आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Sub Inspector Kya Hai और Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको Sub Inspector बनाना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 Sub Inspector Kya Hai
- 2 सब इंस्पेक्टर का क्या काम होता है
- 3 Sub Inspector Ka Syllabus
- 4 Sub Inspector Ke Liye Qualification
- 5 SI Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
- 6 Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Karen
- 7 Sub Inspector Ke Liye Age Limit
- 8 Sub Inspector Ka Paper Kaisa Hota Hai
- 9 Sub Inspector – FAQs
- 10 Sub Inspector Ka Full Form
- 11 Sub Inspector Ke Liye Height Kitni Chahiye
- 12 Sub Inspector Ki Salary
- 13 SI Kise Kahate Hain
- 14 Si Ki Taiyari Ke Liye Book
- 15 Sub Inspector Ki Full Form
- 16 Sub Inspector Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
- 17 Sub Inspector Ki Salary Kitni Hai
- 18 Sub Inspector Ka Matlab
- 19 Sub Inspector Ka Promotion Kahan Tak Hota Hai
- 20 Sub Inspector Ke Liye Kya Karna Padta Hai
- 21 Sub Inspector Ka Salary Kitna Hota Hai
Sub Inspector Kya Hai
आज हम जनेगे की Sub Inspector Kya Hai होता है| Sub Inspector का हिन्दी मे मतलब उप निरीक्षक होता है
| Sub Inspector का काम एक क्लास टीचर की तरह होता है जैसे एक टीचर अपनी क्लास के बच्चों के भविष्य का ध्यान रखती है| बच्चों निरीक्षक करती रहती है
ठीक उसी प्रकार सब इन्स्पेक्टर का काम होता है |सब इन्स्पेक्टर भी पुलिस चौकियों मे तैनात हेड कांस्टेबल का कमांड देता है |ऑर जिस एरिया मे पुलिस चौकियों है उधर शांति का मोहोल बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है|
सब इंस्पेक्टर का क्या काम होता है
- अपने अधिकार मे आने वाले सभी क्षेत्र की व्यवस्था बनाए रखना ,ऑर अपराधियों के अपराध की जांच करना, लोगों और उनकी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों से उनकी सुरक्षा करना
- पुलिस स्टेसन मे काम करने वाले स्टाफ का निरीक्षण करना कि वह अपना काम अच्छे से कर रहे हैं कि नहीं|
- पुलिस कॉन्स्टेबल और उनके अंतर्गत काम करने वाले अन्य स्टाफ की ड्यूटी को लगाने का की आज कौन की ड्यूटी किधर होगी यह अधिकार सब इंस्पेक्टर को होता है |
- अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का पता लगाना और उनकी जानकारी रखना
- अपराधी चोर लुटेरे डाकू ऑर बदनाम लोगों के रिकॉर्ड को पढ़ना और उनकी जानकारी रखना और उनकी हर हरकत पर नजर रखना
- जानकारी प्राप्त करना और कदम उठाना या फिर उसकी जिम्मेदारी किसी उचित अधिकरियों को सोप देना.
- सब इंस्पेक्टर गश्त को सुपरवाईज बनाना ऑर संतरियो की ड्यूटी की जांच करना
- अपने क्षेत्र तथा अपने क्षेत्र से बहार हो रहे अपराधों को रोकने के लिए कदम उठाना
- पुलिस स्टेशन मे दर्ज की गए Fir तथा शि परिस्थिति की जांच करना एफ आई आर किस प्रकार जैसे कदम उठानाकी शिकायत से दर्ज है उसकी अकॉर्डिंग चेतावनी देना या गिरफ्तार करने
- अपराध करने वाले अपराधियों की जांच करना तथा रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों के पास पहुंचाना
- अपराधियों के मामले में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर को जानकारी सप्लाई करना
- सब इंस्पेक्टर पुलिस कांस्टेबलों की किट की जांच करता है
- सब इंस्पेक्टर अपने चार्ज के अंतर्गत आने वाले पुलिस आउट पोस्टस पर नियंत्रण रखता है और पब्लिक फंक्शन में शांति बनाए रखने की व्यवस्था बनाए रखना
- सब इंस्पेक्टर अपराधों के मामलों को कोर्ट में पेश करता है |
- PCS से क्या बनते है – PCS की तैयारी कैसे करे,Salary
- PSI क्या होता है – PSI की तैयारी कैसे करे,Salary
- Para Commando क्या है – Para Commando की तैयारी कैसे करे
Sub Inspector Ka Syllabus
Science (विज्ञान ) Chemistry(रसायन विज्ञान ), Mathematics (गणित ) तकनीकी पद के लिए समय 2 घंटा मार्क्स 100 होता है
Hindi (हिन्दी ) English (अग्रेजी) , GK ऑर गेर तकनीकी पदों के लिए समय 3 घंटा मैक्स 200 होता है.
