Tahsildar कौन होता है, तहसीलदार के कार्य, Exam, Age Limit,2024

| | 3 Minutes Read

क्या आप भी Tahsildar से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Tahsildar Kon Hota Hai और Tahsildar Ka Kya Kaam Hota Hai.

इसके साथ ही में आपको Tahsildar से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Tahsildar की योग्यता, Tahsildar का कार्यकाल, Tahsildar की Age इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Tahsildar Kon Hota Hai

तहिलदार एक सरकारी अधिकारी है. ये तहसील के राजस्व प्रभारी होते है. इन्हें तालुकदार भी कहा जाता है. तहसीलदार राजस्व निरीक्षक होते हैं. भारत सरकार इन्हें तहसील प्रदान करती है, जहाँ तहसीलदार को सभी तरह के सरकारी काम – काज करने होते हैं.

Tahsildar Ka Kya Kaam Hota Hai

1. तहसीलदार को राजस्व से सबंधित सभी रिकॉर्ड और खातों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है.

2. तहसीलदार को अपने क्षेत्र में समय – समय पर दौरा करना होता है.

3. तहसीलदार के अंतर्गत जो धन इकट्ठा होता है उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी तहसीलदार की होती है.

4. तहसीलदार के अंतर्गत कुछ कानूनी भूमि का काम भी आता है जैसे प्रॉपर्टी को खाली कराना एवं उसका बंटवारा करना आदि.

5. तहसीलदार के अंतर्गत जो भी सरकार से संबंधित मुकदमा होते है उनकी देख – रेख का काम भी तहसीलदार का ही होता है.

6. तहसीलदार की निगरानी में काम करने वाले पटवारी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों का निरीक्षण करना तहसीलदार का काम होता है.

7. तहसीलदार भूमि से सम्बंधित विवाद सुनता है एवं उस समस्या का समाधान करने का प्रयास करता है.

8. तहसीलदार यह सुनिश्चित करता है की किसान अपनी भूमि का रिकॉर्ड आसानी से रख सकता है या नहीं.

9. तहसीलदार का काम कुदरती आपदा या बाधाओं से जो नुकसान होता है उसमें राहत प्रारम्भ करवाने का होता है.

Tahsildar Ke Liye Exam

तहसीलदार की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है जिसके लिए उम्मीदवार को सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Examination) पास करनी होती है. यदि आप इस परीक्षा में अप्लाई करना चाहते हे तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है

Tahsildar Ki Salary

तहसीलदार की सैलरी 34,500 से लेकर 1,20,000 तक होती है.

Tahsildar Ki Age Limit

तहसीलदार की आयु 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए.

Tahsildar Ko Kya Bolte Hai

तहसीलदार को तालुकदार बोला जाता है.

Tahsildar Salary per Month

नायब तहसीलदार की Salary प्रतिमाह 9300/- रुपये से लेकर अधिकतम रु. 34, 800/- तक होती हैं भत्तों और Grade Pay को छोड़कर.

Tahsildar Mobile Number

Tahsildar Mobile No 9425809535

Tahsildar Kise Kahate Hain

भारत में कुल 28 राज्य हैं. हर राज्य में कई जिले हैं एवं इन जिलों को कई तहसीलों में विभाजित किया गया है. इन तहसीलों का एक राजस्व प्रभारी होता है जिसे तहसीलदार कहा जाता है.

Tahsildar Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

तहसीलदार को तालुकदार बोला जाता है

आशा करते हैं आपको Tahsildar Kon Hota Hai और Tahsildar Ka Kya Kaam Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *