SUPER TET की तैयारी कैसे करें, Eligibility, Passing Marks

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे SUPER TET क्या है और SUPER TET की तैयारी कैसे करें की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको इस Article में Super TET से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे कि: UP SUPER TET Elegibility क्या है, Syllabus की जानकारी, Paper Pattern, Book, Passing Marks, कौन दे सकता है, कब होगा इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Super TET क्या है पढ़ने से…

Super Tet Kya H - Super Tet Ki Taiyari Kaise Karen
Super Tet Kya H – Super Tet Ki Taiyari Kaise Karen
SUPER TET Kya H

SUPER TET एक तरह का ऐसा सरकारी Exam है, जोकि UP सरकार द्वारा लागू किया गया है. इस परीक्षा को Qualify करके कोई भी टीचर, Primary Class तक के सरकारी स्कूल में पढ़ाने के योग्य हो जाता है.

इस परीक्षा का मकसद Primary स्कूल के बच्चों के लिए, उच्च प्राथमिक अध्यापकों की भर्ती कराने का है. इस परीक्षा को Qualify करके आप किसी भी सरकारी Primary School में Assistant अध्यापक भी बन सकते हैं.

अगर आप उत्तर प्रदेश में किसी भी राज्य के निवासी हैं और आप सरकारी स्कूल में अध्यापक की नौकरी करना चाहते हैं, तो यह परीक्षा आपके लिए बेहद अच्छी Opportunity है.

SUPER TET Ki Taiyari Kaise Karen

जैसा कि हमने आपको बताया कि आपको Super TET की परीक्षा से पहले UPTET की परीक्षा तो Qualify करना होता है उसके बाद ही आप इस परीक्षा को दे सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपने UPTET Qualify कर लिया है तो आपके लिए यह परीक्षा इतनी ज्यादा कठिन नहीं होने वाली.

Supper TET की तैयारी आप नीचे दिए गए निम्नलिखित Points को पढ़कर आसानी से इस परीक्षा को Crack कर सकते हैं:

  • Super TET की परीक्षा देने से पहले आपको सबसे पहले इसमें आने वाले Syllabus से जुड़े सभी जरूरी Documents को एक जगह इकट्ठा करना होगा.
  • इसके बाद इसमें आने वाले Important Questions एवं Syllabus को ध्यान से पढ़ना होगा.
  • आपको आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ दृढ़ निश्चित Time Routine बनाना होगा जिससे आप आपके पढ़ाई के साथ साथ आपकी सेहत का भी ख़याल रख सके.
  • आप Super TET की तैयारी के लिए पुराने 4 से 5 सालों में पूछे गए सवालों के पेपर्स को सॉल्व करके इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आपको ज्यादा से ज्यादा Mock Test एवं Weekly Test देते रहना होगा जिससे आपको पता चले कि, आपने अब तक कितना Syllabus पूरा कर लिया है, साथ ही कितना करना भी बाकी है.
  • इस परीक्षा को Qualify करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा NCERT किताबों के सवालों को Solve करना होगा. कोशिश करें आप यहां पर दिए हुए Examples के सवालों के भी प्रैक्टिस करते हैं

UP SUPER TET Ka Syllabus

Super TET की परीक्षा में सफल होने के लिए आपको प्रतिदिन इस में आने वाले सिलेबस पेटर्न के Topics को पढ़ना होगा. साथ ही ध्यान रखें आप पुराने टॉपिक्स को भी एक बार रिवाइज करते चले आ रहे हैं.

इस परीक्षा में आपको 10 विषयों से पूरे 10 से 20 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं. यंग कुल मिलाकर 150 अंक का होता है. इस परीक्षा में पूछे जाए सवालों नीचे दिए गए विषयों में से आते हैं:

  • Language: इस सब्जेक्ट में तीन अलग-अलग विषयों से सवाल पूछे जाते हैं [हिंदी, English, Sanskrit]
  • Mathematics
  • Science
  • Geography एवं Civics
  • Children Psycology
  • Teaching Methods
  • Logical Knowledge
  • Common Sense Knowledge
  • Information of Technology
  • Management and Qualification

UP SUPER TET Paper Pattern

इस परीक्षा में आने वाले सिलेबस के Pattern की जानकारी नीचे विस्तार में दी गई है:

SubjectMarks
Language (हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत)40
Science10
Mathematics20
Environmental and Social Sciences10
Teaching Method10
Children Psychology10
General Science & Current Affairs30
Logical knowledge05
Information Technology05
Reasoning10
Total Marks150
Super TET Paper Pattern

यह परीक्षा पूरे 2:30 घंटे की होती है. आपको 2:30 घंटों में इन सभी अलग-अलग विषयों के सवालों के जवाब सही सही लिखने होते हैं. इस परीक्षा के बाद अगर आप Qualify कर लेते हैं, तो आपको Super TET का एक Certificate भी दिया जाता है.