Sub Inspector Ke Liye Qualification
सब इंस्पेक्टर के लिए क्वालिफिकेशन में आपको सबसे पहले किसी भी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री करना होता है इसके बाद सब इंस्पेक्टर का फॉर्म भरने के योग्य हो जाते हैं ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी सब्जेक्ट हो सकती है
SI Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कोए भी एक पर्टिकुलर शब्द नहीं होता है आप किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं वह स्नातक की डिग्री मान्यता प्राप्त होनी चाहिए, फिर Si का फॉर्म भरने के लिए योग के हो जाते हैं|
Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Karen
अगर आप सब स्पेक्टर की तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए सिलेबस के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए| यह किस तरह का एग्जाम है और कितने प्रकार से होता है यह सब जानकारी आपको होना चाहिए , सब इंस्पेक्टर से संबंधित सारी जानकारी हमने किस आर्टिकल में आपको दिए हैं|आप सब स्पेक्टर के इग्ज़ैम की तैयारी कर रहे है तो आप किताबों ऑर यूट्यूब की सहायता से अनलाइन स्टडी करके सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर सकते हैं
सब इंस्पेक्टर का एग्जाम दो प्रकार से होता है
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल परीक्षा
लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं तकनीकी और गैर तकनीकी, तकनीकी 100 मार्क्स का होता है गैर तकनीकी 200 मार्क्स का होता है अब आप लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे
फिर फिजिकल परीक्षा होती है जब आप लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे तो फिर आपको फिजिकल परीक्षा देना होता है अगर आप दोनों परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आप सब इंस्पेक्टर बन जाते हैं|
Sub Inspector Ka Kya Kaam Hota Hai
Sub Inspector की मुख्य भूमिका उस क्षेत्र में कानून और व्यवस्था को बनाए रखना है जो उनके निर्दिष्ट अधिकार क्षेत्र में आता है।
उन्हें नागरिकों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और आमतौर पर किसी भी घटना / संकट / स्थिति के लिए प्राथमिकी दर्ज करने वाले पहले रिपोर्टिंग अधिकारी होते हैं।
Sub Inspector अपने अधिकार क्षेत्र में होने वाले किसी भी अपराध में पहले जांच अधिकारी होते हैं और Sub Inspector को अपने मामलों के संबंध में अक्सर अदालतों में उपस्थित रहना पड़ता है।
- Advocate क्या है – Advocate की तैयारी कैसे करें ,फीस,Salary
- Army Gd में क्या होता है – Army Gd की तैयारी कैसे करे
Sub Inspector Ke Liye Age Limit
सब इंस्पेक्टर की के लिए फॉर्म भरने चाहते हैं तो आपको उसकी एक के बारे में जानकारी होना जरूरी है सब इंस्पेक्टर की एच 21 साल से 28 साल तक होती है| यह एज लिमिट हर राज्य में अलग-अलग होती है,
SC/ST Age -अगर आप SC/ST जाति से है तो आप को आरक्षण का लाभ मिलेगा जिससे आपको सब इंस्पेक्टर की परीक्षा मेंआवेदन के लिए 5 साल की छूट मिलती है|
OBC Age-अगर आप OBC जाति से है तो आप को आरक्षण का लाभ मिलेगा जिससे आपको सब इंस्पेक्टर की परीक्षा मेंआवेदन के लिए 3 साल की छूट मिलती है|
Sub Inspector Salary in Mp
Mp पुलिस Sub Inspector वेतन संरचना
- Basic Pay – ₹34,800
- Grade Pay -₹ 3,600
- Dearness Allowance – ₹4,344
- HRA and other allowances – ₹5,430 से ₹11,000
- Total MP Police SI salary – ₹45,974 से ₹51,544
Sub Inspector Ka Paper Kaisa Hota Hai
Sub Inspector का paper सबसे कठिन paper मैं से एक होता हैं इसमें आपकी लिखित परीक्षा के साथ-साथ physical test भी होता हैं जिसमें आपको पास होना होता हैं लिखित और physical टेस्ट मैं पास होनें के बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
Sub Inspector Kise Kahate Hain
एक (SI) Sub Inspector आम तौर पर कुछ पुलिस कर्मियों ( head constables के साथ, Corporal के समकक्ष, पुलिस चौकियों को कमांडिंग) की कमान में होता है।
यह अधिकारी का सबसे निचला Rank है, जो भारतीय पुलिस के नियमों और विनियमों के तहत, अदालत में आरोप पत्र दायर कर सकता है, और आमतौर पर पहला जांच अधिकारी भी] होता है।
Sub Inspector – FAQs
Sub Inspector Ka Full Form
Sub Inspector Ka Full Form Sub Inspector होता है
Sub Inspector Ke Liye Height Kitni Chahiye
जब आप लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं तो फिर आपको Efficiency Test देना होता है यह टेस्ट अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है| पुरुषों की लंबाई-167.5 सेमी, सीना-81-86 सेमी, महिलाओ की लंबाई-152.4, सीन – N\A
Sub Inspector Ki Salary
(सब इंस्पेक्टर सैलरी) सब इन्स्पेक्टर की सैलरी लगभग 3900 से लेकर 34,800 तक हो सकती है
SI Kise Kahate Hain
सब इन्स्पेक्टर उप निरीक्षक को कहते है|
Si Ki Taiyari Ke Liye Book
विज्ञान ,रसायन विज्ञान ,गणित,हिन्दी अग्रेजी ये सभी कितबे होती है |
Sub Inspector Ki Full Form
( SI ) सब इंस्पेक्टर का संक्षिप्त नाम है। यह भारतीय पुलिस सेवा में एक रैंक है। ( SI ) Sub Inspector एक पुलिस अधिकारी होता है जो एक Police Station का प्रभारी होता है और एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) ) Assistant Superintendent of Police से ऊपर होता है।
Sub Inspector Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
एक ( SI ) Sub Inspector को हिंदी मैं दरोगा अथवा उपनिरीक्षक भी कहा जाता है,यह एक पुलिस अधिकारी होता है जोकि एक पुलिस स्टेशन का प्रभारी होता है तथा एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) से ऊपर होता है।
Sub Inspector Ki Salary Kitni Hai
एक Sub Inspector की Salary भारत में कम से कम ₹ 0.2 लाख से ₹ 11.0 लाख के बीच है और औसत वार्षिक Salary ₹ 6.1 लाख है। Salary का अनुमान पुलिस उप निरीक्षकों से प्राप्त 110 वेतन पर आधारित है।
Sub Inspector Ka Matlab
एक (SI) Sub Inspector आम तौर पर कुछ पुलिस कर्मियों (हेड कांस्टेबलों के साथ, कॉर्पोरल के समकक्ष, पुलिस चौकियों को कमांडिंग) की कमान में होता है। यह अधिकारी का सबसे निचला Rank है, जो भारतीय पुलिस के नियमों और विनियमों के तहत, अदालत में आरोप पत्र दायर कर सकता है, और आमतौर पर पहला जांच अधिकारी भी होता है।
Sub Inspector Ka Promotion Kahan Tak Hota Hai
Sub Inspector का promotion Inspector/CO/DSP से लेकर (ASP) Assistant Superintendent of Police तक होता हैं
Sub Inspector Ke Liye Kya Karna Padta Hai
Sub Inspector बनने के लिए आपको भर्ती परीक्षाओं देनी होती हैं यह exam मैं फिजीकल तथा लिखित दोनों exam होते हैं अगर आप इन दोनों exam को पास कर लेते हैं तो आप Sub Inspector बनने में सफल हो सकते हैं।
Sub Inspector Ka Salary Kitna Hota Hai
Sub Inspector की सैलरी करिव ₹ 9400/- से लेकर ₹ 34800/- रुपये तक होती हैं साथ ही आपको कई अन्ये सुभिधाए ₹ 13,500 का महंगाई भत्ता भी दिया जाता है
आशा करते हैं की आपको Sub Inspector Kya Hai और Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply