Sukanya Yojna Kya Hai – Eligibility Criteria, Document Required

भारत में आज की तारीख में बेटियों को बहुत ज्यादा मान दिया जाता है, पर पहले के लोग इनको इतना मान नहीं देते थे. इन बेटियों को मान दिलाने के लिए सरकार ने भी बहुत सारी योजना को चलाया जिससे इनको इनका मान मिल सके. इसी कारन सरकार ने इनके लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ की योजना चलायी.

इस योजना से इनको इनका मान मिलना लगा. अब सरकार ने इस योजना के अंतर्गत एक और योजना चलाई, इस योजना का नाम सुकन्या योजना है.

तो चलिए आज हम जानते है की Suknya Yojna Kya Hai. आपकी बहन या बेटी को इसका लाभ कैसे मिल सकता है.  इसमें आप रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते है. इसमें आपको कितने रूपए तक की धनराशी प्राप्त हो सकती है.

अगर आपको सुकन्या योजना क्या है के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इसको पढने के बाद आपको समझ में आएगा की आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है.

Sukanya Yojna Kya Hai

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप अपनी बेटी का एक बैंक अकाउंट खोल सकते है. इस अकाउंट में आपकी बेटी के नाम से एक साल में 1 हजार से लेकर 1 लाख पचास हजार रुपए जमा कर सकते है.

इस रूपए को आप क़िस्त में डाल सकते है. इस रूपए को आपको अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना होगा और यह खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही मैच्योर होगा. जिसके बाद आपका खाता बंद कर दिया जाता है और आपको इसकी कुल कीमत दे दी जाती है.

इस योजना के अंतर्गत आप इस रूपए को कभी भी निकाल सकते है जब आप 21 साल के हो जाये तो. इस तरह आप इस योजना का लाभ ले सकते है. इस योजना का सबसे बड़ा लाभ आपको टेक्स की छुट में मिलता है, इसमें आपको बिलकुल भी टेक्स नहीं देना होता है.

योजना के अंतर्गत 2021 में कोई व्यक्ति 1,000 रुपए महीने से अकाउंट खोलता है तो उसे 14 साल तक यानी 2034 तक हर साल 12 हजार रुपए डालने होंगे। मौजूदा हिसाब से उसे हर साल 8.6 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा तो जब बच्ची 21 साल की होगी तो उसे 6,07,128 रुपए मिलेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि 14 सालों में पालक ने अकाउंट में कुल 1.68 लाख रुपए ही जमा करने पड़े। बाकी के 4,39,128 रुपए ब्याज के हैं।

Sukanya Yojna Kya Hai
Sukanya Yojna Kya Hai

Sukanya Yojna Account Kholne Ki Eligibility Kya Hai

  • इस योजना के अंतर्गत जब तक लड़की 10 साल की नहीं हो जाती तब तक उसके माता पिता उसका अकाउंट नहीं खुलवा सकते है.
  • जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जाता है, इस खाते की सारी धनराशी पालक को दे दी जाती है.
  • अगर बेटी की 18 से 21 साल के बीच शादी हो जाती है तो अकांउट उसी वक्त बंद हो जाएगा और आपको उसकी राशी दे दी जाएगी.
  • पालक अपनी दो बेटियों के लिए दो अकाउंट भी खोल सकते हैं. पर एक बेटी के 2 अकाउंट नहीं खोल सकते है.
  • अगर अकाउंट में रूपए डालने में आपने देरी की तो आपको उसकी पेनल्टी देनी होगी, इसके लिए आपको 50 रूपए देने होते है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खातों पर आयकर कानून की धारा 80-जी के तहत छूट दी जाएगी.
  • इस योजना के अंतर्गत अगर आप अपनी बेटी के लिए रूपए निकालना चाहते है तो आपकी बेटी की उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए, अगर वह इससे कम है तो आपको इसकी धन राशी नहीं दी जाएगी.
  • अगर बेटी की 18 साल से पहले ही किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो आपको इसके सारे रूपए दे दिए जाते है.

यह भी पढ़े: Sambhal Yojana Kya Hoti Hai – Document, Registration, How To Apply

Sukanya Yojna Me Document Kya Chahiye

  • आपकी बेटी का जन्म प्रमाणपत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • आईडी प्रुफ

आज आपने जाना की Sukanya Yojna Kya Hai. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है, अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, जिससे वो भी इस योजना का लाभ ले सके.

यह भी पढ़े:LIC Kanyadan Yojna Kya Hai – Eligibility, Profit, Document Required