UP SUPER TET Passing Marks

UP Super TET की Passing Marks हर साल पाए जाने वाले सबसे ज्यादा अंक के हिसाब से तय किया जाता है. यह अंक अलग-अलग Cast के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग होता है.

अगर आप General Category में आते हैं तो आपको कम से कम 45% अंक लाने होते हैं, वहीं अगर आप OBC/SC/ST श्रेणी में आते हैं तो आपको कम से कम 40% अंक लाना होता है.

SUPER TET Kon De Sakta Hai

कोई भी भारत में रहने वाले निवासी जिसकी नागरिकता का प्रमाण उपलब्ध हो, साथ ही उसने High School, Intermediate, Graduation, Teaching Training, एवं UPTET की परीक्षा Qualify कर लिया है, तो वह व्यक्ति Super TET की परीक्षा देने के लिए सक्षम है.

UP SUPER TET Selection Process

UP Super TET की परीक्षा में कई सारे विभिन्न Parameters पर होते हैं. यह परीक्षा अलग-अलग स्तरों के शिक्षकों को नियुक्त करने के लिए कराई जाती है.

इस परीक्षा को पास करके आप हाई स्कूल से लेकर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल तक बन सकते हैं. यह परीक्षा दो भागों में होती है:

  • Written Test Exam
  • Teaching Test (Academic Merits)

Written Test Exam: यह परीक्षा लिखित तौर पर होती है, जिसका Weightage 60% का होता है. अगर आपने सुपर TET की Written प्ररीक्षा देदी है और आपके उसमें 150 में से 70 अंक आए हैं. तो इस 70 अंक में से 60% की मान्यता यहां पर मानी जाती है.

इसके बाद आपने आपकी पढ़ाई में High School से लेकर Teaching Training तक कितने ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उन सभी का Weightage मापा जाता है.

ExamsWeightage
Written ExamSUPER TET Exam60%
High School10%
Academic MeritIntermediate (Sr. Sec School)10%
Graduation10%
Teacher Training10%
Final Merit/Cut OffWritten + Academics100%
Marking Scheme Table
UP SUPER TET

UP Super TET की परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य में कराई जाती है. इस परीक्षा को Qualify करके आप बड़ी आसानी से किसी भी उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक की नौकरी पा सकते हैं.

UP SUPER TET Eligibility

यूपी सुपर टेट की परीक्षा देने देने के लिए नीचे कुछ खास Eligibility दी गई है उसे ध्यान से पढ़ें, उसके बाद ही आप इसकी परीक्षा देने में सक्षम हैं:

  • सबसे पहले आपके पास भारत के निवासी होने की नागरिकता होना जरूरी है.
  • उसके बाद आपके द्वारा UPTET एवं CTET की परीक्षा को क्वालीफाई करना अनिवार्य है.
  • इसके बाद अगर आप BSTC/ D.EL.ED या फिर B.Ed. कर रहे हैं, तो आप इस परीक्षा को देने के काबिल है.
SUPER TET Ki Taiyaari Kaise Kare – FAQs
  • Super TET Mein Negative Marking Hoti Hai

    नहीं, Super TET की परीक्षा में किसी तरह से Marks नहीं काटे जाते हैं, ना ही कोई Negative Marking होती है.

  • UP SUPER TET Eligibility

    UP SUPER TET की परीक्षा देने की लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 40 साल होनी चाहिए.

  • Super Tet Kab Tak Hoga

    Super TET की परीक्षा कब तक होगी इसके बारे में अभी कोई खबर नहीं आई है.

  • Super Tet Kya Hai

    Super TET उत्तर प्रदेश राज्य में होने वाली एक ऐसे परीक्षा है, जिसे Qualify कर आप आसानी से किसी भी सरकारी Primary School के अध्यपाद बन सकते हैं. यह परीक्षा बस उत्तर प्रदेश राज्य के लिए मान्यता रखती है.

आशा करते हैं की आपको Super TET क्या है और Super TET की तैयारी कैसे करें हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.