना चाहते हैं जिससे आप इस विषय पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें, इस विषय से संबंधित सारी जानकारी आपको होनी चाहिए. TET Exam के सिलेबस को अच्छे से समझ ले और Timetable बना कर पढ़ाई शुरू करें.

रोज ध्यान से मन लगाकर पढ़ाई करें. आपको पाठ्यक्रम को ध्यानपूर्वक समझना होगा और प्रमुख विषयों को पहचानना होगा. नियमित रूप से, Practice Sets और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का हल करना होगा.

महत्वपूर्ण Topics को ध्यान में, रखना होगा जो परीक्षा में अधिक महत्वपूर्ण हो सकते हैं. समय प्रबंधन में, सावधानी बरतना होगा ताकि आप सभी विषयों पर ध्यान केंद्रित करें. संबंधित Study Materials का, उपयोग करना होगा जिससे आप अधिक सूचना प्राप्त कर सकें.

समय सारांश बनाने में, मदद करने वाले छात्रों से सहायता लेना चाहिए. नियमित रूप से, Self-Evaluation करना होगा ताकि आप अपनी तैयारी को मूल्यांकन कर सकें. अधिक से अधिक अभ्यास, करना होगा ताकि आप परीक्षा के दिन आत्म-विश्वासी रहें.

TET Exam Dene Ke Liye Qualification

1st क्लास से 5th क्लास तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th में 45% मार्क्स से पास होना चाहिए इसी के साथ B.Ed भी पास होना चाहिए.

अगर आप 6th क्लास से 8th तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation,में 50% मार्क्स से पास करनी होगी,इसी के साथ आपको B.Ed भी पास करनी होगी.

अगर आपने Graduation के साथ B.Ed की जगह कोई और डिप्लोमा कोर्स किया है,जैसे DEd, BEd, DElEd उसके बाद भी आप इस Exam के लिए apply कर सकते हैं.

Note: अगर आप B Ed की Last Year में है या आपकी Study Continue है, उसके बाद भी आप से एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

TET Exam Pass Karne Ke Baad Kya Kare

1. TET पास करने के बाद, आप शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और Students को पढ़ा सकते हैं.

2. TET पास करने से आपके पास सरकारी स्कूलों और संगठनों में शिक्षक की नौकरियों का अवसर हो सकता है.

3. आप शिक्षक बनने के बाद उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययन जारी रख सकते हैं और अपनी क्षमताओं को और बढ़ा सकते हैं.

4. शिक्षक बनने के बाद आप अपने शिक्षण कौशल को सुधार सकते हैं और अधिक अच्छे शिक्षक बन सकते हैं.

5. शिक्षक बनने के बाद आप Students की पढ़ाई में मदद करके समाज के उत्थान में योगदान कर सकते हैं.

6. TET परीक्षा के बाद, आप शिक्षा क्षेत्र में अग्रसर हो सकते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अधिक सहयोग प्रदान कर सकते हैं.

TET Ka Paper Kaisa Hota Hai

Paper-1 में आपको 150 Question होते हैं जो 150 नंबर की होते हैं एक Question एक Number का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 150 मिनट दिए जाते हैं इस पेपर पर 5 सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से Question पूछे जाते हैं

  1. Child Development and Pedagogy इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
  2. Language-1 इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
  3. Language-2 इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
  4. Mathematics इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
  5. Environmental Studies इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं

Paper-2 में आपको 150 Question होते हैं जो 150 नंबर की होते हैं एक Question एक Number का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 150 मिनट दिए जाते हैं इस पेपर पर 4 सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से Question पूछे जाते हैं

  1. Child Development and Pedagogy इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
  2. Language-1 इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
  3. Language-2 इस सब्जेक्ट में से पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
  4. Science and Mathematical or Social Science आप जिस सब्जेक्ट से अप्लाई किया हैं ,उस सब्जेक्ट में से पेपर में 60 प्रश्न पूछे जाते हैं.

TET Kya Hai

TET Exam State Level का Exam है, जो Class 1st से 8th तक के बच्चों को पढ़ाने लिए Qualify करना होता है. इसे Qualify करने के बाद आप जिस भी State Exam देते हैं, उस State के Government Schools की Job Vacancy में Apply कर सकते हैं. जैसे कि UPTET, CGTET, MPTET आदि.

TET Exam में 2 पेपर होते हैं. Paper-I Qualify करने के बाद आपको 1st से 5th तक पढ़ाने की योग्यता दी जाती है. और Paper-II Qualify करने के बाद आपको 6th से 8th तक Teaching की योग्यता दी जाती है.

TET Ke Baad Kya Kare

अगर आप TET Exam क्वालीफाई कर लेते हैं उसके बाद आप अपने स्टेट में गवर्नमेंट स्कूलों में निकलने वाली जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

TET Ke Liye Yogyata

TET में Paper-I के लिए (12th+B.Ed) पास करनी होगी.
Paper-II के लिए Graduation+B.Edपास करनी होगी.

TET Ka Hindi Meaning

TET का हिंदी Meaning शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है.

TET Ka Full Form

TET का Full Form Teacher Eligibility Test होता है.

TET Kitne Saal Ka Hota Hai

National Council for Teacher Education (NCTE) ने इसे बढ़ाकर जीवन भर के लिए कर दिया था.

TET Exam Age Limit

TET Exam का Age Limit 18 से 35 years है.

आशा करते हैं आपको TET Ki Taiyari Kaise Kare और TET Exam Dene Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *