Stenography क्या होता है, कैसे सीखे, की तैयारी कैसे करे,Salary

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Stenography Kya Hota Hai और Stenographer Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Stenography की तैयारी करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Stenography Kya Hota Hai और Stenographer Ki Taiyari Kaise Kare

Stenography Kya Hota Hai

स्टेनोग्राफर क्या होता है: जो व्यक्ति किसी भी बात को सुनकर उसे Laptop, Computer या टाइपिंग Machine से पेपर पर टाइप करने का काम करता है,उसे स्टेनोग्राफर कहते हैं,स्टेनोग्राफर की टाइपिंग स्पीड बहुत ज्यादा होती है.

इसलिए Stenographer को टाइपिंग मास्टर भी कहते है,इसे English में shorthand ऑर हिन्दी मे आशुलिपि कहते है,स्टेनोग्राफर की जॉब सरकारी और प्राइवेट दोनों विभागों में होती है.

Stenographer Ki Taiyari Kaise Kare

स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करे: अगर आप Stenographer की तैयारी करना चाहते हैं,तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Stenographer की तैयारी कर सकते हैं-

  • Stenographer को देने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से12th क्लास किसी भी स्ट्रीम से पास करनी होगी.
  • Stenographer बनना के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी stream से पास करनी होगी. इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी stream से पास करनी होगी.
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्टेनोग्राफी 1 साल का Diploma, Certificate आपके पास होना चाहिए,स्टेनोग्राफर दो Grade मे होती हैं,Grade C, Grade D.
  • Stenographer की तैयारी करना चाहते हैं,तो,सबसे पहले आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों में टाइपिंग करना सीखना होगा.
  • Stenographer के Exam को देने पैटर्न को अच्छी तरह से समझ ले जिससे एग्जाम देते समय आपकी कोई भी छोटी-छोटी गलतियां ना हो.
  • जब आप पढ़ाई करें तो कम से कम 7 से 8 घंटे अच्छे से पढ़ाई करें और इसके साथ हर रोज 2 घंटे टाइपिंग की भी प्रैक्टिस करें, जिससे आपके टाइपिंग करने की स्पीड बढ़ जाएगी.

Stenographer Ke Liye Qualification in Hindi

स्टेनोग्राफर के लिए योग्यता: अगर आप स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी स्ट्रीम से पास करनी होगी. इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी स्ट्रीम से पास करनी होगी.

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्टेनोग्राफी के 1 साल का डिप्लोमा का सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए. सामान्य Stenographer दो Grade के होते हैं,Grade C, Grade D होते हैं.

इस जॉब में अप्लाई करने के लिए आपकी आयु Stenographer Grade C के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए, Stenographer Grade D के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.

कुछ कैंडिडेट को आरक्षण के तहत आयु में विशेष छूट दी जाती है,अगर आप OBC कैटेगरी के उम्मीदवार है तो आपके लिए 3 वर्ष और SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट दी जाती है.

Stenographer Ke Liye Kya Kare

स्टेनोग्राफर के लिए क्या करे: Stenographer करने के लिए आपको स्टेनोग्राफी का कोर्स करना होगा यह कोर्स 1 साल का होता है और अगर आप इसे नहीं करना चाहते तो आप किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट से Shorthand का कोर्स कर सकते हैं जिसमें आपको Typing करना सिखाया जाता है.

Stenographer Kaise Sikhe

स्टेनोग्राफर कैसे सीखे: Stenographer सिखने के लिए आपको सबसे ज़्यादा typing की प्रैक्टिस करनी होगी, इस जॉब में Typing का ही काम होता है, इसलिए आपको दोनों प्रकार की भाषा इंग्लिश और हिंदी में टाइपिंग आनी चाहिए,

Typing को सीखने के लिए आपको रोज 2 घंटे Typing की Practice करनी होगी जिससे आपकी Typing की स्पीड भी बढ़ेगी और आपको Typing पर अच्छे से लिखना भी आने लगेगा.

स्टेनोग्राफर जॉब क्या है

Stenographer का मुख्य काम टाइपिंग करना होता है,जो व्यक्ति किसी भी बात को सुनकर उसे Laptop, Computer या Typing मशीन से पेपर पर टाइप करने का काम करता है उसे Stenographer कहते हैं

इसका काम सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्र में होता है, जैसे तहसील मैं स्टेनोग्राफर होते हैं. स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपको स्टेनोग्राफर के एग्जाम को देना होगा. स्टेनोग्राफर का एग्जाम रिटन एग्जाम होता है.

जिसमें General Knowledge, Reasoning ,General Awareness, English मैं से प्रश्न पूछे जाते हैं.

लिखित एग्जाम (written exam)

  • General Knowledge मैं से 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं
  • Reasoning मैं से 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं.
  • General Awareness मैं से 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं
  • English मैं से 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं

इस पेपर में 200 क्वेश्चन 200 मार्क्स की होती है, और इस पेपर को सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.

Stenographer Ki Salary Kitni Hai 

स्टेनोग्राफर की सैलरी 5200 से 20200 तक होती है,ग्रेड पे 2600 होता है, टोटल सैलरी 36,000 रूपये प्रति महिने दी जाती है.

FAQs – Stenographer

Stenographer Hindi Typing Test

Stenographer मे हिंदी टाइपिंग 1 मिनट में 100 word लिखने होते हैं.

Stenographer Highest Salary

Stenographer की हाईएस्ट सैलरी 5.2 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है.

स्टेनोग्राफर जॉब Salary

Stenographer की सैलरी 36,000 रूपये प्रति महिने दी जाती है. 

Stenographer Me Kya Hota Hai

Stenographer मे सिर्फ टायपिंग का काम होता है.

Stenographer Ka Course

Stenographer करने के लिए कई सारे कोर्स होते है जिन्हें आप किसी भी पॉलिटेक्निक कॉलेज या आईटीआई कॉलेज व अन्य कॉलेज से स्टेनोग्राफी डिप्लोमा कर सकते हैंस्टेनोग्राफी डिप्लोमा 1 वर्ष का होता है.

Stenographer Ke Liye Qualification

Stenographer ग्रेट C में अप्लाई करने के लिए आप स्ट्रीम से 12th पास करनी होगी, और ग्रेट D में अप्लाई करने के लिए आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास करनी होगी.

Stenographer Kaise Bante Hain

Stenographer बनने के लिए आपको स्टेनोग्राफर के एग्जाम को पास करना होगा जब आप उसके एग्जाम को पास कर लेते हैं उसके बाद आप स्टेनोग्राफर बन जाते हैं.

Stenographer Kise Kahate Hain

जो व्यक्ति किसी भी चीज को सुनकर संक्षिप्त रूप में टाइप करके लिखते हैं,उसे Stenographer कहते हैं.

आशा करते हैं की आपको Stenography Kya Hota Hai और Stenographer Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं